उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले बयान पर मचा बवाल, टीम ने अब दी सफाई
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने मंदिर वाले बयान को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। अब उनकी टीम ने बयान पर सफाई देते हुए ट्रोलर्स को जवाब दिया है। जानिए पूरा मामला।
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार वजह है उनका एक बयान, जिसे लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रोल किया जा रहा है. एक इंटरव्यू के दौरान दिए गए उनके मंदिर वाले बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है. हालांकि अब उनकी टीम ने सामने आकर इस पर सफाई दी है और पूरी बात को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया है.
क्या कहा था उर्वशी रौतेला ने?
हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए गए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने कहा था, "उत्तराखंड में मेरे नाम का मंदिर है, बद्रीनाथ के पास एक मंदिर है जो 'उर्वशी' नाम से जाना जाता है."
उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने जमकर उनकी खिंचाई शुरू कर दी. कई लोगों ने दावा किया कि बद्रीनाथ के पास जो "उर्वशी मंदिर" है, वो एक्ट्रेस के नाम पर नहीं बल्कि पौराणिक अप्सरा "उर्वशी" के नाम पर है, जिसका उल्लेख धार्मिक ग्रंथों में मिलता है.
सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का कहर
उर्वशी के बयान को लेकर ट्विटर और इंस्टाग्राम पर मीम्स की बाढ़ आ गई. कई यूज़र्स ने उन्हें सेल्फ ओबसेस्ड बताते हुए कहा कि उन्होंने इतिहास और पौराणिक संदर्भों को गलत तरीके से पेश किया है.
अब टीम ने पेश की सफाई
मामले के तूल पकड़ने के बाद, उर्वशी रौतेला की टीम ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर इस पर सफाई दी है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से लिया गया है.
टीम का कहना है, "उर्वशी ने कहा था कि उत्तराखंड में 'उर्वशी नाम का मंदिर' है, न कि 'उर्वशी रौतेला का मंदिर'. कुछ लोगों ने सिर्फ 'उर्वशी' और 'मंदिर' शब्दों को जोड़कर बिना पूरा संदर्भ समझे उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. वीडियो को ध्यान से सुनना चाहिए और तब प्रतिक्रिया देनी चाहिए."
टीम ने जताई कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
स्टेटमेंट में ये भी कहा गया है कि "दिल्ली यूनिवर्सिटी में उन्हें 'दमदमी माई' कहकर पूजा गया था और उस समय की मीडिया रिपोर्ट्स इसका प्रमाण हैं. जिन लोगों ने झूठे आरोप लगाए हैं या अपमानजनक टिप्पणियां की हैं, उनके खिलाफ कानूनी कदम उठाया जा सकता है."
टीम ने ये भी जोड़ा कि हर किसी को एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करना चाहिए और समाज में संयम और समझदारी के साथ व्यवहार करना चाहिए.
बता दें इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभव को भी साझा किया. उन्होंने कहा, "मैंने डेढ़ साल के अंदर मेगास्टार चिरंजीवी, पवन कल्याण और बालकृष्ण जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. अब मेरी इच्छा है कि जिस तरह साउथ के बड़े सितारों के टेंपल्स बने हैं, मेरे फैन्स भी कुछ ऐसा करें जिससे उनकी मोहब्बत को मान मिले."
खैर उर्वशी रौतेला का बयान हो सकता है कि मज़ाकिया लहजे में दिया गया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर बात का बतंगड़ बनना कोई नई बात नहीं है. इस बार मामला थोड़ा ज्यादा गर्म हो गया है, पर टीम की सफाई के बाद शायद विवाद थोड़ी नरमी पकड़ ले. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक्ट्रेस आगे कोई सफाई देती हैं या ये मामला यहीं शांत हो जाता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें