विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल, दर्शकों का जीता दिल
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की है। संभाजी महाराज के किरदार में विक्की की एक्टिंग को दर्शकों ने बहुत सराहा है। फिल्म ने हर दिन शानदार कमाई की और सभी को चौंका दिया।
Follow Us:
बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की ‘छावा’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. कमाल की बात है कि हर दिन डबल डिजिट में फिल्म का ताबड़तोड़ कलेक्शन हो रहा है. 200-300 करोड़ भूल जाइए, वर्ल्डवाइड ‘छावा’ का कलेक्शन 450 करोड़ के पार हो चुका है. जानिए विक्की कौशल की फिल्म ने दुनियाभर में 10 दिनों में कितना बिजनेस कर लिया है.
‘छावा’ फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के शूरवीर बेटे संभाजी महाराज की कहानी है. इसमें विक्की कौशल ने मराठा योद्धा का किरदार निभाकर महफिल लूट ली है. एक्टर ने संभाजी महाराज के किरदार में जान फूंक दी है. उनकी दमदार परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है. यही वजह है लोग सिनेमाघरों में भारी संख्या में फिल्म देखने के लिए पहुंच रहे हैं.
दुनियाभर में फिल्म ने छाप डाले इतने करोड़
9वें दिन यानी शनिवार को ‘छावा’ फिल्म ने दुनियाभर में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, 10 दिनों में ‘छावा’ फिल्म ने वर्ल्डवाइड 465.83 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. बहुत जल्द ये फिल्म 500 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री मार देगी. ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बन गई है.
भारत में बजा ‘छावा’ का डंका
अब बात करते हैं भारत में ‘छावा’ के कलेक्शन की. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर 33.10 करोड़ रुपये से खाता खुला था. फर्स्ट वीकेंड ‘छावा’ ने 121.43 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. पहले हफ्ते फिल्म का कलेक्शन 225.28 करोड़ हुआ. इस तरह देशभर में फिल्म अब तक 334.51 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है.
भारत में ‘छावा’ फिल्म का कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
- पहला दिन- 33.10 करोड़
- दूसरा दिन- 39.30 करोड़
- तीसरा दिन- 49.03 करोड़
- चौथा दिन- 24.10 करोड़
- पांचवां दिन- 25.75 करोड़
- छठवां दिन 32.40 करोड़
- सातवां दिन- 21.60 करोड़
- आठवां दिन 24.03 करोड़
- नौवां दिन – 44.10 करोड़
- दसवां दिन- 41.10 करोड़
- टोटल- 334.51 करोड़
औरंगजेब के किरदार में लूटी महफिल बताते चलें कि विक्की कौशल की ‘छावा’ में अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना भी अहम किरदारों में हैं. इसमें अक्षय खन्ना ने विलेन का रोल निभाया है और ओरंगजेब के किरदार में जबरदस्त एक्टिंग के लिए उन्हें खूब सराहा जा रहा है. साथ ही बता दें ‘छावा’ का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और ये मूवी मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें