Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन की वापसी पर असित मोदी का बड़ा बयान, जानें क्या है उनका आखिरी फैसला
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में दयाबेन की वापसी को लेकर लंबे समय से दर्शक उत्सुक हैं। शो के निर्माता असित मोदी ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है और बताया कि दिशा वकानी के परिवारिक कारणों की वजह से उनकी वापसी मुश्किल है।
Follow Us:
सब टीवी का पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक दशक से भी ज्यादा समय बाद भी दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए है। इस शो ने अपनी शुरुआत 2008 में की थी, और इसके लीड किरदारों, खासकर दिलीप जोशी (जेठालाल) और दिशा वकानी (दयाबेन), की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। शो में हर किरदार को दर्शकों ने सराहा, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा दयाबेन के किरदार की हुई थी। दिशा वकानी का दयाबेन का किरदार अब तक शो का सबसे पॉपुलर और यादगार किरदार बना हुआ है।
हालांकि, 2017 में दिशा वकानी ने शो को मैटरनिटी ब्रेक लिया, और उसके बाद से वो शो में वापसी नहीं कर पाई हैं। तब से ही दर्शक लगातार दयाबेन की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। अब, शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बारे में खुलकर बात की और बताया कि क्या दिशा वकानी कभी शो में वापस आएंगी या नहीं।
असित मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा, "दयाबेन की वापसी मेरे लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि मैं भी उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं। मैंने दिशा से कई बार शो में वापसी करने की अपील की, लेकिन वह अब वापस नहीं आ सकी। उनके दो छोटे बच्चे हैं, और वह अब परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। दिशा मेरी बहन की तरह हैं, और आज भी हमारा परिवार उनके परिवार से बहुत करीब है। उनकी मां और भाई मेरे लिए बहुत खास हैं। दिशा मुझे राखी बांधती हैं।"
प्रोड्यूसर ने यह भी कहा, "अगर दिशा शो में वापसी करती हैं तो यह बहुत अच्छा होगा, लेकिन अगर वह वापस नहीं आती हैं तो हमें दयाबेन के किरदार के लिए किसी दूसरी एक्ट्रेस को ढूंढना पड़ेगा।"
शो के विवाद और बदलते माहौल
हालांकि, शो के लिए ये समय कुछ मुश्किल भी रहा है। बीते साल, शो के कुछ मेन कलाकारों ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी और टीम पर गंभीर आरोप लगाए थे। पलक सिधवानी (सनम) और जेनिफर मिस्त्री (रोशनी) ने शो के सेट पर उत्पीड़न और अन्य समस्याओं की शिकायत की थी, जिससे शो की टीआरपी पर असर पड़ा था। इन विवादों के कारण कुछ समय के लिए शो की छवि पर भी सवाल खड़े हुए थे।
वैसे इन सभी घटनाओं के बावजूद, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है। बता दें अब जब दयाबेन की वापसी को लेकर कोई साफ जानकारी नहीं मिल रही है, तो शो के निर्माता और कलाकार दर्शकों को ये भरोसा दिला रहे हैं कि वो इस शो को हमेशा मजेदार और एंटरटेनमेंट से भरपूर बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे, चाहे जो भी हो।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें