Kantara Chapter 1 Trailer: राजा और प्रजा में होगा युद्ध, ब्लॉकबस्टर है ऋषभ शेट्टी की फिल्म का ट्रेलर
साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांताराः चैप्टर 1’ का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, अब फाइनली फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. जो कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
Follow Us:
साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी की मोस्ट अवेडेट फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
फिल्म का ट्रेलर को शेयर करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कांतारा: चैप्टर 1, उस भूमि और उन लोगों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इस यात्रा को संभव बनाया.”
रिलीज़ हुआ ‘कंतारा: चैप्टर 1’ का ट्रेलर
फिल्म के ट्रेलर में एक बार फिर ऋषभ शेट्टी अपने लोगों की रक्षा करते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, इस बार कहानी पहली फिल्म से भी ज्यादा उलझी हुई नजर आ रही है. ट्रेलर में ऋषभ के किरदार बेरमे को अनुचित भूमि अधिग्रहण और जाति-पूर्वाग्रह के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया है.
विलेन के रोल में दिखेंगे गुलशन देवैया
इस बार फिल्म में बॉलीवुड एक्टर गुलशन देवैया राजा कुलशेखर की भूमिका में दिखाई देंगे. वह खलनायक के रूप में नजर आएंगे. ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजा कांतारा के लोगों पर जमकर अत्याचार कर रहा है. उससे रक्षा के लिए भगवान का अवतार बनकर बेमरे अपने लोगों की रक्षा करते दिख रहे हैं. ट्रेलर के बैकग्राउंड में सिंगर दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज ने जान डाल दी है.
ऋषभ शेट्टी-रुक्मिणी वसंत के बीच दिखेगी लव स्टोरी
इन सबके बीच ऋषभ शेट्टी और अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत के बीच एक लव स्टोरी पनपती भी दिखाई देती है. कुल मिलाकर ट्रेलर काफी दमदार है और लोगों पर पुरानी कांतारा वाली छाप छोड़ता दिखाई दे रहा है.
ये फिल्म 2022 की आई फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है
यह फिल्म ऋषभ शेट्टी की 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. फिल्म की स्क्रिप्ट ऋषभ शेट्टी ने लिखी है और उसे निर्देशित भी किया है, जबकि विजय किरगंडुर फिल्म के निर्माता हैं. फिल्म में जयराम, राकेश पुजारी और रुक्मिणी वसंत जैसे सितारे भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.
कब रिलीज़ होगी फिल्म
‘कांताराः चैप्टर 1’ को होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. इसके म्यूजिक डायरेक्टर बी. अजनीश लोकनाथ हैं. यह फिल्म 2 अक्टूबर को दुनियाभर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी.
कांतारा चैप्टर 1 से होगी वरूण धवन की टक्कर
2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज होगी. दिलचस्प बात यह है कि 'कांतारा: अ लीजेंड - चैप्टर 1' अब बॉक्स ऑफिस पर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' से टक्कर लेगी. इन तीनों ही फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलेगी. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की ब़ॉक्स ऑफ़िस पर किस फिल्म का डंका बजता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement