सलमान खान के डूबते करियर की नैया पार लगाएंगी ये 5 बड़ी फिल्में, नंबर एक वाली तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड !
सलमान खान एक बार फिर से धमाल मचाने वाले हैं. दरअसल आने वाले सालों में सलमान खान की कई ऐसी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली है, जो उनके डूबते करियर की नैया पार लगा सकती हैं. तो चलिए इंतजार किस बात का, बताते हैं आपको सलमान की आने वाली फिल्मों के बारे में.

Follow Us:
सलमान खान कुछ सालों से बॉक्स ऑफिस पर ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं, सालों से एक्टर एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं. सलमान ख़ान की 2024 में कोई फ़िल्म रिलीज़ नहीं हुई थी, हालाँकि उन्होंने सिंघम अगेन और बेबी जॉन में cameo कर फैंस को ज़रूर सरप्राइट किया था.
वहीं 2025 की शुरुआत में एक्टर सिकंदर नाम की फिल्म में दिखाई दिए थे. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं सलमान खान एक बार फिर से धमाल मचाने वाले हैं. दरअसल आने वाले सालों में सलमान खान की कई ऐसी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जो उनके डूबते करियर की नैया पार लगा सकती हैं. तो चलिए इंतजार किस बात का, बताते हैं आपको सलमान की आने वाली फिल्मों के बारे में.
1: गलवान घाटी: सलमान खान जल्द ही आर्मी ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आने वाले हैं. एक्टर के करियर में पहली बार होगा जब वो बड़े पर्दे पर इस तरह का किरदार निभाते दिखाई देंगे. एक्टर की ये फिल्म भारत-चीन सेना के बीच 2020 के गलवान घाटी क्लैश पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को जाने माने डायरेक्टर अपूर्व लाखिया डायरेक्ट करने वाले हैं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस फिल्म को काफी बड़े लेवल पर शूट किए जाने की प्लानिंग है और इसे साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ किया जा सकता है.
2: द बुल : सलमान खान की ये फ़िल्म काफ़ी टाइम से चर्चा में बनी हुई है. फ़िल्म द बुल सच्ची घटनाओं पर आधारित फ़िल्म होने वाली है. बताया जा रहा है कि द बुल 3 नवंबर 1988 को मालदीव में हुए आतंकी हमले की कहानी पर आधारित है. सलमान खान की इस फ़िल्म को Vishnu vardhan डायरेक्ट करने वाले हैं. वहीं करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. मीडिया रिपोट्स की मानें तो ये फ़िल्म साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ हो सकती है.
3: किक 2 : सलमान खान जल्द ही किक 2 में भी नज़र आने वाले हैं. इस फ़िल्म का ऐलान काफ़ी टाइम पहले ही हो चुका है. साजिद नाडियाडवाला ने सेट से सलमान खान का पहला लुक भी शेयर किया था, हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ये फ़िल्म साल 2026 में रिलीज़ हो सकती है.
4: पठान Vs टाइगर : सलमान खान और शाहरुख़ खान जल्द ही एक साथ नज़र आने वाले हैं, इस बार दोनों एक दूसरे के ख़िलाफ़ लड़ते नज़र आएँगे. पठान शाहरूख और टाइगर सलमान की इस फ़िल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करने वाले हैं, पिछले साल ही इस फ़िल्म का ऐलान किया गया था. यें फ़िल्म साल 2027 में रिलीज़ हो सकती है.
5: बियोंड का स्टार : सलमान खान जल्द ही बियोंड का स्टार नाम की फिल्म मे नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पाटनी अहम रोल में नज़र आएंगी. दोनो इससे पहले भारत और राधे नाम की फिल्म में साथ काम कर चुके हैं. इस फिल्म में इन दोनों के अलावा भाग्यश्री और Lulia Vantur भी अहम रोल में नज़र आ सकती हैं. ये फिल्म 2025 में रिलीज़ होगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें