कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में 'मिशन इम्पॉसिबल 8' के प्रीमियर के दौरान टॉम क्रूज़ को दर्शकों से जबरदस्त स्टैंडिंग ओवेशन मिला, जिसे देखकर वह भावुक हो गए. इस मौके पर टॉम क्रूज़ की प्रतिक्रिया ने दर्शकों के दिलों को छू लिया.
Cannes, 14 मई 2025 हॉलीवुड आइकन टॉम क्रूज ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि सिनेमा की धड़कन हैं. Cannes Film Festival 2025 के रेड कार्पेट पर उनकी शानदार एंट्री और उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म Mission: Impossible – The Final Reckoning के प्रीमियर ने महफिल ही लूट ली.
रेड कार्पेट पर छाया स्टार पावर
62 वर्षीय सुपरस्टार जब अपनी कार से उतरे और रेड कार्पेट की ओर बढ़े, तो चारों ओर से तालियों की गूंज और फैंस की चीखें सुनाई देने लगीं. कैमरों की चमक, ऑटोग्राफ लेने की होड़ और हजारों की भीड़ ने Cannes के माहौल को स्टारडम से सराबोर कर दिया. टॉम क्रूज ने भी फैंस को निराश नहीं किया वो कुछ देर तक मुस्कराते हुए सभी को ऑटोग्राफ देते रहे और वहां मौजूद हर व्यक्ति को खास महसूस कराया.
थिएटर में गूंजती तालियां
फिल्म का प्रीमियर प्रतिष्ठित Grand Théâtre Lumière में हुआ, जहां दुनिया भर के चुनिंदा दर्शकों को फिल्म देखने का मौका मिला. जैसे ही फिल्म खत्म हुई, पूरा थिएटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और ये सिलसिला पूरे 5 मिनट तक चला. ये दृश्य इतना भावुक था कि टॉम क्रूज भी खुद को रोक नहीं पाए और आंखों में आंसू लिए उन्होंने दर्शकों का दिल से धन्यवाद किया.
फिल्म में टॉम क्रूज ने एक बार फिर अपने दमदार और खतरनाक स्टंट्स से सभी को चौंका दिया. एक खास सीन जिसमें वो एक सबमरीन के अंदर तीन मिनट तक चाकू की लड़ाई करते हैं ने दर्शकों को दांतों तले उंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया. 62 साल की उम्र में भी उनका एनर्जी लेवल और एक्शन का जुनून युवा अभिनेताओं के लिए प्रेरणा है.
भारत में रिलीज डेट
Mission: Impossible – The Final Reckoning भारत में 17 मई 2025 को रिलीज होगी, जबकि दुनियाभर में ये 23 मई 2025 से सिनेमाघरों में दस्तक देगी.टॉम क्रूज की ये फिल्म सिर्फ एक एक्शन मूवी नहीं, बल्कि सिनेमाई अनुभव है, जिसे हर सिनेप्रेमी को बड़े पर्दे पर देखना चाहिए.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें