सनी देओल ने पिता के लिए दी बड़ी कुर्बानी, राजामौली की फिल्म वाराणसी पर विवाद, सोनम कपूर दूसरी बार बनने जा रहीं मां
TOP 10 Bollywood News: देखिए मनोरंजन से जुड़ी आज की 10 बड़ी खबरें…..
Follow Us:
राजामौली को मिल गया अपना हनुमान
साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली अपनी फिल्म वाराणसी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में रामोजी फिल्म सिटी में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया था, जिसमें फिल्म के टाइटल का ऐलान किया गया था. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि महेश बाबू फिल्म में भगवान राम के किरदार में नज़र आएंगे. वहीं अब राजामौली को अपना हनुमान मिल गया है. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो आर माधवन इस फिल्म में भगवान हनुमान का रोल प्ले करने वाले हैं. फ़िलहाल फिल्म के इवेंट में उनका नाम नहीं बताया गया है. लेकिन मेकर्स सही वक्त आने पर इसका खुलासा करेंगे. अभी एक्टर ने फिल्म का सेट ज्वाइन नहीं किया है. लेकिन जल्द ही वो इस फिल्म की शूटिंग शुरु करने वाले हैं, फिल्म में महेश बाबू रुद्रा के किरदार में दिखाई देंगे, जबकि प्रियंका चोपड़ा मंदाकिनी और पृथ्वीराज सुकुमारन कुंभ के रोल में नज़र आएंगे. इस फ़िल्म को 1300 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है, साल 2027 में फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा.
पिता धर्मेंद्र के लिए सनी देओल की बड़ी कुर्बानी
नितेश तिवारी की रामायण लगातार चर्चाओं में बनी हुई है. वहीं इस बीच सुनने में आ रहा है कि रामायण में हनुमान का किरदार निभा रहे सनी देओल ने पिता धर्मंद्र के लिए बड़ी कुर्बानी दी है. दरअसल सनी देओल इस वक्त परिवार के साथ मिलकर पिता धर्मेंद्र की देखभाल कर रहे हैं. जिनकी कुछ वक्त पहले ही तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. पर फिलहाल एक्टर का घर पर ही इलाज चल रहा है. उनका पूरा फोकस ही फिलहाल परिवार पर है. ऐसे में वो इस वक्त किसी भी फिल्म का शूट नहीं करेंगे, एक बाद घर पर हालात नॉर्मल होंगे, उसके बाद ही शूटिंग के लिए लौटेंगे. ऐसे में मेकर्स ने जनवरी में ही फिल्म के पार्ट 2 का काम करने का प्लान किया है. बता दें कि रामायण के पार्ट 2 की शूटिंग दिसंबर 2025 में शुरु होने वाली थी, लेकिन अब इसकी शूटिंग जनवरी में की जाएगी. दूसरे पार्ट में सनी देओल का रोल काफी ज्यादा है, ऐसे में वो जनवरी में इसकी शूटिंग शुरु करेंगे. जहां रामायण पार्ट 1 को दीवाली 2026 में रिलीज किया जाएगा, वहीं दीवाली 2027 में रामायण पार्ट 2 को रिलीज होगी.
42 दिन बाद भिड़ेंगे रणबीर-यश
रामायण पार्ट 2 की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरु की जाएगी, फिल्म के लीड एक्टर्स काम के लिए दोबारा सब साथ आएंगे. जिसके लिए 40-42 दिनों का वक्त ही बचा है. जिससे पहले मेन कास्ट को अपने अभी के प्रोफेशनल और पर्सनल कमिटमेंट्स खत्म करने होंगे. मेकर्स को पहले दूसरे पार्ट की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू करनी थी. पर फिल्म के लीड स्टार्स रणबीर कपूर और यश के बिजी शेड्यूल के चलते पूरा चार्ट ही बदलना पड़ गया. भगवान राम का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर अभी मुंबई में संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में बिजी हैं. वहीं, शूटिंग दिसंबर में लगभग 20 दिनों के लिए इटली में होगी. जो पहले 45 दिन की शूटिंग होनी थी. इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट अब अगस्त में इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर शिफ्ट हो गई है. जबकि, यश जो रावण का रोल निभा रहे हैं वो फिलहाल गीतू मोहनदास की ‘टॉक्सिक’ की शूटिंग निपटा रहे हैं, वो फिल्म को 19 मार्च 2026 को रिलीज करेंगे. ऐसे में दोनों ही स्टार्स अपने बाकी प्रोजेक्ट का काम पूरा कर जनवरी में वॉर सीन्स की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें दोनों की ज़ोरदार भिड़त देखने को मिलेगी.
फिल्म राहु-केतू का शानदार टीजर रिलीज
फिल्म 'फुकरे' के एक्टर्स पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की हिट जोड़ी एक बार फिर हंसाने और लोगों को उनके बुरे कर्मों का फल देने के लिए आ रही है. फिल्म 'राहु-केतू' का मजेदार टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा जहां भी जाते हैं, वहां मनहूसियत अपने आप पहुंच जाती है. इसी कारण लोग उन्हें मनहूस बताते हैं. हालांकि टीजर में फिल्म के ट्विस्ट का भी खुलासा कर दिया है कि ये दोनों मनहूस नहीं, बल्कि लोगों को उनके बुरे कर्मों का फल देने के लिए सही समय पर पहुंच जाते हैं. पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा पर राहु-केतू की दशा चल रही है और ये दोनों ग्रह मिलकर उनसे उलटे काम करवाते हैं. फिल्म का डायरेक्शन विपुल विग ने किया है. फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर शालिनी पांडे हैं. इसके अलावा फिल्म में चंकी पांडे, अमित सियाल और मनुऋषि चड्ढा भी अहम किरदारों में दिखेंगे. फिल्म में 'फुकरे' की तरह ही भर-भर के कॉमेडी सीन हैं. फिल्म राहु-केतू 16 जनवरी 2026 में रिलीज होने वाली है.
वाराणसी के टाइटल पर विवाद
साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली अपनी फिल्म वाराणसी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में रामोजी फिल्म सिटी में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया था, जिसमें फिल्म के टाइटल का ऐलान किया गया था. लेकिन अब ये फिल्म मुश्किल में घिरती नज़र आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के नाम के राइट्स को लेकर विवाद हो गया है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वाराणसी टाइटल पहले से ही फ़िल्ममेकर सीएच सुब्बा रेड्डी के प्रोडक्शन हाउस रामा ब्रम्हा हनुमा क्रिएशन्स ने अपने नाम कर रखा है. इस टाइटल को कंपनी ने कई साल पहले रजिस्टर्ड करवाया था. तेलुगू फिल्म प्रोड्यूसर्स काउंसिल के आधिकारिरक डॉक्यूमेंट्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं. यही नहीं दावा ये भी किया जा रहा है कि इस टाइटल के राइट्स को इस साल की शुरुआत में रिन्यू भी किया गया था. फिल्म में महेश बाबू रुद्रा के किरदार में दिखाई देंगे, जबकि प्रियंका चोपड़ा मंदाकिनी और पृथ्वीराज सुकुमारन कुंभ के रोल में नज़र आएंगे. इस फ़िल्म को 1300 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है, साल 2027 में फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा.
अहान की एक्शन फिल्म में हुई धांसू विलेन की एंट्री
फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री मारने वाले एक्टर अहान पांडे इनदिनों अपनी नई एक्शन फिल्म को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. इस फिल्म में अहान के साथ शरवरी वाघ अहम रोल में नजर आएंगी. अली अब्बास ज़फ़र के डायरेक्शन में बनी रही इस एक्शन फिल्म में एक तगड़े विलेन की एंट्री हो गई है. दरअसल अनुराग कश्यप की फिल्म निशांची फेम एक्टर ऐश्वर्या ठाकरे यशराज फिल्म्स की एक्शन फिल्म में विलेन के किरदार में नज़र आ सकते हैं. ऐश्वर्या ठाकरे ने इस साल आई अनुराग कश्यप की फिल्म निशांची से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फ़िल्म ऐश्वर्या ठाकरे की एक्टिंग सभी को पसंद आई थी. बताया जा रहा है कि फिल्म में ऐश्वर्या ठाकरे का बेहद ही ख़तरनाक रोल होने वाला है. ये फिल्म साल 2026 के लास्ट में रिलीज़ हो सकती है.
मस्ती 4 पर सेंसर बोर्ड ने लगाए 7 कट
रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफ़ताब शिवदासानी की फिल्म मस्ती 4 जल्द ही रिलीज़ होने वाली है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, जिसे सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने पसंद किया था तो कुछ ने इसकी आलोचना की थी. वहीं इस बीच में सुनने में आ रहा है कि फिल्म में 7 कट्स के बाद सीबीएफसी यानि सेंसर बोर्ड ने इसे ए सर्टिफ़िकेट दे दिया है. सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म से 9 सेकंड का एक शॉट हटाने और 30 सेकंड का एक सीन छोटा करने को कहा गया था. ये मस्ती फ्रेंचाइजी की चौथी मूवी है. मिलाप जावेरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 नंबर को रिलीज होगी. जिसे 18 साल की उम्र के कम के दर्शक नहीं देख पाएंगे.
दूसरी बार मां बनेंगी सोनम कपूर
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर दूसरी मां बनने जा रही हैं, पति आनंद आहूजा की खुशी का इस वक्त कोई ठिकाना नहीं है. सोशल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिंक कलर के आउटफ़िट में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. सोनम का ये लुक काफी ग्लैमर्स और स्टाइलिश लग रहा है. एक्ट्रेस इन तस्वीरों के साथ अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही हैं. इस तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम कपूर ने जैसे ही कैप्शन में मदर लिखा. सोशल मीडिया पर बधाईयां मिलना शुरु हो गईं. कई स्टार्स ने सोनम कपूर को बधाइयों के संदेश भेजे हैं. प्रियंका चोपड़ा से लेकर परिणीति चोपड़ा समेत कई हस्तियों ने एक्ट्रेस को बधाईयां दी हैं. एक्ट्रेस के दूसरे बेबी का जन्म साल 2026 में होगा.
अजय देवगन- कार्तिक आर्यन में होगी भिड़ंत
कार्तिक आर्यन और अजय देवगन के बीच एक बार फिर से बॉक्स ऑफ़िस पर ज़ोरदार भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, दरअसल अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 साल 2026 में गांधी जयंती के मौके पर रिलीज़ होगी. कुछ महीनों पहले ही इसका ऐलान हुआ है, अब कार्तिक आर्यन इसी दिन अजय देवगन से टक्कर लेने जा रहे हैं. एक्टर की रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म तू मेरी जिंदगी ही है, जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट कर रहे हैं. वो भी गांधी जयंती के मौके पर रिलीज़ होगी. जिसे पहले इसी साल रिलीज़ करने का प्लान था. फिल्म में कार्तिक के साथ श्रीलीला भी अहम रोमांस करती नज़र आएंगी. ये सभी को पता है की दो फिल्मों का बॉक्स ऑफ़िस पर क्लैश कभी भी फायदेमंद साबित नहीं हुआ है. एक ना एक फिल्म को नुकसान झलमा ही पड़ता है, अब बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन vs कार्तिक आर्यन देखने को मिलने वाला है. साल 2024 में भी दोनों के बीच भिंड़त हुई थी. तब कार्तिक की फिल्म भूल भूलैया 3, अजय की सिंघम अगेन पर भारी पड़ गई थी. देखने वाली बात तो अब ये होगी की इस बार अजय देवगन vs कार्तिक आर्यन में से इस बार कौन बाजी मारता है.
कपूर परिवार की डॉक्युमेंट्री सीरीज़ से क्यों कटा आलिया का पत्ता?
हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर और फ़िल्ममेकर रहे राज कपूर की 100वीं जयंती के मौके पर कपूर ख़ानदान कुछ अलग ही अंदाज़ में जश्न मनाने वाला है. दरअसल, 21 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एक डॉक्युमेंट्री सीरीज़ (Dinging With The Kapoor)को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा. इस डॉक्युमेंट्री -सीरीज़ का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें रणबीर कपूर से लेकर करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर समेत कपूर खानदान के बाकी सारे सदस्य नजर आए थे. लेकिन कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट इस शो से गायब हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर आलिया इस डॉक्युमेंट्री सीरीज़ में क्यों नहीं दिखाई देंगी. तो अब इसका जवाब एक्टर और राज कपूर के नाती अरमान जैन ने दिया है. हाल ही में एक इंटरव्यू में अरमान ने कहा कि पहले से ही दूसरी शूटिंग को लेकर आलिया के कुछ कमिटमेंट थे. इसलिए ऐसा हुआ. मैं थोड़ा फिल्मी लग सकता हूं यह कहते हुए, लेकिन जैसा राज कपूर ने कहा है काम ही पूजा है. ऐसे में काम पहले आता है. फिलहाल आलिया अपनी फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में बिजी हैं, ऐसे वो परिवार की डॉक्युमेंट्री सीरीज़ का हिस्सा नहीं बन पाईं हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement