Salman Khan को धमकी देने वाले की अक्ल लगी ठिकाने, अब मांगी माफ़ी !
बता दें कि हाल ही में मुंबई ट्रैफ़िक पुलिस को सलमान खान के नाम पर एक धमकी भरा संदेश मिला था, धमकी भरे इस संदेश में 5 करोड़ रूपये की माँग की गई थी और कहा गया था की अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान का हाल बाबा सिद्दीक़ी से भी बुरा किया जाएगा।ये संदेश मुंबई ट्रैफ़िक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर भेजा गया था।वहीं अब ख़बरें आई हैं की सलमान को धमकी देने वाले शख़्स ने अब माफ़ी माँग ली है।
Follow Us:
सलमान खान की जान पर इस वक़्त ख़तरा मंडराया हुआ है, कुछ दिनों पहले ही एनसीपी नेता बाबा सिद्दीक़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले के बाद से ही सलमान ख़ान और उनका परिवार काफ़ी परेशान और डरा हुआ है। बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद सलमान खान की जान को भी ख़तरा है। हाल ही में एक बार फिर से सलमान खान को धमकी मिली थी। बता दें कि हाल ही में मुंबई ट्रैफ़िक पुलिस को सलमान खान के नाम पर एक धमकी भरा संदेश मिला था, धमकी भरे इस संदेश में 5 करोड़ रूपये की माँग की गई थी और कहा गया था की अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान का हाल बाबा सिद्दीक़ी से भी बुरा किया जाएगा।ये संदेश मुंबई ट्रैफ़िक पुलिस के वॉट्सऐप नंबर पर भेजा गया था।
वहीं अब ख़बरें आई हैं की सलमान को धमकी देने वाले शख़्स ने अब माफ़ी माँग ली है।सूत्रों का कहना है कि मैसेज करने वाले ने कहा कि उससे ये मैसेज गलती से गया और इसके लिए वो माफ़ी चाहता है।ये भी ख़बरें सामने आई हैं कि पुलिस को इस मैसेज करने वाले शख़्स की लोकेशन झारखंड में मिली है। जिसकी तलाश में फ़िलहाल पुलिस की टीन वहाँ पहुँच गई है। सूत्रों की माने तो मैसेज करने वाले ने ख़ुद को ल़ॉरेंस बिश्नोई ग़ैंग का करीबी बताया था और दावा किया था कि वो सलमान और लॉरेंस के बीच सुलह करवा देगा।
अब चलिए आपको बताते हैं की मुंबई ट्रैफ़िक पुलिस को मिले धमकी भरे में मैसेज में क्या लिखा था। दरअसल इस मैसेज में दावा किया गया था की अगर धमकी देने वाले शख़्स को पाँच लाख रुपये दिए जाते हैं तो वो सलमान और लॉरेंस की दुश्मनी को ख़त्म करवा देगा।इस धमकी भरे मैसेज में कहा गया था - "इसे हल्के में न ले,अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए गए, तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा."
बता दें कि मुंबई पुलिस ने इस मामले को काफ़ी Seriously लिया है और इस मामले की जाँच में टूट गई है।बता दें कि बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद से ही सलमान खान को बार बार धमकी मिल रही है। मुंबई ट्रैफ़िक पुलिस को सलमान खान के नाम पर जो धमकी मिली है वो भी ऐसे मौक़े पर मिली है।जब कुछ दिनों पहले ही बाबा सिद्दीक़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
बताते चलें की लॉरेंस बिश्नोई काफ़ी टाइम से सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे चुका है।वो कई बार सलमान खान को जान से मारने की कोशिश कर चुका है। कुछ महीनों पहले ही बिश्नोई गैंग के द्वारा सलमान खाम के घर के बाहर फ़ायरिंग भी की गई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था।वहीं ई- मेल के ज़रिए भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी।
वहीं अब बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद अब सलमान खान की सिक्योरिटी को भी बढ़ा दिया गया है और इतना ही नहीं अब सलमान खान टाइट सिक्योरिटी के बीच नज़र आ रहे हैं।सलमान खान के घर के बाहर भी पुलिस को तैनात कर दिया गया है।हाल ही में एक्टर बिग बास के शूट पर भी काफ़ी इमोशनल हो गए थे। एक्टर ने इस दौरान कहा था की फ़िलहाल वो काफ़ी परेशान हैं। वैसे आपका इस ख़बर पर क्या कहना है, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएँ
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement