'जहां जरूरत नहीं वहां भी कहा, किस करो’, जरीन खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा, डायरेक्टर अनंत महादेवन पर निकाली भड़ास!
फिल्म अक्सर 2 की वजह से जरीन खान एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. इस फिल्म से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी चर्चा में रही थी. ज़रीन खान ने तब खुलासा किया था की मेकर्स ने उनसे जबरदस्ती बोल्ड सीज़न करवाए थे. अब ज़रीन खान ने एक इंटरव्यू के दौरान पूरा मामला बताया है.
Follow Us:
बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान अक्सर ही चर्चाओं में बनी रहती हैं, साल 2010 में सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जरीन खान को इंडस्ट्री में काम करते हुए सालों हो गए हैं. उन्होंने कई फिल्मों में काम कर दर्शकों का मनोरंजन किया है.
ज़रीन खान का चौंकाने का वाला खुलासा
वहीं साल 2017 में आई उनकी फिल्म अक्सर 2 की वजह से एक्ट्रेस एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. इस फिल्म से जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी चर्चा में रही थी. ज़रीन खान ने तब खुलासा किया था की मेकर्स ने उनसे जबरदस्ती बोल्ड सीज़न करवाए थे. अब ज़रीन खान ने एक इंटरव्यू के दौरान पूरा मामला बताया है.
‘मुझे ये बहुत अजीब लगा’
एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया है कि जब वो फिल्म के नरेशन के लिए गईँ तो अनंत महादेवन ने उन्हें कहानी सुनाई थी. वो बहुत ख़ुश थीं कि हिट फिल्म का हिस्सा बनने वाली हैं. उन्होंने बताया कि डायरेक्टर से पूछा था कि बोल्ड सीन हैं या नहीं तो उनसे कहा गया कि वो हेट स्टोरी नहीं बना रहे है. ज़रीन से कह गया था कि फिल्म में बोल्ड सीन नहीं होंगे. एक्ट्रेस ने बताया कि “जब शूटिंग शुरू हुई तो हर दूसरे सीन के बाद किस हो रहा था, कहीं कुछ हो रहा था. मुझे ये बहुत अजीब लगा.”
हर सीन पर किस
जरीन ने आगे बताया, “जब सेट पर जाओ तो हर दिन कुछ सरप्राइज. जाहिर सी बात है कि मैं रिएक्ट करूंगी तो बस वो मैंने रिएक्ट किया. वह प्रोड्यूसर्स के सामने एक शब्द भी नहीं बोल सके तो वो प्रोड्यूसर्स के पास जाकर मेरे बारे में कुछ बोल देते थे. मेरे पास आके कहते कि प्रोड्यूसर प्रेशर डाल रहे हैं मेरे पे. मैं क्या कर सकता हूं. आखिर में वही हुआ, मैं बुरी बन गई. जहां पे जरूर नहीं थी वहां पे भी बोलेंगे एक (किस) करो। मुझे एक टाइम पर कपड़े दिए कि ये पहनने हैं लेकिन अचानक से एकदम अजीब (कपड़े) ही हो गए.”
अक्सर 2 ने कमाए इतने करोड़
बता दें कि फिल्म अक्सर 2 को अनंत महादेवन ने डायरेक्ट किया था, जबकि श्याम बजाज और नरेंद्र बजाज ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में ज़रीन खान के अपोज़िट अभिनव शुक्ला और गौतम रोड नज़र आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी. 5 करोड़ के बजट बनी ये फिल्म भारत में 12 करोड़ का ही कारोबार कर पाई थी.
ज़रीन खान वर्क फ़्रंट
जरीन खान ने सलमान की फिल्म वीर के अलावा कई फिल्मों में काम किया है, एक्ट्रेस ने हाउसफुल 2, जट जेम्स बॉन्ड, हेट स्टोरी 3, वीरप्पन, और 1921 जैसी फिल्मों के ज़रिए दर्शकों का मनोरंजन कर चुकी है. एक्ट्रेस ने तेलुगु और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस एमटीवी के शो ट्रोल पुलिस में भी गेस्ट और होस्ट के तौर पर नज़र आ चुकी है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement