CM Yogi पर बनी फिल्म ‘अजेय’ का ट्रेलर देख दर्शक रह गए दंग, बोले- इस मूवी के बाद योगी बाबा PM होंगे
सीएम योगी पर बनी फिल्म ‘अजेय’ का ट्रेलर फाइनली रिलीज़ हो गया है. फिल्म में एक्टर अनंत जोशी, योगी के किरदार में दिखाई देंगे.
Follow Us:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म ‘अजेय- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी’ का ट्रेलर गुरुवार को जारी कर दिया गया. जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
फिल्म ‘अजेय' का ट्रेलर रिलीज
ट्रेलर की शुरुआत में विजुअल के साथ वॉयस ओवर चलता है, जिसमें पूर्वांचल के कद्दावर नेता अवधेश राय की गोली मारकर हत्या से जुड़ी खबर दिखाई जाती है. इसमें बाद गोरखपुर में कर्फ्यू की घोषणा की जानकारी दी जाती है. इस सीन में एक जीप पर भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भी दिखाए जाते हैं, जो आगे की सीट पर बैठकर कैमरे से फोटो क्लिक करते हैं.
‘सब कुछ त्याग कर ही आया हूं’
इस सीन के अगले फ्रेम में फिल्म में योगी आदित्यनाथ का किरदार निभा रहे अनंत जोशी की एंट्री होती है, जो एक दमदार डायलॉग बोलते सुनाई देते हैं, ‘’हमेशा अक्ल का नहीं, कभी-कभी बल का प्रयोग भी करना पड़ता है.’’ इसके बाद अनंत जोशी का एक्शन अवतार भी दिखाई देता है, जिससे साफ है कि फिल्म में एक्शन और डायलॉग का डबल डोज दर्शकों को मिलने वाला है. एक सीन में अनंत जोशी को कॉलेज में भी दिखाया जाता है, जहां वे राजनीति को मानव सेवा बताते दिखते हैं.
एक और सीन में अपने उद्देश्य को खोजते हुए वह अपने गुरुदेव से मिलते हैं, जो कहते हैं ‘’उद्देश्य कठिन है, सब कुछ त्यागना होगा.’’ जवाब में अनंत जोशी कहते हैं, ‘’सब कुछ त्याग कर ही आया हूं.’’
ट्रेलर में दिखे दमदार डायलॉग
इसके बाद फिल्म के मार्मिक पहलू को दिखाया जाता है, जहां गुरु की भूमिका में परेश रावल उत्तराधिकारी के बारे में बात करते दिखते हैं. अनंत जोशी के ऑनस्क्रीन माता-पिता अखबार पढ़ते हुए कहते हैं, ‘दो साल बाद बेटा मिला है…’ फिल्म में मां, उसके पुत्र और गुरुदेव के बीच मार्मिक सीन भी दिखाए गए हैं. ‘गंगा तो अब बहेगी,’ ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे,’ और ‘मेरा बैठना आपको यहां ले आया, सोचिए जिस दिन खड़ा हो गया, उस दिन क्या होगा’ जैसे डायलॉग फिल्म के कंप्लीट पैकेज की ओर इशारा करते हैं.
फिल्म का ट्रेलर देख क्या बोले लोग
फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद लोग जमकर इसकी तारीफ़ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सुपरहिट”
वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, :ab aayegaa mja.. yogi ji”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा, “Full Support Ha Bhai Movie Ko”
वहीं एक और यूजर ने लिखा, “इस movie के बाद योगी बाबा PM होंगे.”
इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा, “Ham jayenge 1st day 1st show”
फिल्म की दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में अनंत जोशी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. उनके अलावा, भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', परेश रावल, पवन मल्होत्रा, राजेश खट्टर, गरिमा विक्रांत सिंह और सरवर आहूजा जैसे कलाकार भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन रविंद्र गौतम ने किया है, जबकि संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है, जिन्होंने पहले भी कई सफल फिल्मों में अपनी धुनों का जलवा दिखाया है.
योगी का किरदार निभाने के लिए लिया बड़ा फैसला
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर आधारित फिल्म के लिए एक्टर अनंत विजय जोशी ने अपने सिर के बाल मुंडवाए, ताकि वह योगी आदित्यनाथ की छवि के करीब दिख सकें. अनंत ने बताया कि यह फैसला उनके लिए आसान फैसला नहीं था. उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि इस किरदार के लिए उन्हें सिर्फ एक्टिंग नहीं, बल्कि उसे जीना भी था.
किस किताब पर बेस्ड है सीएम योगी पर बनी फिल्म?
रवींद्र गौतम के डायरेक्शन में तैयार 'निर्भीक योगी' की कहानी को दमदार अंदाज में पेश किया गया है. यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है, जो योगी आदित्यनाथ की असाधारण जीवन यात्रा को पर्दे पर पेश करने को तैयार है.
क्या है फिल्म की कहानी?
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ एक संत की कहानी है, जो भ्रष्टाचार और माफिया राज के खिलाफ लड़ता है. टीजर में योगी के ‘जनता दरबार’ को दिखाया गया था, जो सत्ता और जनता के बीच टूटे रिश्तों को जोड़ने का प्रतीक है. फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की अस्थिर राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है और यह दिखाती है कि कैसे एक संन्यासी व्यवस्था को बदलने के लिए सामने आता है.
जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म ‘अजेय’
'अजेय' 19 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी जानकारी खुद फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दी. उन्होंने कहा कि यह फिल्म केवल एक नेता की कहानी नहीं, बल्कि एक ऐसे संत की यात्रा है, जिसने राजनीति की राह चुनकर देश के सबसे बड़े राज्य में सरकार की कमान संभाली.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement