कास्टिंग काउच को लेकर Surveen Chawla ने बयां किया दर्द, डायरेक्टर ने की थी शर्मनाक हरकत
सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच के दर्दनाक अनुभवों का खुलासा किया है. बॉलीवुड की इस मशहूर एक्ट्रेस ने बताया कैसे झेली अनैतिक हरकतें और डायरेक्टर की बेशर्मी.
Follow Us:
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच अब एक दुखद हकीकत बन चुका है. कई अभिनेत्रियां इस बुरे अनुभव से गुजर चुकी हैं और कुछ ने बेखौफ होकर इस बुराई के खिलाफ आवाज उठाई है. इसी कड़ी में सुरवीन चावला का नाम भी शामिल है, जो टीवी से लेकर बॉलीवुड और वेब सीरीज तक अपनी एक्टिंग से पहचान बना चुकी हैं.
हाल ही में सुरवीन ने एक बेहद शर्मनाक घटना का खुलासा किया, जब एक डायरेक्टर ने उनसे शादी और पति के बारे में बातचीत के दौरान अनैतिक व्यवहार किया. सुरवीन ने बताया कि मीटिंग के बाद, ऑफिस में एक डायरेक्टर ने उन्हें गेट तक छोड़ने के बहाने उनके करीब आकर उन्हें किस करने की कोशिश की, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया.
सुरवीन ने इंटरव्यू के दौरान बताया, “मैं आपको मुंबई के वीरा देसाई रोड की एक घटना सुनाती हूं. मीटिंग के बाद वो मुझे गेट तक छोड़ने आए थे. हमने मीटिंग के दौरान मेरी शादी और पति के बारे में बात की थी, और वह मुझसे पूछ रहा था कि सब कैसा चल रहा है और मेरे पति क्या करते हैं.”
किस करने की कोशिश पर सुरवीन का हिम्मत भरा रुख
सुरवीन ने आगे कहा, “जब मैं ऑफिस के दरवाजे पर खड़ी थी, तो वह अचानक मेरे करीब आया और मुझे किस करने की कोशिश करने लगा मैं चौंक गई और उसे पीछे धकेल दिया. मैंने पूछा कि वह क्या कर रहा है और फिर मैं वहां से चली गई.”
पहले भी खुलासे कर चुकी हैं सुरवीन
ये पहली बार नहीं है जब सुरवीन ने कास्टिंग काउच जैसी बुराईयों के बारे में बात की हो. इससे पहले भी उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे एक साउथ के डायरेक्टर ने उनके साथ अनैतिक प्रस्ताव रखे थे और उनकी बॉडी शेप पर कमेंट किया था.
राणा नायडू सीजन 2 में नजर आएंगी सुरवीन
फैंस के लिए खुशी की बात ये है कि सुरवीन चावला जल्द ही वेब सीरीज राणा नायडू सीजन 2 (Rana Naidu Season 2) में अपनी दमदार भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement