Advertisement

टीवी की मशहूर जोड़ी लता और संजीव का 15 साल बाद तलाक, फैंस को लगा झटका

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की मशहूर जोड़ी लता सबरवाल और संजीव सेठ ने 15 साल की शादी के बाद तलाक ले लिया है. जानिए क्या कहा लता ने इंस्टाग्राम पोस्ट में .

छोटे पर्दे की एक और पॉपुलर जोड़ी अब अलग हो चुकी है. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के माता-पिता की भूमिका निभाने वाले लता सबरवाल और संजीव सेठ ने 15 साल की शादी के बाद अब अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. टीवी इंडस्ट्री में लंबे समय तक साथ काम करने वाली ये जोड़ी ना सिर्फ ऑनस्क्रीन, बल्कि रियल लाइफ में भी पति-पत्नी थे. अब फैंस के लिए ये खबर किसी झटके से कम नहीं है.

सोशल मीडिया पर खुद लता ने की पुष्टि

लता सबरवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए फैंस को इस दुखद खबर की जानकारी दी. उन्होंने लिखा:
"लंबे समय की चुप्पी के बाद, मैं ये ऐलान करती हूं कि मैं और संजीव अब साथ नहीं हैं. मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं कि उन्होंने मुझे एक प्यारा बेटा दिया और उनकी आने वाली जिंदगी के लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देती हूं.”

इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और टेलीविजन इंडस्ट्री के कई कलाकार भी हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर उनके फैसले का सम्मान कर रहे है.अपनी पोस्ट में लता ने खास तौर पर लोगों से ये गुजारिश भी की कि वे इस मामले में ज्यादा सवाल न करें. उन्होंने लिखा:"मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरी और मेरे परिवार की शांति का सम्मान करें और इस बारे में कोई सवाल न पूछें या कॉल न करें.”उनके इस विनम्र और स्पष्ट संदेश से ये साफ जाहिर होता है कि वो इस निजी बदलाव को शांति और गरिमा के साथ स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहती हैं.

सेट से शुरू हुई थी लव स्टोरी, शादी में बदला रिश्ता

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर ही लता और संजीव की पहली मुलाकात हुई थी. शो में वो अक्षरा के मां-बाप की भूमिका निभा रहे थे. ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग धीरे-धीरे रियल लाइफ में प्यार में बदल गई. साल 2009 में दोनों ने शादी कर ली थी और तब से साथ थे. लेकिन अब, लगभग डेढ़ दशक बाद, दोनों ने शांति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है.

बेटे आरव को माना साझा आशीर्वाद

लता और संजीव का एक बेटा है आरव.लता ने पोस्ट में भी साफ किया कि वो अपने बेटे को जीवन का सबसे बड़ा तोहफा मानती हैं और उसके लिए संजीव का आभार मानती हैं. ये उनके रिश्ते में आज भी बने सम्मान और समझदारी को दर्शाता है.

बता दें टेलीविज़न इंडस्ट्री में जहां ग्लैमर और ड्रामा आम बात है, वहीं लता और संजीव ने जिस गरिमा और संयम के साथ इस कठिन फैसले को साझा किया है, वो काबिले तारीफ है. उनके इस फैसले में कोई कड़वाहट नहीं, बल्कि एक समझदारी और सम्मान झलकता है जो किसी भी रिश्ते की सबसे बड़ी खूबसूरती होती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →