Tom Cruise को Governors Awards 2025 में मिलेगा लाइफटाइम ऑस्कर, जानिए बाकी स्टार्स के नाम
टॉम क्रूज को गवर्नर्स अवॉर्ड्स 2025 में ऑनरेरी ऑस्कर मिलेगा. जानें कौन-कौन से सितारे होंगे सम्मानित.

हॉलीवुड के आइकॉनिक स्टार टॉम क्रूज को अब वो पहचान मिलने जा रही है, जिसके वो लंबे समय से हकदार थे. जी हां 16वें वार्षिक गवर्नर्स अवॉर्ड्स में उन्हें ऑनरेरी ऑस्कर से सम्मानित किया जाएगा, ये उनके लंबे और शानदार फिल्मी सफर और मेहनत के लिए दिया गया खास सम्मान है.
एक्शन की दुनिया में रचा इतिहास
टॉम क्रूज का नाम सुनते ही एक्शन फिल्मों की याद आती है.वो सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने अपनी फिल्मों में खुद खतरनाक स्टंट कर एक नया ट्रेंड सेट किया. फिल्म अकादमी की प्रेसिडेंट जेनेट यांग के मुताबिक, “टॉम क्रूज ने एक्शन सिनेमा को जिस ऊंचाई पर पहुंचाया है, वो काबिले-तारीफ है. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने इंडस्ट्री को एक नई दिशा दी है.”
ऑनरेरी ऑस्कर पाने वाली अन्य हस्तियां
टॉम क्रूज अकेले नहीं हैं जिन्हें इस साल ये खास सम्मान मिल रहा है. उनके साथ तीन और दिग्गज कलाकारों को भी ये अवॉर्ड दिया जाएगा:
• डेबी एलेन – नृत्य और निर्देशन के क्षेत्र में दशकों से शानदार योगदान.
• व्यान थॉमस – फिल्म निर्माण और तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी भूमिका.
• डॉली पार्टन – म्यूजिक, शिक्षा और सामाजिक कार्यों में अद्भुत योगदान के लिए.
इन सभी को 16 नवंबर को लॉस एंजिल्स स्थित रे डॉल्बी बॉलरूम में आयोजित होने वाले गवर्नर्स अवॉर्ड्स समारोह में ये प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया जाएगा.
‘मिशन इंपॉसिबल 8’ ने फिर से मचाया धमाल
टॉम क्रूज की हालिया फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल – डेड रेकनिंग पार्ट 2’ एक बार फिर उनके एक्शन अवतार को लेकर चर्चा में है. खासतौर पर हेलीकॉप्टर से किया गया खतरनाक स्टंट पूरी दुनिया में वायरल हो गया था.खास बात ये रही कि इस खतरनाक सीन को टॉम ने बिना किसी बॉडी डबल के खुद शूट किया.फिल्म का प्रीमियर प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया गया, जहां इसे दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली.
साथ ही बता दें टॉम क्रूज़ ने हाल ही में एक और खतरनाक स्टंट के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हासिल किया है. उन्होंने फिल्म Mission: Impossible – The Final Reckoning के लिए 16 बार जलते हुए पैराशूट से कूदकर यह रिकॉर्ड बनाया. ये स्टंट दक्षिण अफ्रीका के ड्रेकेंसबर्ग पर्वत श्रृंखला में स्थित 7,500 फीट ऊंचाई से किया गया, जिसमें पैराशूट को ईंधन में भिगोकर आग लगाई जाती थी. हर कूद के बाद जलते हुए पैराशूट को काटकर एक बैकअप पैराशूट खोला जाता था. कुछ कूदों में, टॉम ने 50 पाउंड का कैमरा रिग भी पहना था, जिससे यह स्टंट और भी चुनौतीपूर्ण बन गया.
Tom Cruise’s spectacular stunts for ‘Mission: Impossible - The Final Reckoning’ just earned him a Guinness World Records title for most burning parachute jumps by an individual.
— Guinness World Records (@GWR) June 6, 2025
Full story: https://t.co/EaZBFzyHY7 https://t.co/VvdQyTAqNy
बता दें टॉम क्रूज ने सिर्फ मजेदार फिल्में ही नहीं दीं, बल्कि खतरनाक काम करके फिल्मों को एक नई पहचान दी. उन्हें और बाकी कलाकारों को जो अवॉर्ड मिल रहा है, वो दिखाता है कि मेहनत और अच्छा काम कभी बेकार नहीं जाता.