‘हर किसी की अपनी…’, जया बच्चन के पैपराजी वाले बयान पर बोलीं अमीषा पटेल, कहा- आप लोग बहुत अच्छे से काम करते हैं
जया बच्चन के बयान पर अमीषा पटेल ने रिएक्ट किया है और कहा कि वो मीडिया और पैपराजी से बहुत प्यार करती हैं. जया बच्चन के पैपराजी को लेकर दिए बयान पर सवाल पूछने पर अमीषा ने जो कहा वो काफी हैरान वाला है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन हमेशा अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. सांसद को मीडिया और पैपराजी पर कई बार भड़कते हुए देखा गया है, लेकिन हाल ही में उनके पेप्स को लेकर दिए बयान की वजह से वो आलोचना का सामना कर रही हैं.
जया के पैपराजी वाले बयान पर क्या बोलीं अमीषा पटेल
अब जया बच्चन के बयान पर अमीषा पटेल ने रिएक्ट किया है और कहा कि वे मीडिया और पैपराजी से बहुत प्यार करती हैं. जया बच्चन के पैपराजी को लेकर दिए बयान पर सवाल पूछने पर अमीषा ने कहा, "हर किसी की अपनी एक राय होती है, लेकिन मैं मीडियावालों से बहुत प्यार करती हूं. आप लोग बहुत मेहनत करते हैं, चाहे धूप हो, गर्मी हो, या बारिश हो, आप लोग बहुत अच्छे से काम करते हैं.”
‘मेरा पैपराजी से कोई रिश्ता ही नहीं है’
बता दें कि एक शो में जया बच्चन ने पैपराजी को लेकर गुस्सा जाहिर किया था. जया बच्चन ने इस इवेंट में कहा था “मीडिया के साथ मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है. मैं खुद मीडिया की देन हूं. मेरे पिता पत्रकार थे इसलिए मीडिया को मैं बहुत सम्मान देती हूं. लेकिन पैपराजी को नहीं. मेरा पैपराजी से कोई रिश्ता ही नहीं है. ये लोग आखिर हैं कौन? क्या ये देश की जनता को रिप्रेजेंट करने के लिए प्रशिक्षित होते हैं?इन्हें आप मीडिया कहते हैं?”
‘गंदे-गंदे पैंट पहन तस्वीर खींचने लगते हैं’
एक्ट्रेस यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा था “ये लोग बाहर सड़क पर ड्रेन पाइप जैसे गंदे-गंदे पैंट पहनकर सिर्फ एक मोबाइल लेके किसी की भी तस्वीर खींचने लगते हैं. जिस तरह की बातें ये लोग कहते हैं, जिस तरह के कमेंट पास करते हैं- ये किस तरह का बर्ताव है? इनकी शिक्षा क्या है? इनका बैकग्राउंड क्या है?
‘चूहे की तरह प्राइवेसी में मोबाइल कैमरा घुसा सकते हैं’
जया बच्चन ने आगे कहा था, “सोशल मीडिया पर मुझे काफी नफरत मिलती है लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे सोशल नेटवर्क पर मौजूद न रहने का फायदा ही मिलता है. आपको लगता है कि आप उस चूहे की तरह किसी की प्राइवेसी में मोबाइल कैमरा घुसा सकते हैं? मेरे लिए ये बिल्कुल अस्वीकार्य है.”
‘आप किस तरह के सेलिब्रिटी हैं’
जया बच्चन ने इस दौरान उन सेलेब्रिटीज पर भी तंज कसा, जो पैसे देकर एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स को बुलाते हैं. एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं इन लोगों को जानती भी नहीं. अगर आपको एयरपोर्ट पर अपनी तस्वीरें खिंचवाने के लिए लोगों को बुलाना पड़े तो फिर आप किस तरह के सेलिब्रिटी हैं?”
कई बार ट्रोल हो चुकीं हैं जया बच्चन
बता दें कि ये पहली बार नहीं है, जब जया बच्चन अपने बयानों की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आईं हो, इससे पहले भी वो कई बार आलोचनाओं का शिकार हो चुकी हैं. पिछले साल राज्यसभा में जया बच्चन ने जिस तरह से तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ संग बच्चन सरनेम वाले मामले को लेकर बर्ताव किया था. उसकी वजह से काफ़ी हंगामा मच गया था. जया बच्चन को राज़्यसभा में जगदीप धनखड़ ने फटकार भी लगाई थी. सोशल मीडिया पर भी जया को जमकर ट्रोल किया गया था.
पैपराजी ने बच्चन परिवार का बायकॉट करने का फैसला लिया
बता दें कि नाराज पैपराजी ने अब जया बच्चन के बयान का विरोध करते हुए बच्चन परिवार का बायकॉट करने का फैसला लिया है. हालांकि, इससे पहले धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर भी सनी देओल पैपराजी से भिड़ गए थे और उन्हें बेवकूफ तक कहा था.
जया बच्चन का वर्क फ़्रंट
बात करें जया बच्चन के वर्क फ्रंट की तो जल्द ही वो संजय लीला भंसाली की फ़िल्म लव एंड वॉर में दिखाई देंगी. इस फ़िल्म में रणबीर कपूर ,आलिया भट्ट और विक्की कोशल भी अहम रोल में नज़र आएँगे. ये फ़िल्म साल 2026 में रिलीज़ होगी. इसके अलावा जया बच्चन, सिद्धांर्थ चर्तुवेदी और Wamiqa gabbi के साथ एक फिल्म में दिखाई देंगी,जिसका डायरेक्शन विकास बहल करने वाले हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement