Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Vs Kantara Chapter 1: वरूण धवन-ऋषभ शेट्टी के बीच होगा महा युद्ध, जानिए कौन बनेगा बॉक्स ऑफ़िस का किंग?
गांधी जयंती 2025 पर वरूण धवन और ऋषभ शेट्टी की फिल्मों के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था की ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा पार्ट 1 गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म के पहले पार्ट ने लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं वरूण धवन की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी भी गांधी जयंती के मौके पर ही रिलीज़ होगी.
Follow Us:
बॉलीवुड में जब जब दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर हुई है, तब तब दोनों ही फिल्मों की कमाई पर बुरा असर देखने को मिला है, अब तक बॉलीवुड में कई फिल्मों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल चुकी है. वहीं अब बॉलीवुड में गांधी जयंती के मौके पर सबसे भयंकर टक्कर होने वाली है.
वरूण धवन और ऋषभ शेट्टी में होगी भयंकर टक्कर!
दरअसल गांधी जयंती 2025 पर वरूण और ऋषभ शेट्टी की फिल्मों के बीच ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, कुछ दिनों पहले ही ऐलान हुआ था की ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा पार्ट 1 गांधी जयंती के मौके पर रिलीज होगी. इस फिल्म के पहले पार्ट ने लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं अब सुनने में आ रहा है कि वरूण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी भी गांधी जयंती के मौके पर ही रिलीज़ होगी.
दरअसल मेकर्स ने फिल्म को पहले 12 सितंबर 2025 को रिलीज करने का ऐलान किया था, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट बदल दी है. अब ये फिल्म 2 अक्टूबर को थियेटर्स पर दस्तक देगी. ऐसे में बॉक्स ऑफ़िस पर इन दोनों ही बड़ी फिल्मों के बीच महा युद्ध होने वाला है.
कैसी होगी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
बता दें कि सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी काफी टाइम से चर्चाओं में बनी हुई है. ये वरुण धवन और जान्हवी कपूर की एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. इनके अलावा इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी अहम रोल में नज़र आएंगे, इतना ही नहीं इस फिल्म में मनीष पॉल अहम रोल मे नज़र आएंगे. इस फिल्म का डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया है. वहीं इसे धर्मा प्रोडक्शंस और मेंटर डिसाइपल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' दिल्ली की पृष्ठभूमि पर आधारित एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो दो पूर्व प्रेमियों के जटिल और हास्यपूर्ण आधार पर बनी है. यह फिल्म बॉलीवुड की एक रोलरकोस्टर राइड है जो दिखाती है कि कभी-कभी सबसे बड़े झूठे का दिल भी सबसे सच्चा हो सकता है. फिल्म में जान्हवी कपूर ने तुलसी कुमारी का किरदार निभाया है, जबकि वरुण धवन ने सनी संस्कारी की भूमिका निभाई है.
कैसी होगी कंतारा: चैप्टर 1?
बता दें कि कंतारा के पहले पार्ट ने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, फ़िल्म को क्रिटिक्स और फैंस की तरफ़ से बेहद ही शानदार रिस्पांस मिला था, अब कंतारा: चैप्टर 1 का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है. कंतारा: चैप्टर 1 फिल्म, 2022 की हिट फिल्म "कंतारा" का प्रीक्वल है, जो कदंब वंश के समय की कहानी पर आधारित है. फिल्म से जुड़े सूत्रों की मानें तो ये फिल्म पंजुरली और गुलिगा देवताओं की उत्पत्ति और उनके बीच के संबंधों की पड़ताल करती है, जो लोककथाओं और जंगल संस्कृति पर आधारित है.
बॉक्स ऑफ़िस पर किसका बजेगा डंका?
बता दें कि वरुण धवन vs ऋषभ शेट्टी को देखने के लिए फैंस बेताब हैं,दोनों ही एक्टर्स का बॉक्स ऑफ़िस पर फ़िलहाल काफी दबदबा देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है की एक बार फिर से बॉलीवुड vs साउथ देखने को मिलेगा. दोनों ही फिल्में बिग बजट हैं. ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर वरूण धवन और ऋषभ शेट्टी में से किसका डंका बजता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement