Advertisement

Swachh Bharat Mission: स्वच्छता के लिए जुड़े ये बॉलीवुड सितारे,दिया दिल छू लेने वाला संदेश

गांधी जयंती पर कई बॉलीवुड सितारों ने 'स्वच्छ भारत मिशन' का हिस्सा बनकर स्वच्छता का संदेश फैलाया। करीना कपूर, सैफ अली खान, आलिया भट्ट, और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स ने वीडियो और पोस्ट के जरिए लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने की प्रेरणा दी।

03 Oct, 2024
( Updated: 03 Oct, 2024
07:05 PM )
Swachh Bharat Mission: स्वच्छता के लिए जुड़े ये बॉलीवुड सितारे,दिया दिल छू लेने वाला संदेश
गांधी जयंती के मौके पर, 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक खास संदेश दिया, जिसमें उन्होंने सभी देशवासियों से 'स्वच्छ भारत मिशन' से जुड़ने की गुजारिश की। इस मिशन का मकसद महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपने को हकीकत में बदलने का है, जिसे उन्होंने अपने जीवन में हमेशा प्रमोट किया।प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वच्छता सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि ये हर भारतीय का कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से कहा कि वो अपने आस-पास के एरिया को साफ-सुथरा रखें और इस मिशन में एक्टिव रूप से भाग लें।अब इस मिशन में बॉलीवुड कहा पीछे रहे सकता है।
 इस महत्वपूर्ण मिशन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी शामिल हुए हैं, जिनमें करीना कपूर खान, सैफ अली खान, कपिल शर्मा, टाइगर श्रॉफ, और आलिया भट्ट जैसे नाम शामिल हैं।

करीना और सैफ का मोटिवेशनल मैसेज

करीना कपूर खान ने इस मिशन के समर्थन में एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "आज मैं आपसे एक अभिनेत्री की तरह नहीं, बल्कि एक मां की तरह बात करना चाहती हूं। स्वच्छ भारत मिशन एक ऐसा अभियान है, जिसमें हर परिवार को भाग लेना चाहिए।" सैफ अली खान ने भी अपने विचार साझा करते हुए कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे बच्चों के लिए हमारा आस-पास साफ-सुथरा हो। महात्मा गांधी ने हमेशा कहा है कि बदलाव की शुरुआत हमसे होती है। आइए, हम इस मिशन का हिस्सा बनें।"


टाइगर श्रॉफ का संदेश

अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने भी इस मिशन का समर्थन करते हुए कहा, "महात्मा गांधी की शिक्षाओं को अपनाना बेहद जरूरी है। हमें अपने देश में अपनी पहचान बनानी है, और 'स्वच्छ भारत मिशन' के साथ जुड़कर हम इसका उदाहरण पेश कर सकते हैं।"


स्वच्छ भारत मिशन में आलिया भट्ट और पंकज त्रिपाठी भी शामिल

एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी इस मिशन का समर्थन किया और कहा - ”हमें सभी मिलकर स्वच्छता के लिए काम करना चाहिए और गांधी जी की शिक्षा को अपनाना चाहिए।" वहीं, पंकज त्रिपाठी ने अपने क्षेत्रीय निवासियों के लिए भोजपुरी में संदेश भेजते हुए स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया।


संजय दत्त-वरुण धवन

संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' से बापू के साथ एक तस्वीर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "इस गांधी जयंती पर बापू के ज्ञान, अहिंसा और गांधीगिरी की भावना का जश्न मनाएं।"



वहीं, वरुण धवन ने भी महात्मा गांधी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, "बंदे में था दम, वंदे मातरम।" दोनों ही सितारों ने अपने फैंस को बापू के संदेश को याद करने और उसका सम्मान करने के लिए प्रेरित किया।

कपिल शर्मा की अपील

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने भी इस मुद्दे पर ध्यान खींचते हुए सोशल मीडिया पर अपील की। उन्होंने कहा, "हमें अपने बच्चों को सिखाना चाहिए कि जैसे हम कचरा कूड़ेदान में डालते हैं, वैसे ही बाहर भी ऐसा ही करें। ऐसे छोटे प्रयासों से हम दुनिया को बता सकते हैं कि हम सिर्फ हंसी-मजाक में नहीं, बल्कि सामाजिक कार्यों में भी आगे हैं।"


इस तरह, गांधी जयंती पर बॉलीवुड के सितारों ने स्वच्छ भारत मिशन में भाग लेकर एक अच्छा संदेश दिया है। उन्होंने सभी से मिलकर स्वच्छता के इस अहम लक्ष्य को हासिल करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें