Advertisement

युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक पर उर्फी जावेद ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर दिया करारा जवाब

उर्फी जावेद ने युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहों पर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया। उर्फी ने कहा कि क्यों हमेशा महिलाओं को दोषी ठहराया जाता है जब भी कोई क्रिकेटर अपनी शादी या करियर में मुश्किलों का सामना करता है।

13 Jan, 2025
( Updated: 13 Jan, 2025
05:44 AM )
युजवेंद्र चहल और धनश्री के तलाक पर उर्फी जावेद ने जताई नाराजगी, सोशल मीडिया पर दिया करारा जवाब
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के बीच तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर लगातार फैल रही हैं। हालांकि, दोनों ने इस पर  ऑफिशयन कन्फर्मेशन नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा को ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच, एक्ट्रेस और मॉडल उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।

उर्फी जावेद का बयान

उर्फी जावेद, जो अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं, ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन लोगों को लताड़ा है जो महिलाओं को ही क्रिकेटरों के तलाक के लिए दोषी ठहराते हैं। उर्फी ने कहा कि जब भी किसी क्रिकेटर का तलाक होता है या उनका परफॉर्मेंस खराब होता है, तो हमेशा उनकी पत्नी या साथी को ही दोषी ठहराया जाता है, जबकि क्रिकेटरों को हीरो माना जाता है।
इतना ही नहीं उर्फी ने हार्दिक पांड्या और नताशा स्टानकोविक के मामले का जिक्र करते हुए कहा कि जब भी कोई क्रिकेटर और उसकी पत्नी के बीच विवाद होता है, तो मीडिया और लोग केवल महिला को ही दोषी ठहराते हैं। इसी तरह, उर्फी ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मामले का भी जिक्र किया, जब अनुष्का को विराट के खराब परफॉर्मेंस के लिए जिम्मेदार ठहराया गया था।

उर्फी का सोशल मीडिया पोस्ट

उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक यूजर ने दावा किया था कि धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल का जीवन बर्बाद कर दिया। इस पर उर्फी ने जवाब देते हुए लिखा, "हर बार जब कोई क्रिकेटर टूटता है या तलाक लेता है, तो महिला को ही दोषी ठहराया जाता है, क्योंकि क्रिकेटर को ही हीरो माना जाता है। हमें नहीं पता कि उनके बीच क्या हुआ, लेकिन हमेशा महिला को ही दोषी ठहराया जाता है।"

उन्होंने ये भी कहा कि महिलाओं को पुरुषों के फैसलों के लिए हमेशा दोषी ठहराना गलत है, और क्रिकेटरों के पास दिमाग होता है, वो जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं।

बता दें युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की अफवाहें तब उठीं जब फैन्स ने देखा कि दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा, युजवेंद्र ने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से धनश्री के साथ अपनी सारी तस्वीरें भी हटा दीं, जबकि धनश्री ने अपनी तस्वीरें अभी भी पोस्ट की हुई हैं। हालांकि, दोनों ने अभी भी इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की है।

वैसे ये तो अब तक साफ नहीं हो पाया है कि युजवेंद्र और धनश्री के बीच क्या हो रहा है, लेकिन उर्फी जावेद ने सही कहा कि हमें बिना किसी ठोस जानकारी के किसी भी महिला को दोषी ठहराना गलत है। 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें