Advertisement

Ajey The Untold Story Of A Yogi का टीजर आउट, 'निर्भीक योगी' की दिखी कहानी, फैंस बोले- ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी

फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ के दमदार टीजर को रिलीज कर दिया गया है, ये फिल्म काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई है. जो कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी है.

02 Jul, 2025
( Updated: 02 Jul, 2025
06:42 PM )
Ajey The Untold Story Of A Yogi का टीजर आउट, 'निर्भीक योगी' की दिखी कहानी, फैंस बोले- ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर बनी फिल्म ‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ के दमदार टीजर को रिलीज कर दिया है. ये फिल्म काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई है, जिसका बड़ी ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. 

टीजर देख क्या बोले फैंस
वहीं अब फिल्म के एक्टर अनंत विजय जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा “ Baba aate nahin... prakat hote hain... aur unke prakat hone ka samay aa gaya hai! अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगीTeaser out now. 1st August se cinema gharoṅ mein.”

अब इस टीजर पर जमकर रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, जहां कुछ लोग फिल्म के एक्टर की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों ने इसे रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है. एक यूजर ने लिखा “Blockbuster already”

वहीं एक और यूजर ने लिखा “Sir apki acting bahut achhi lagi”

इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा “Congratulations chacha ji.....well done”

इतना ही नहीं एक और यूजर ने लिखा “Lots of love & good wishes  Kudos to the entire team”

वहीं एक और यूजर ने लिखा “Lots of love & good wishes anant Vijay joshi Kudos to the entire team”

किस किताब पर बेस्ड है सीएम योगी पर बनी फिल्म?
वींद्र गौतम के डायरेक्शन में तैयार फिल्म के टीजर में 'निर्भीक योगी' की कहानी को दमदार अंदाज में पेश किया गया है. यह फिल्म लेखक शांतनु गुप्ता की किताब ‘द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर’ पर आधारित है, जो योगी आदित्यनाथ की असाधारण जीवन यात्रा को पर्दे पर पेश करने को तैयार है. टीजर में योगी आदित्यनाथ के साहस और बदलाव की कहानी को प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया है. 

क्या है फिल्म की कहानी?
‘अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी’ एक संत की कहानी है, जो भ्रष्टाचार और माफिया राज के खिलाफ लड़ता है. टीजर में योगी के ‘जनता दरबार’ को दिखाया गया है, जो सत्ता और जनता के बीच टूटे रिश्तों को जोड़ने का प्रतीक है. फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश की अस्थिर राजनीति के इर्द-गिर्द घूमती है और यह दिखाती है कि कैसे एक संन्यासी व्यवस्था को बदलने के लिए सामने आता है. 

फिल्म मेकर ऋतु मेंगी ने बताया, “यह टीजर उस साहसी कहानी की झलक है, जो पुरानी व्यवस्था को चुनौती देती है. योगी एक आध्यात्मिक गुरु होने के साथ-साथ सुधारक भी हैं, जो भ्रष्ट तंत्र को बदलने की ताकत रखते हैं. दर्शकों की प्रतिक्रिया से साफ है कि वे ऐसी कहानी चाहते हैं, जो साहस और उद्देश्य से भरी हो.”

योगी के किरदार में नजर आएंगे अनंत विजय जोशी
एक्टर अनंत विजय जोशी ने 'योगी' के किरदार को शानदार ढंग से निभाया है. उनकी एक्टिंग संयम और जोश का मिश्रण है, जो दर्शकों को प्रभावित करती है. टीजर में शानदार सिनेमैटोग्राफी, प्रभावी डायलॉग्स और उच्च स्तर की प्रोडक्शन क्वालिटी भी दिखाई देती है.

दमदार है फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में परेश रावल, दिनेशलाल यादव ‘निरहुआ’, अजय मेंगी, राजेश खट्टर, पवन मल्होत्रा और गरिमा विक्रांत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. रवींद्र गौतम के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण ऋतु मेंगी ने किया है और फिल्म का संगीत मीत ब्रदर्स ने तैयार किया है. इसकी कहानी दिलीप बच्चन झा और प्रियांक दुबे ने लिखी है. फिल्म हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में 1 अगस्त को रिलीज होगी. 

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement