Sudhanshu Pandey की 'अनुपमा' छोड़ने की असल वजह आई सामने: ये गलती बनी वजह !

ChatGPT said: ChatGPT टीवी का पॉपुलर शो "अनुपमा" इन दिनों चर्चा में है क्योंकि सुधांशु पांडे ने अचानक शो छोड़ दिया है। सुधांशु ने चार साल तक वनराज का किरदार निभाया था, और उनके जाने से फैंस में खलबली मच गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुधांशु ने स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग की थी, जिससे उनके और प्रोड्यूसर राजन शाही के बीच विवाद हुआ।

Sudhanshu Pandey की 'अनुपमा' छोड़ने की असल वजह आई सामने: ये गलती बनी वजह !
टीवी जगत का सबसे पॉपुलर सीरियल "अनुपमा" इन दिनों बड़ी खबरों में है। वजह है शो से जुड़ी Controversy , जी हां हाल ही में सुधांशु पांडे ने अचानक शो छोड़ने का फैसला किया , जिसके बाद से शो के फैंस और दर्शकों में खलबली मची हुई है।सुधांशु पांडे ने पिछले चार सालों से शो में वनराज का अहम रोल निभाया था। उनका ये फैसला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है । सुधांशु ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर अपने फैंस को ये जानकारी दी है।
बेवकूफी ने छीना हिट शो
जबसे ये खबर सामने आई है तबसे फैंस "अनुपमा"सीरियल की मेन कैरेक्टर रुपाली गांगुली को भी नहीं छोड़ रहे है ।लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है । साथ ही अब सुधांशु के शो छोड़ने की वजह भी कई सामने आ रही है । दावा किया जा रहा है कि सुधांशु पांडे अक्सर अनुपमा की स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग करते थे और उन्हें शो की कहानी पसंद नहीं आ रही थी।खबरें है कि सुधांशु पांडे  ने बार-बार अनुपमा की स्क्रिप्ट पर बदलने कि Demand कि, जिसके चलते सुधांशु और शो के प्रोड्यूसर राजन शाही के बीच मनमुटाव होने लगा।उनकी इन मांगों से नाराज होकर ही राजन शाही ने उन्हें शो से बाहर करने का फैसला लिया है। हालांकि, इस पर न तो राजन शाही ने कोई बयान दिया है और न ही सुधांशु पांडे ने इस खबर को कंफर्म किया है।

वैसे सुधांशु के शो छोड़ने का असर सीरियल अनुपमा की TRP पर भी देखा जा रहा है। जी हां फैंस अब सुधांशु के बिना शो को कुछ खास पसंद नहीं कर रहे है तभी तो इसका असर रेटिंग्स पर भी देखा जा रहा है।बता दें मेकर्स ने अभी तक सुधांशु के रिप्लेसमेंट के बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया है। इसके अलावा, ये भी खबर आ रही है कि सुधांशु के किरदार वनराज को शायद पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन इस बारे में भी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है।

इसके साथ ही बता दें कि हाल ही में खबरें आई थीं कि सुधांशु ने राजन शाही को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, ये खबर अब गलत साबित हुई है।खेर शो अब तक अपने कंटेंट के चलते लोगो से जुड़ा हुआ है , लेकिन फिलहाल, फैंस को ये जानने का इंतजार है कि अनुपमा में आगे क्या बदलाव होंगे और सुधांशु पांडे की जगह कौन लेगा।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें