500 करोड़ की फिल्म ‘स्पिरिट’ में Tripti Dimri की तगड़ी फीस, दीपिका से ज्यादा या कम?
प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ में दीपिका पादुकोण की जगह अब तृप्ति डिमरी को लीड रोल मिला है.जानिए क्यों दीपिका को किया गया रिप्लेस और तृप्ति को इस फिल्म के लिए कितनी फीस मिल रही है. पढ़ें पूरी जानकारी यहां.
Follow Us:
बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास जल्द ही डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की मेगा एक्शन फिल्म ‘स्पिरिट’ में नजर आने वाले हैं. लेकिन फिल्म की लीड एक्ट्रेस को लेकर हाल ही में बड़ा बदलाव हुआ है. पहले जहां दीपिका पादुकोण का नाम इस फिल्म से जुड़ा था, वहीं अब उनके स्थान पर उभरती हुई एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को साइन कर लिया गया है.
दीपिका की शर्तों ने बदली कहानी?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण ने फिल्म साइन करने से पहले मेकर्स के सामने कुछ खास शर्तें रखीं थीं.इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के लिए ₹20 करोड़ की फीस की डिमांड भी की थी. इन शर्तों को देखते हुए मेकर्स ने आखिरकार फैसला लिया कि किसी और चेहरे को मौका दिया जाए और इस फैसले से तृप्ति डिमरी की किस्मत चमक गई.
तृप्ति डिमरी की एंट्री – और फीस
तृप्ति डिमरी, जिन्हें हाल ही में फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के साथ दर्शकों ने बेहद पसंद किया था, अब ‘स्पिरिट’ में प्रभास की लीड जोड़ीदार के रूप में नजर आएंगी.
सूत्रों के अनुसार, तृप्ति को इस फिल्म के लिए ₹6 करोड़ की भारी-भरकम फीस दी जा रही है जो अब तक उनके करियर की सबसे बड़ी सैलरी है. यानी, दीपिका की डिमांड की तुलना में लगभग ₹14 करोड़ कम में मेकर्स को टैलेंट मिल गया.
क्या होगा तृप्ति का किरदार?
‘स्पिरिट’ में तृप्ति एक डॉक्टर की भूमिका निभाएंगी. ये किरदार न केवल फिल्म के लिए महत्वपूर्ण होगा बल्कि उनके करियर को भी एक नई दिशा देने वाला है. पहली बार प्रभास और तृप्ति की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी और दर्शकों की उत्सुकता अभी से चरम पर है.
500 करोड़ का बजट और 8 भाषाओं में रिलीज
‘स्पिरिट’ को T-Series के बैनर तले बनाया जा रहा है और इसका निर्देशन कर रहे हैं कबीर सिंह और एनिमल फेम संदीप रेड्डी वांगा.फिल्म का बजट भी बेहद भव्य है रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म लगभग ₹500 करोड़ के मेगा बजट में बन रही है.
ये फिल्म एक पैन-इंडिया प्रोजेक्ट होगी, जो सिर्फ भारत तक सीमित नहीं होगी. इसे 8 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा — हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, जापानी, चीनी और कोरियाई.
‘स्पिरिट’ में क्या है खास?
• प्रभास और संदीप रेड्डी की पहली जोड़ी
• तृप्ति डिमरी का सबसे बड़ा रोल
• ₹500 करोड़ का प्रोडक्शन बजट
• 8 भाषाओं में इंटरनेशनल रिलीज
• मेगा स्केल एक्शन-ड्रामा फिल्म
अब देखना होगा कि तृप्ति डिमरी की ‘स्पिरिट’ प्रभास के साथ बॉक्स ऑफिस पर कितनी उड़ान भरती है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement