Advertisement

'Vicky Vidya Ka Woh Wala Video' X Review : कुछ दर्शक हुए हंसी से लोट-पोट, तो कुछ ने पकड़ा माथा !

इस फिल्म ने दर्शकों को दो हिस्सों में बांट दिया है। कुछ दर्शक हंसी से लोट-पोट हुए, जबकि अन्य ने इसकी डार्क कॉमेडी पर माथा पकड़ा। तृप्ति डिमरी की परफॉर्मेंस और फिल्म के अनोखे ट्विस्ट ने दर्शकों में मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ पैदा की हैं। क्या यह फिल्म आपके लिए एक मजेदार अनुभव बनेगी? जानें दर्शकों की राय

11 Oct, 2024
( Updated: 03 Dec, 2025
10:38 PM )
'Vicky Vidya Ka Woh Wala Video' X Review : कुछ दर्शक हुए हंसी से लोट-पोट, तो कुछ ने पकड़ा माथा !
11 अक्टूबर को आलिया भट्ट और वेदांग रैना की जिगरा के साथ-साथ राजकुमार राव की फिल्म "विक्की विद्या का वो वाला वीडियो" ( Vicky Vidya Ka Woh Wala Video) थिएटरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म का डायरेक्शन राज शांडिल्या ने किया है, जो पहले भी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं।फिल्म में राजकुमार राव के साथ तृप्ति डिमरी, विजय राज, अर्चना पूरन सिंह, टिकू तलसानिया, मल्लिका शेरावत और मुकेश तिवारी जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं।राज शांडिल्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राजकुमार राव और तृप्ति एक कपल का किरदार निभा रहे हैं, जिनका एमएमएस लीक हो जाता है।फिल्म की कहानी 1997 के आसपास की है, जो फैंस को उस समय की याद दिलाएगी।

फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर दर्शकों के रिएक्शन आने शुरू हो गई हैं। फिल्म को लेकर लोगों के Mixed रिएक्शन आ रहे है ।कई लोगों ने इसकी कहानी और एक्टिंग की तारीफ की है, जबकि कुछ ने इसे average बताया। लेकिन बहुतो को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई है ।

बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दर्शकों ने अपनी राय दी है। एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म का बेसिक फ्लो इसके स्क्रीनप्ले में है. 1997 में सेट है लेकिन ह्यूमर स्टोनऐज का है. यहां तक कि राजकुमार राव भी इस फिल्म को नहीं बचा पाए.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेहद ही डिसेंट और हार्मलेस एंटरटेनर फिल्म है.' 

अन्य यूजर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "कॉमेडी मूवी! बहुत मजेदार है। हंसते रहो, कमाल का!" और दूसरे यूजर ने लिखा - विक्की विद्या का वो वाला वीडियो बकवास नाम की फिल्म है. क्रिएटिविटी कहां गई. एक और फिल्म फ्लॉप होने वाली है. 

तीसरे यूजर ने लिखा-  विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर सुपर्ब था. लेकिन यह सिर्फ इतना है कि वे कुछ खराब या बिना मार्केटिंग के चर्चा को बनाए रखने में सक्षम नहीं थे... पता नहीं क्यों उन्होंने "नानारे" रिलीज़ नहीं किया. गाना चर्चा को बढ़ा सकता था.

वहीं एक और यूजर ने लिखा -  फिल्म के नाम से ही पता लग रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री अच्छे नाम को ढूंढने में स्ट्रगल कर रही है. rip क्रिएटिविटी. 

ऐसे कई कमेंट्स है जो लोग कर रहे है ।और अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी और ड्रामा के शौकीन हैं, तो "विक्की विद्या का वो वाला वीडियो" देखने का ये सही समय है। फिल्म की कहानी और किरदार आपको हंसाने के साथ-साथ कुछ सोचने पर भी मजबूर करेंगे। तो अगर आपने अभी तक नहीं देखी है, तो थिएटर जाकर इसका मजा जरूर लें।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें