Don 3' में रणवीर सिंह के खिलाफ ये एक्टर बनेगा विलेन, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

रणवीर सिंह की ‘डॉन 3’ में एंट्री को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने पोस्टपोन की अफवाहों को खारिज करते हुए बताया कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन काम शुरू हो चुका है। रणवीर सिंह डॉन के किरदार में शाहरुख खान की जगह लेंगे, जबकि कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी।

Don 3' में रणवीर सिंह के खिलाफ ये एक्टर बनेगा विलेन, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
फरहान अख्तर की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'डॉन 3' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ समय पहले ही फरहान ने इस फिल्म का अनाउंसमेंट किया था और बताया था कि रणवीर सिंह फिल्म में लीड रोल निभाएंगे। हालांकि, शाहरुख खान के रिप्लेस होने के बाद फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई थी। लेकिन अब 'डॉन 3' को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है, जो सभी का ध्यान खींच रहा है।

विक्रांत मैसी निभाएंगे विलेन का किरदार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'डॉन 3' में विक्रांत मैसी नेगेटिव रोल में नजर आएंगे। फिल्मफेयर से मिली जानकारी के मुताबिक, विक्रांत मैसी इस फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे, जो कि उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है। इससे पहले, विक्रांत ने अनाउंस की थी कि वो एक्टिंग से कुछ समय के लिए रिटायरमेंट ले रहे हैं, लेकिन अब ये खबर सामने आई है कि वो 'डॉन 3' में अहम भूमिका निभाएंगे।

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

विक्रांत मैसी के विलेन के रोल को लेकर फैंस से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली ।जहां कुछ लोग इस खबर को लेकर एक्साइटेड हैं, वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया है। एक यूजर ने लिखा, "रिटायरमेंट का क्या हुआ आखिर?" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "ये क्या हो गया है इस फिल्म के लेवल को?"

बता दें फिल्म में विक्रांत मैसी के नेगेटिव रोल को लेकर अब ये कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। 'डॉन 3' में पहले शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था और उनकी दोनों फिल्मों को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला था। अब देखना ये है कि रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी का ये नया टॉप-नॉच मुकाबला दर्शकों के लिए कितनी शानदार परफॉर्मेंस लेकर आता है।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें