War 2 के टीजर को मिले जबरदस्त रिस्पांस से खुश हुए साउथ सुपरस्टार JNTR, बोले- 'इसे देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं...'
वॉर 2 को मिल रहे प्यार से खुश जूनियर एनटीआर ने कहा कि एक्टर होना वाकई एक आशीर्वाद है, क्योंकि इससे लोगों का बिना शर्त प्यार मिलता है. ये बहुत कीमती और दुर्लभ एहसास है, और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे वॉर 2 के लिए ऐसा प्यार मिल रहा है. इस वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म में मैं बिल्कुल नए अवतार में दिख रहा हूं, जिसे निभाने में मुझे बहुत मजा आया. पूरे देश से जो प्यार और सकारात्मकता मिल रही है, उससे मैं बहुत खुश और भावुक हूं.
Follow Us:
वॉर 2 के टीज़र ने रिलीज़ होते ही धमाल मचा दिया है. हर तरफ़ इसी फिल्म की चर्चा हो रही है. ऋतिक और जूनियर एनटीआर की भिड़ंत देखने के लिए फैंस काफी बेकरार हैं. वहीं इस बीच साउथ सुपरस्टार एनटीआर अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 के टीजर को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में जो किरदार वो निभा रहे हैं, वो उनके लिए बेहद खास है.
वॉर 2 के टीजर को मिले रिस्पांस पर क्या बोले एनटीआर!
वॉर 2 के लिए मिल रहे प्यार से खुश एनटीआर ने कहा कि ''एक्टर होना वाकई एक आशीर्वाद है, क्योंकि इससे लोगों का बिना शर्त प्यार मिलता है. ये बहुत कीमती और दुर्लभ एहसास है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे वॉर 2 के लिए ऐसा प्यार मिल रहा है. इस वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म में मैं बिलकुल नए अवतार में दिख रहा हूं, जिसे निभाने में मुझे बहुत मजा आया. पूरे देश से जो प्यार और सकारात्मकता मिल रही है, उससे मैं बहुत खुश और भावुक हूं.’’
एक्टर ने आगे कहा कि ''यह किरदार मेरे लिए बहुत खास है. जब आप अपने किरदार में इतना सारा इमोशन और एनर्जी लगाते हैं, तो अपने फैंस और उन लोगों से इस तरह की प्रतिक्रिया देखना और भी ज्यादा रोमांचक हो जाता है, जो अच्छे सिनेमा को बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं. मैं बहुत खुश हूं कि हमारी फिल्म का प्रचार लोगों पर इतना बड़ा असर डाल रहा है. 14 अगस्त से सिनेमाघरों में जो जोश और मस्ती दिखेगी, उसे देखने का इंतजार मैं नहीं कर पा रहा हूं.’’
ऋतिक-जूनियर एनटीआर में होगी भिड़त!
फिल्म में एनटीआर विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं ऋतिक अपने पुराने किरदार रॉ एजेंट मेजर कबीर धालीवाल के किरदार में लौट रहे हैं. दोनों आमने-सामने एक-दूसरे को टक्कर देंगे. इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी, जो ऋतिक के साथ रोमांस करती नजर आएंगी.
इस दिन रिलीज़ होगी वॉर 2!
बता दें कि वॉर 2 का डायरेक्शन अयान मुखर्जी कर रहे हैं, जो 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्म के लिए जाने जाते हैं. ये फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म को काफी बड़ लेवल पर शूट किया गया है. 200 करोड़ के बजट में बनी वॉर 2 में जबरदस्त एक्शन सीन दिखाई देने वाले हैं.
यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है वॉर 2
ये फिल्म यशराज स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहले 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' जैसी दमदार फिल्में आ चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन को पिछली बार फिल्म 'फाइटर' में देखा गया था. 'वॉर 2' के अलावा ऋतिक की झोली में 'कृष 4' भी हैं, जिसके जरीए वो बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने वाले हैं.
वॉर ने बॉक्स ऑफ़िस पर मचाया था धमाल!
बता दें कि साल 2019 में रिलीज़ हुई वॉर में ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ अहम रोल में नज़र आए थे. वहीं फिल्म में वाणी कपूर ऋतिक के अपोज़िट नज़र आईं थी. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें