Advertisement

फिल्मी दुनिया में थलाईवा के हुए 50 साल, बॉक्स ऑफिस के बादशाह की तारीफ में पीएम मोदी ने भी पढ़े कसीदे, कहा- थिरु रजनीकांत को...

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे हो गए हैं. इस खास मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है.

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को तमिल सिनेमा के दिग्गज सुपरस्टार  रजनीकांत को फिल्म जगत में 50 साल पूरे करने पर बधाई दी और उनकी उल्लेखनीय यात्रा तथा विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों पर उनके काम के स्थायी प्रभाव की तारीफ़ की

पीएम मोदी ने फिल्म जगत में 50 साल पूरे करने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्टर रजनीकांत के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, “बधाई हो रजनीकांत जी सिनेमा की दुनिया में 50 साल पूरे होने पर. इनकी जर्नी काफी आइकॉनिक रही है, उनके अलग-अलग किरदारों ने फैंस के दिल में खास जगह बनाई है. मैं आने वाले समय में आपकी निरंतर सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”

रजनीकांत ने किया मोदी का शुक्रिया

पीएम मोदी से तारीफ़ पाने के बाद रजनीकांत कहां चुप बैठने वाले थे, उन्होंने प्रधानमंत्री की पोस्ट का जवाब देते हुए अपने एक्स अकाउंट पर उनका शुक्रिया अदा किया. रजनीकांत ने अपने पोस्ट में लिखा, “आदरणीय मोदी जी, आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए मैं तहे दिल से आभारी हूँ. एक ऐसे नेता से शुभकामनाएँ पाना सचमुच मेरे लिए सम्मान की बात है, जिनका मैं लंबे समय से बहुत सम्मान करता रहा हूँ. आपके स्नेहपूर्ण शब्दों के लिए धन्यवाद. जय हिंद” 

इस फिल्म से की थी करियर की शुरूआत

भारतीय सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध हस्तियों में से एक रजनीकांत ने 1975 में के. बालचंदर द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म 'अपूर्व रागंगल' से अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत की थी. पिछले दशकों में उन्होंने तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 160 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और अपनी विशिष्ट शैली, प्रभावशाली स्क्रीन उपस्थिति एवं सभी उम्र के दर्शकों से जुड़ने की क्षमता के लिए ख्याति अर्जित की है. 


रजनीकांत ने दी कई सुपरहिट फिल्में

रजनीकांत के फैंस उन्हें प्यार से ‘थलाइवा बुलाते हैं. 73 साल के रजनीकांत  ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें 'बाशा', 'एंथिरन', 'कबाली', 'जेलर' और 'रोबोट' जैसी फिल्में शामिल हैं. 


विदेशों में भी है रजनीकांत की लोकप्रियता

रजनीकांत की लोकप्रियता भारत से कहीं आगे तक फैली हुई है, और उनके प्रशंसक जापान, मलेशिया और सिंगापुर जैसे देशों में भी हैं. अपनी सिनेमाई उपलब्धियों के अलावा, रजनीकांत ने तमिलनाडु के सांस्कृतिक और राजनीतिक विमर्श को भी प्रभावित किया है, उनके सार्वजनिक बयानों और परोपकारी कार्यों ने उनकी प्रतिष्ठित स्थिति में चार चांद लगा दिए हैं. 

रजनीकांत को मिल रही बधाइयां 

उनके करियर को आलोचनात्मक प्रशंसा और व्यापक लोकप्रियता, दोनों ही मिले हैं, जिससे वे एक ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जो कला घराने की पहचान और व्यावसायिक स्टारडम के बीच का सेतु बन गए हैं. सिनेमा जगत में उनके पांच दशक पूरे होने पर उनके सहयोगियों, प्रशंसकों और राजनीतिक नेताओं की ओर से बधाई दी जा रही है. 

कुली ने दो दिनों में कमाए इतने करोड़

‘कुली’ रजनीकांत के सिनेमा में 50 साल पूरे होने का जश्न है. इसी के साथ इस फिल्म का फीवर दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फ़िल्म ने पहले दिन 65 करोड़ की कमाई थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 53. 50 करोड़ की कमाई की है. यानि दो दिनों में फिल्म ने 118. 50 करोड़ की कमाई कर ली है. फ़िल्म में रजनीकांत के अलावा बड़े-बड़े सुपरस्टार्स हैं जिनमें नागार्जुन, श्रुति हासन, आमिर खान, पूजा हेगड़े और उपेंद्र सहित कई शामिल हैं. ये फिल्म ऋतिक रोशन की वॉर 2 को कड़ी टक्कर दे रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →