इस इंडियन एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ बिज़नेस में आजमाया हाथ, 50 लाख लगाकर खड़ी कर दी 1200 करोड़ की कंपनी
आश्का ने एक्टिंग छोड़ने से एक साल पहले यानि साल 2018 में रेने कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया था. एक्ट्रेस ने बिज़नेस में अपना हाथ आजमाया और 50 लाख लगाकर 1200 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी.
Follow Us:
टीवी इंडस्ट्री की कई हस्तियां इन दिनों खूब नाम और शोहरत कमा रही हैं, लेकिन एक टीवी एक्ट्रेस ऐसी है, जिसने अपने करियर के पीक पर एक्टिंग छोड़कर बिल्कुल बिज़नेस में अपना हाथ आजमाया और 1200 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी.
एक्टिंग छोड़ बिज़नेस में आजमाया हाथ
दरअसल हम जिसकी बात कर रहे है, वो कोई और नहीं बल्कि आश्का गोराडिया है, जिन्होंने कई टीवी सीरियल और रियलिटी शोज़ में काम किया है, हालांकि एक्ट्रेस ने साल 2021 में एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया, और अपना सारा फ़ोकस बिज़नेस पर लगा दिया था.
कैसे शुरु किया रेने कॉस्मेटिक्स
बता दें कि आश्का ने एक्टिंग छोड़ने से एक साल पहले यानि साल 2018 में रेने कॉस्मेटिक्स लॉन्च किया था. उन्होंने इसे प्रियांक शाह और आशुतोष वलानी के साथ मिलकर शुरु किया, ये वही लोग हैं जिन्होंने पुरूषों की ग्रूमिंग ब्रांड बनाई थी. एक इंटरव्यू में आश्का ने कहा था, “सालों तक कैमरे के सामने रहने से मुझे मेकअप की गहरी समझ मिली. मेरा मानना है कि मेकअप किसी इंसान को ट्रांसफॉर्म कर सकता है. इसी जुनून से मैंने RENÉE ब्रांड शुरू किया.”
50 लाख से शुरू हुआ किया था बिज़नेस!
बता दें कि रेने की शुरुआत सिर्फ 50 लाख से हुई थी और ये एक डिजिटल-फर्स्ट ब्रांड था, जो शुरुआत में ऑनलाइन बिका था. आश्का के ब्रांड रेने के प्रोडक्ट्स Amazon, Flipkart, Nykaa, Myntra पर बिकने लगे. हालांकि धीरे-धीरे रेने ने ऑफ़लाइन भी अपना बिज़नेस बढ़ाया.
कितनी है रेने कॉस्मेटिक्स की ब्रांड वैल्यू?
टियर 1 और टियर 2 शहरों की महिलाओं को ध्यान में रखकर प्रोडक्ट्स की कीमत तय की गई. इसी स्ट्रैटेजी की वजह से रेने Lakmé, Maybelline, MyGlamm, Sugar जैसे बड़े ब्रांड्स को टक्कर देने लगा. पहले दो साल में ही ब्रांड ने ₹100 करोड़ की कमाई कर ली. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि साल 2024 में रेने कॉस्मेटिक्स की वैल्यू 1200 से 1400 करोड़ तक आंकी गई है, जब कंपनी ने 100 करोड़ की फंडिंग जुटाई थी.
परिवार के साथ गोवा में रहती है आश्का
बता दें कि आश्का ने साल 2017 में अपने अमेरिकन बॉयफ़्रेंड ब्रेंट गोयल से शादी की थी. साल 2019 में दोनो ने गोवा शिफ्ट किया, ब्रेंट वहां योगा स्टूडियों चलाते हैं, आश्का ने साल 2023 में बेटे को जन्म दिया था. आश्का अब अपने परिवार के साथ गोवा में ही रहती हैं.
23 साल की उम्र में मुंबई में खरीदा था घर
एक्ट्रेस 16 साल की उम्र में गुजरात से मुंबई आई थी. शुरूआत में उन्हें किराये के घर में रहना पड़ा था, हालांकि बाद में उन्होंने मुंबई में अपना घर लिया था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने 23 साल की उम्र में मुंबई में ख़ुद का घर खरीदा था, जो उनके लिए बहुत बड़ी बात थी.
टीवी सीरियल्स में मचाया धमाल
आश्का ने साल 2002 में अचानक 37 साल बाद नाम के सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद एक्ट्रेस ने क़यामत, कुसुम, क्योंकि सास भी बहू थी, पीया का घर, कहीं तो होगा, सिंदूर तेरे नाम का, सात फेरे, बालवीर, नागिन जैसे टीवी सीरियल्स में काम किया था. आख़िरी बार वो साल 2019 में डायन नाम के सीरियल मे नज़र आई थी.
इन रियलिटी शोज़ में किया काम
टीवी सीरियल्स के अलावा आश्का रियलिटी शोज़ में भी नजर आ चुकी हैं. वो बिग बॉस 6, झलक दिखला जा 4, नच बलिए 8 और खतरों के खिलाड़ी 4 में नजर आ चुकी हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement