Advertisement

'ये भी पिटेगी…', आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' निकली इस स्पेनिश फिल्म की हूबहू कॉपी, भड़के यूजर्स बोले- मामू ये फ्रेम टू फ्रेम रीमेक है

आमिर खान हिंदी में स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की रिमेक लेकर आ रहे हैं. लेकिन लगता है आमिर खान को ये फिल्म बनाना मंहगा पड़ गया है, जबसे फिल्म ट्रेलर सामने आया है, उसके बाद से ही लोग आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की तुलना चैंपियंस से कर रहे हैं.

बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान इस वक्त अपनी फिल्म सितारे जमीन पर की वजह से चर्चाओं में बने हुए हैं, हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. लेकिन जैसे ही आमिर खान की इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक्टर की इस फिल्म को कॉपी बताया जा रहा है. 

आमिर पर लगा कॉपी करने का आरोप!
बता दें कि आमिर खान की फ़िल्म सितारे ज़मीन पर स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की रिमेक है, इस फिल्म को English, Arabic और German भी रीमेड किया गया है. अब आमिर खान हिंदी में हॉलिवुड फिल्म चैंपियंस की रिमेक लेकर आ रहे हैं. लेकिन लगता है आमिर खान को ये फिल्म बनाना मंहगा पड़ गया है, जबसे फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, उसके बाद से ही लोग आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की तुलना चैंपियंस से कर रहे हैं. 

बता दें कि रेडिट पर फिल्म सितारे ज़मीन पर और चैंपियंस के सीन को एक साथ शेयर कर उसे कंपेयर किया जा रहा है. फिल्म के हर सीन को हूबहू कॉपी किया गया है, जो की लोगों को रास नहीं आया है, अब सोशल मीडिया पर लोग आमिर खान को ट्रोल कर रहे हैं. 

सोशल मीडिया यूजर्स ने आमिर को किया ट्रोल! 

लोग आमिर खान पर कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि “फिल्म को फ्रेम दर फ्रेम कॉपी करने में निपुण.”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “फॉरेस्ट गंप की असफलता के बाद, उन्हें रीमेक या रूपांतरणों से दूर रहना चाहिए था.. ये भी पिटेगी लगता है”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “यहां तक ​​कि ट्यूबलाइट गिरने वाला सीन और लगभग हर मज़ाक मूल फिल्म से लिया गया है. मुझे लगा था कि मामू इसमें कुछ नयापन लाएंगे, लेकिन यह फ्रेम टू फ्रेम रीमेक है. कहानी 99 प्रतिशत एक जैसी लग रही है. यहां तक ​​कि सेट डिज़ाइन भी एक जैसा है और किरदारों के बीच की परिस्थितियाँ और बातचीत भी एक जैसी है. मैं कहूंगा कि LSC भी इससे थोड़ी कम कॉपी पेस्ट थी.”

वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “चैंपियंस ही रिलीज कर देते डब करके, इतना खर्चा क्यों किया कॉपी करने में!”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा कि  “फिल्म के फ्रेम दर फ्रेम नकल करने में माहिर. उन्होंने खेल बदलने की भी जहमत नहीं उठाई, जरा भी प्रयास नहीं किया. कबड्डी, क्रिकेट और हॉकी का इस्तेमाल किया जा सकता था.”

कब रिलीज होगी सितारे ज़मीन पर!

बता दें कि साल 2018 में रिलीज़ हुई स्पेनिश फिल्म चैंपियंस को Javier Fesser ने डायरेक्ट किया था. वहीं साल 2023 में रिलीज हुई इंग्लिश फिल्म चैपियंस को Bobby Farrelly ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में Woody Harrelson ने लीड किरदार में दिखाई दिए थे. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जीयोहॉटस्टार पर भी उपबल्ध है. वहीं आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर को R. S Prasanna ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नज़र आएंगे. ये फिल्म 20 जून को थियेटर्स पर दस्तक देगी. 

तुर्की कनेक्शन बना बहिष्कार की वजह!
आमिर खान का पुराना विवाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें उन्होंने तुर्की यात्रा के दौरान वहां की फर्स्ट लेडी से मुलाकात की थी. आमिर खान की तुर्की विजिट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने एक बार फिर नाराजगी जाहिर की है. तुर्की के पाकिस्तान से दोस्ताना रिश्तों को देखते हुए आमिर की उस मुलाकात पर सवाल उठाए जा रहे हैं. कई यूजर्स फिल्म के पोस्टर के साथ बॉयकॉट टैग लगाकर शेयर कर रहे हैं और ये मांग कर रहे हैं कि फिल्म को समर्थन न दिया जाए.

लाल सिंह चड्ढा का हुआ था बुरा हाल!
बता दें 2022 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बॉयकॉट ट्रेंड का शिकार बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी. एक्टर को उनके पूराने बयानों की वजह से खूब ट्रोल किया था, उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा का लोगों ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया था, लिहाजा फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास नहीं चल पाई. दूसरी तरफ़ ये फिल्म हॉलिवुड फिल्म द फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक दी थी, जिस वजह से भी कई लोगों ने इस फिल्म को नहीं देखा था. अब सोशल मीडिया पर कहा जा हा है की सितारे ज़मीन पर भी बॉयकॉट की बली ना चढ़ जाएं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →