Star Parivaar Awards 2025 Winner List: समृद्धि शुक्ला बनी बेस्ट बहू तो रोहित पुरोहित को मिला बेस्ट पिता का अवॉर्ड
स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 का ऐलान हो चुका है, हाल ही में बड़ी ही धूम धाम से स्टार परिवार अवॉर्ड्स की अवॉर्ड नाइट हुई. इस दौरान कई कलाकारों को सम्मानित किया गया. चलिए दिखाते हैं आपको विनर्स की लिस्ट.
Follow Us:
Star Parivaar Awards 2025: हर साल दर्शक स्टार परिवार अवॉर्ड्स का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं हाल ही में स्टार प्लस ने 25 साल का सफर बड़े ही खास अंदाज में मनाया. स्टार परिवार अवॉर्ड्स के मौके पर टीवी इंडस्ट्री के बड़े बड़े सितारे एक साथ नजर आए.
इस अवॉर्ड नाइट में कई कलाकारों की मेहनत को सराहा गया. वहीं हर कोई जानना चाह रहा है कि स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 में किस एक्टर को कौनसा अवॉर्ड मिला है. किसके हाथ लगा बेस्ट बहू का अवॉर्ड और कौन बनी बेस्ट सास. चलिए दिखाते हैं आपको विनर्स की लिस्ट.
स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 विनर्स
बेस्ट मां- रूपाली गांगुली ( अनुपमा)
बेस्ट दुख-सुख का साथी- रूपाली गांगुली ( अनुपमा)
बेस्ट दबंग सदस्य- रूपाली गांगुली ( अनुपमा)
बेस्ट सास- श्रुति उल्फत ( ये रिश्ता क्या कहलाता है)
बेस्ट पिता- अमर उपाध्याय ( क्योंकि सास भी कभी बहू थी) रोहित पुरोहित ( ये रिश्ता क्या कहलाता है)
बेस्ट बेटी- तनीषा मेहता ( क्योंकि सास भी कभी बहू थी) श्रीतमा मित्रा ( आरती अंजलि अवस्थी)
बेस्ट बहू- समृद्धि शुक्ला ( ये रिश्ता क्या कहलाता है)
बेस्ट छोटा सदस्य- उरुवा रूमानी ( ये रिश्ता क्या कहलाता है)
सबसे पंगे बाज सदस्य- शगुन शर्मा ( क्योंकि सास भी कभी बहू थी)
बेस्ट पति- अमर उपाध्याय ( क्योंकि सास भी कभी बहू थी) कंवर ढिल्लों ( उड़ने की आशा)
बेस्ट पत्नी- स्मृति ईरानी ( क्योंकि सास भी कभी बहू थी) नेहा हरसोरा ( उड़ने की आशा)
बेस्ट जोड़ी- कंवर ढिल्लों-नेहा हरसोरा ( उड़ने की आशा)
बेस्ट शो- ( अनुपमा)
नया सदस्य फ़ीमेल अवॉर्ड- तनीषा मेहता ( क्योंकि सास भी कभी बहू थी)
पुराने सदस्य भी आएंगे नज़र
बता दें कि उर्वशी डोलकिया से लेकर श्वेता तिवारी, दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर जिया मनेक समेत स्टार परिवार के पुराने सदस्यों ने भी अव़ॉर्ड नाइट पर शिरकत की. इसके अलावा रोनित रॉय, करण पटेल समेत कई पुरानी हस्तियों ने भी शिरकत की थी.
कब टीवी पर आएगा स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025?
बताते चलें की स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025, टीवी पर 12 अक्टूबर को रात 7 बजे Onair किया जाएगा.
इस बार 25 साल का जश्न मनाया जाएगा, जिसे देखने के लिए फैंस भी काफी बेकरार हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement