फिल्म 'हेरा फेरी 3' को मिला नया बाबूराव आप्टे, परेश रावल की जगह लेंगे पंकज त्रिपाठी!
परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनकी जगह बाबू राव का किरदार कौन निभाएगा. बाबू राव के रोल में परेश रावल की जगह किसी को सोचना भी अजीब लगता है, लेकिन सोशल मीडिया पर पंकज त्रिपाठी के नाम की चर्चा हो रही है.

फिल्म हेरी फेरी के तीसरे पार्ट को छोड़ने के बाद से ही परेश रावल चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में खबरें आई थी की अक्षय जो की हेरी फेरी 3 को प्रोड्यूस कर रहे हैं, उन्होंने परेश रावल को 25 करोड़ लीगल नोटिस भेज दिया था, जिसके बाद मामला और ज्यादा बढ़ गया था. हालांकि बाद में खबरें आई थी की परेश रावल ने हेरा फेरी 3 का साइनिंग अमाउंट ब्याज समेत लौटा दिया है.
परेश रावल के बाद फैंस को मिला नया बाबूराव!
परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि उनकी जगह बाबू राव का किरदार कौन निभाएगा. बाबू राव के रोल में परेश रावल की जगह किसी को सोचना भी अजीब लगता है, क्योंकि जितनी शिद्दत से इस किरदार को परेश रावल ने निभाया है, शायद की उनकी जगह कोई और एक्टर निभा पाए. फैंस भी मुश्किल ही किसी और एक्टर को बाबू राव के किरदार में देख पाएंगे.
सोशल मीडिया पर अब फैंस ने नए बाबू राव को लेकर ऑप्शन देना शुरु कर दिया है. फैंस का कहना है की एक्टर पंकज त्रिपाठी बाबूराव के किरदार में अच्छे लग सकते हैं. सोशल मीडिया पर बाबूराव आप्टे के रूप में पंकज त्रिपाठी की एक AI- जनरेटेड इमेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसपर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
बता दें कि वायरल हो रही तस्वीर में पंकज त्रिपाठी बाबूराव के सिग्नेचर हेयरस्टाइल और मोटा चश्मा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने सफेद धोती और बनियान पहनी हुई है और गले में सोने की चेन और ब्रेसलेट है. इस फोटो को रेडिट पर एक यूजर ने शेयर लिखा है. जिसके कैप्शन में लिखा है “क्या पंकज त्रिपाठी हेरा फेरी में बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभा सकते हैं?”
बाबूराव के लुक में पंकज त्रिपाठी को देख क्या बोले लोग?
रेडिट की इस पोस्ट पर लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि “पंकज त्रिपाठी इस भूमिका में कुछ मूल्यवान ला सकते हैं, लेकिन वे किसी की जगह नहीं लेंगे, वे एक नया आविष्कार होंगे. वो शायद स्पिन-ऑफ या रीबूट में एक अच्छे “बाबू भैया” टाइप के किरदार को निभा सकते हैं, लेकिन सीधे परेश रावल के किरदार में आना ठीक नहीं लगेगा. दर्शक लगातार उनकी तुलना करेंगे, और मूल किरदार का आकर्षण खो सकता है. इसलिए सम्मानपूर्वक, नहीं.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “दोनों ही अच्छे एक्टर हैं. लेकिन यह रोल सिर्फ़ और सिर्फ़ परेश रावल ही कर सकते हैं.”
इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा कि “100% तो नहीं लेकिन परेश रावल के बाद अगली सबसे अच्छी पसंद.”
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि “वह ऐसा कर सकते हैं, लेकिन उनकी तुलना परेश रावल के किरदार से की जाएगी, जिससे निराशा होगी. सबसे अच्छा विकल्प यह है कि बाबूराव गणपतराव आप्टे के किरदार को खत्म कर दिया जाए और नंदूराव बाबूराव आप्टे उर्फ पाकिया को पेश किया जाए और वह भूमिका पंकज त्रिपाठी को दी जाए.”
परेश रावल ने ब्याज समेत लौटाया साइनिंग अमाउंट!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने फिल्म हेरा फेरी 3 का साइनिंग अमाउंट ब्याज समेत लौटा दिया है. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट में बताया है कि परेश रावल ने फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट के तौर पर 11 लाख रूपए लिए थे. अब उन्होंने फिल्म छोड़ने पर इस अमाउंट को 15 फीसदी ब्याज समेत वापस कर दिया है. इतना ही नहीं फिल्म छोड़ने से मेकर्स को जो असुविधा हुई है उसके हर्जाने के तौर पर कुछ और पैसा वापस कर दिया है. ऐसे में तो अब परेश रावल को ही फिल्म छोड़ने पर नुकसान हो गया है. वहीं फिल्म हेरा फेरी से जुड़े एक सूत्र के हवाले से ये भी बताया है कि परेश रावल को फ़िल्म के लिए 15 करोड़ रूपए मिलने वाले थे. जिसमें से 14.89 करोड़ रूपए फिल्म की रिलीज के बाद मिलने वाले थे.
क्या इस वजह से छोड़ी परेश रावल ने फिल्म?
बता दें कि हाल ही में बाबू भैया यानि परेश रावल का एक इंटरव्यू भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो ये बताते हुए नज़र आए थे की वो हेरा फेरी और बाबू भैया के कैरेक्टर से ख़ुश नहीं है. एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने कहा था “वो फिल्म गले का फंदा है. मैं आपको एक बात बताऊं, आपको विश्वास नहीं होगा. मैंने किसी को बताया नहीं है. मैं 2007 में विशाल भारद्वाज के पास गया. 2006 में हेरा फेरी का पार्ट 2 रिलीज हो गया था. मैंने विशाल से कहा मेरे पास एक फिल्म है मुझे इसकी इमेज से छुटकारा चाहिए. सेम गेटअप के अंदर अलग किस्म का रोल आप मुझे करके दे सकते हो. जो भी आ रहा है उसके दिमाग में हेरा फेरी है. मैं एक्टर हूं. मुझे दलदल में फंसना नहीं है. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं रीमेक नहीं करता हूं.”
परेश रावल ने कहा था “फिर में 2022 में आर बाल्की के पास, मैंने उनसे भी ये ही कहा. दम घुटता है. खुशी तो होती है लेकिन ये बहुत ही बांधने वाली चीज है. इससे मुक्ति चाहिए. फिर जब आप सीक्वल पर सीक्वल करते हो तो वो ही सेम चीज बनाते हो. अलग दिशा में नहीं जाते हो. 500 करोड़ की गुडविल वाला कैरेक्टर है, इसे लेकर उड़ान तो भरो. लेकिन किसी को करना नहीं है. आपको लगता है कि आप नहीं करेंगे तो प्रोजेक्ट अटक जाएगा. लेकिन खुशी नहीं है.”
अक्षय कुमार ने उठाया था सख्त कदम!
बता दें कि हेरा फेरी 3 छोड़ना परेश रावल को भारी पड़ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल के फिल्म से अचानक हटने पर अक्षय कुमार, जो इस बार हेरा फेरी 3 के प्रोड्सूर भी हैं, उन्होंने परेश रावल को एक कानूनी नोटिस भेजा है. इस नोटिस में परेश पर अन प्रोफेशनल रवैया अपनाने का आरोप लगाया गया है और 25 करोड़ रुपये का नुकसान भरने की मांग की गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि परेश ने फिल्म के लिए पहले हां कहा, शूटिंग में हिस्सा लिया, लेकिन फिर बीच में ही बिना किसी ठोस वजह के हट गए. इससे फिल्म के मेकर्स को भारी नुकसान हुआ है.
हेरा फेरी फ्रेंचाइजी ने कमाए इतने करोड़!
बता दें कि हेरा फेरी का पहला पार्ट साल 2001 में रिलीज़ हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 21 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट फिर हेरा फेरी साल 2006 में आया था, इसे भी पब्लिक की तरफ़ से जबरदस्त रिस्पांस मिला था और इस फिल्म ने 69 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं अब जल्द ही हेरा फेरी 3 आने वाली है, जिसे काफी बड़े लवल पर बनाया जा रहा है, खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की परेश रावल के बिना ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाएगी या नहीं.