रणबीर की ‘रामायणम्’ में ये एक्टर निभाएगा भरत का रोल, जीत चुके हैं नेशनल अवॉर्ड, बोले- मैं सचमुच बहुत लकी हूं
रणबीर कपूर की रामायणम् लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. वहीं ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन गई है. अब फिल्म में भरत का रोल कौन निभाएगा, इसका खुलासा हो गया है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म रामायणम् का जबसे पहली झलक सामने आई है, तभी से ये फिल्म चर्चाओं में बनी हुई है. रामायणम् की पहली झलक को ऑडियंस का तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है. छोटे से वीडियो ने ही फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ा दिया है. वहीं ये फिल्म अपनी स्टारकास्ट की वजह से भी खबरों में बनी हुई हैं.
भरत के रोल में दिखेंगे आदिनाथ कोठारे
रणबीर कूपर से लेकर यश, साई पल्लवी से लेकर सनी देओल फिल्म में लीड किरदारों में नज़र आएंगे. रणबीर कपूर की इस रामायणम् में जहां रवि दुबे लक्ष्मण के किरदार में नज़र आएंगे. वहीं अब फिल्म में भरत के किरदार में नज़र आने वाले एक्टर के नाम का भी खुलासा हो गया है. रामायणम् में एक्टर और डायरेक्टर आदिनाथ कोठारे भरत के रोल में दिखाई देंगे.
‘ये भारत की धरती पर बनी सबसे बड़ी फिल्म है’
एक्टर ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में इसकी पुष्टि की है. रामायणम् के बारे में बात करते हुए आदिनाथ ने कहा, “ ये एक वरदान है. ये भारत की धरती पर बनी सबसे बड़ी फिल्म है. ये आज दुनिया भर में बनी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है. इसका हिस्सा बनने के लिए, मैं मुकेश छाबड़ा का बहुत आभारी हूं. उन्होंने ही मुझे कास्ट किया और नितेश सर ने भी मुझे भारत के किरदार के लिए चुना और नमित मल्होत्रा सर का भी शुक्रिया, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और मुझे इतने अहम किरदार की इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी. मुझे लगता है कि ये भारतीय धरती पर सबसे वेल प्लान सिनेमा में से एक है.”
‘मैं सचमुच बहुत लकी हूं’
आदिनाथ कोठारे ने आगे कहा, “हम लकी हैं कि हमें इसे करीब से देखने का मौका मिला. और मैं सचमुच बहुत लकी हूं कि मुझे इतनी बड़ी फिल्म में ये मौका मिला, न सिर्फ एक एक्टर, फिल्म मेकर और इंसान के तौर पर, बल्कि फिल्म मेकिंग के इतने बड़े पैमाने को देखने का भी. कोई भी फिल्म स्कूल आपको ये नहीं सिखा सकता.'
4000 करोड़ के बजट में बन रही रामायणम्!
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार खबरें थी कि रामायणम् का पहला पार्ट 900 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुआ है, वहीं दूसरे पार्ट का बजट 700 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, ऐसे में दोनों ही फिल्मों की प्रोडक्शन कॉस्ट को जोड़ दिया जाए तो ये फिल्म 1600 करोड़ रुपये के बजट में बनकर तैयार होने वाली है. इस फिल्म को प्रोड्यूसर नामित मल्होत्रा और यश के प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म को लेकर लगातार नए नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं.
कुछ दिनों पहले फिल्म के प्रोड्यूसर नमित ने इसके बजट को लेकर खुलासा किया था, जो कि हैरान कर देने वाला था. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि फिल्म का बजट 1600 करोड़ से कहीं ज्यादा है, जिसकी पुष्टि ख़ुद नमित ने की थी. कुछ दिनों पहले नमित प्रखर गुप्ता के प़ॉडकास्ट में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो इस फिल्म पर ख़ुद ही फंडिंग कर रहे हैं और किसी से पैसा नहीं लिया है. उन्होंने ये भी बताया था कि वो इस पिछले 6- 7 साल से काम कर रहे हैं और तभी से ही इस फिल्म को लेकर सीरियस हो गए थे. नमित ने इस दौरान ये भी बताया था कि इस फिल्म के दोनों पार्ट का बजट 500 मिलियन डॉलर है. भारतीय रूपए में ये 4000 करोड़ होता है. इंडियन सिनेमा में ये पहली बार हो रहा है, जब कोई फिल्म इतने बड़े लवल पर बनाई जा रही है.
नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं आदिनाथ कोठारे
आदिनाथ कोठारे मराठी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म पाणी को भी डायरेक्ट किया था. जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. हाल ही में वो नेटफ्लिक्स की सीरीज द रॉयल्स में भी दिखाई दिए थे. जिसमें उन्हें काफी पसंद किया था.
फिल्म की ख़ास बातें
रामायणम् को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और 8 बार ऑस्कर जीत चुके VFX स्टूडियो DNEG प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं एक्टर यश अपने प्रोडक्शन हाउस मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस के जरीए इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे है. इस फिल्म को खासतौर पर IMAX जैसे बड़े फॉर्मैट के लिए शूट किया जा रहा है.
दमदार होगा फिल्म का म्यूज़िक
बताया जा रहा है कि फिल्म का म्यूज़िक काफी दमदार होने वाला है. जिसकी झलक इसके अनाउंसमेंट वीडियो में देखने को मिल गई है. दरअसल पहली बार ऑस्कर जीतने वाले दो म्यूज़िक लीजेंड्स, हंस जिमर और ए.आर. रहमान साथ मिलकर इस फिल्म का म्यूज़िक तैयार कर रहे हैं. जिसकी वजह से ये फिल्म और भी ज्यादा में आ गई है.
रामायणम् की धांसू स्टार कास्ट!
फ़िल्म में रणबीर भगवान राम और सई पल्लवी माता सीता के रोल में नज़र आएंगी. इसके अलावा भी फिल्म में कई बड़े स्टार्स नज़र आने वाले हैं. दरअसल रामायणम् में साउथ सुपरस्टार यश रावण के रोल में नज़र आएंगे, सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में दिखाई देंगे. वहीं टीवी एक्टर रवि दुबे लक्ष्मण के रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा लारा दत्त कैकेयी, अरुण गोविल दशरथ, काजल अग्रवाल मंदोदरी और शीबा चड्ढा मंथरा के रोल में नज़र आएँगे. नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने मीट और शराब से भी दूरी बना ली है.
जानिए कब रिलीज़ होगी फिल्म?
बताया जा रहा है की नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी रही इस फिल्म को 2 पार्ट्स में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का पहला पार्ट 2026 की दीवाली पर रिलीज़ होगा, जबकि इसका दूसरा पार्ट दीवाली 2027 पर रिलीज़ किया जाएगा. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की नितेश तिवारी की रामायणम् लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement