Advertisement

आमिर खान की नई फिल्म पर तुर्की विवाद की छाया, 'सितारे ज़मीन पर' के बायकॉट की मांग तेज

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बायकॉट की मांग उठने लगी है. तुर्की विज़िट और पुराने विवादों को लेकर फिल्म पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. जानिए क्यों भड़के लोग और क्या है आमिर-तुर्की कनेक्शन.

14 May, 2025
( Updated: 14 May, 2025
11:24 PM )
आमिर खान की नई फिल्म पर तुर्की विवाद की छाया, 'सितारे ज़मीन पर' के बायकॉट की मांग तेज
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही जहां एक ओर दर्शकों की तारीफें मिल रही हैं, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर इस फिल्म के खिलाफ बायकॉट की मांग ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. ट्रेलर लॉन्च के चंद घंटों बाद ही ट्विटर पर #BoycottSitaareZameenPar ट्रेंड करने लगा, जिससे साफ है कि फिल्म का सफर आसान नहीं रहने वाला.

फिल्म की कहानी पसंद, लेकिन विवाद बना रोड़ा

‘सितारे ज़मीन पर’ की कहानी को काफी इमोशनल और मोटिवेशनल बताया जा रहा है. हालांकि, इसके बावजूद फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी में घिरती नजर आ रही है. आमिर खान का पुराना विवाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर ताज़ा हो गया है, जिसमें उन्होंने तुर्की यात्रा के दौरान वहां की फर्स्ट लेडी से मुलाकात की थी.

तुर्की कनेक्शन फिर से बना गुस्से की वजह

आमिर खान की तुर्की विजिट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने एक बार फिर नाराजगी जाहिर की है. तुर्की के पाकिस्तान से दोस्ताना रिश्तों को देखते हुए आमिर की उस मुलाकात पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कई यूजर्स फिल्म के पोस्टर के साथ बॉयकॉट टैग लगाकर शेयर कर रहे हैं और ये मांग कर रहे हैं कि फिल्म को समर्थन न दिया जाए.

एक यूज़र ने लिखा:“याद है जब आमिर खान तुर्की की फर्स्ट लेडी से मिले थे? अब समझो इस फिल्म के साथ क्या करना है!”

क्या दोहराएगा ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसा इतिहास?

बता दें 2022 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बॉयकॉट ट्रेंड का शिकार बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. अब फैंस को डर है कि ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ भी वही दोहराव न हो जाए.
हाल ही में आमिर खान ने इस पर बात करते हुए कहा था:“जब मेरी फिल्में नहीं चलतीं तो मुझे दुख होता है। कभी-कभी चीजें प्लान के मुताबिक नहीं होतीं।”

उन्होंने माना कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ में वो अपनी परफॉर्मेंस से संतुष्ट नहीं थे और ऑरिजनल वर्जन यानी टॉम हैंक्स की फिल्म जितना असर पैदा नहीं कर सके.अब सबसे बड़ा सवाल यही है – क्या आमिर खान अपनी इस नई फिल्म से दर्शकों का भरोसा दोबारा जीत पाएंगे? या फिर ये फिल्म भी ट्रोलिंग और पुराने विवादों के बोझ तले दब जाएगी?

इसके अलावा बता दें ‘सितारे ज़मीन पर’ एक उम्मीदों भरी फिल्म है, लेकिन उसके साथ पुरानी यादें और विवाद भी जुड़े हैं. अब देखना ये होगा कि दर्शक कहानी और इमोशन्स को अहमियत देते हैं या फिर सोशल मीडिया की ट्रेंडिंग लहर में बह जाते हैं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
Modi बोलता हुआ कोहिनूर हैं, असल खेल तो अब शुरु होने वाला हैं ! Waqf Bill | Maulana Kaukab Mujtaba
Advertisement
Advertisement