Advertisement

एक्शन सीन शूट करते हुए मशहूर स्टंटमैन एसएम राजू की गई जान, मदद को आगे आए एक्टर विशाल

साउथ के जाने माने स्टंट मैन SM Raju की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि शूटिंग के दौरान हुए हादसे की वजह से वो अब भी इस दुनिया में नहीं रहे.

मशहूर स्टंट कलाकार एसएम राजू का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह निर्देशक पा. रंजीत की आने वाली फिल्म 'वेटुवन' का स्टंट सीन शूट कर रहे थे. फिल्म के हीरो आर्या हैं. 

तमिल एक्टर विशाल ने जताया दुख
तमिल एक्टर विशाल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने राजू के दुखद निधन के बारे में बताया. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "यह समझना बहुत मुश्किल है कि स्टंट कलाकार राजू आज सुबह आर्या और रंजीत की फिल्म का एक स्टंट (कार पलटने वाला सीन) कर रहे थे, इस दौरान उनकी मौत हो गई."

अभिनेता ने कहा कि वह राजू को कई वर्षों से जानते थे. राजू ने उनकी फिल्मों में कई बार बेहद खतरनाक स्टंट किए थे.

उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "मेरी तरफ से गहरी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. इस दुख की घड़ी में भगवान उनके परिवार को सहने की ताकत दे. मैं उनके परिवार के लिए हमेशा मदद के लिए खड़ा रहूंगा, क्योंकि हम दोनों एक ही फिल्म इंडस्ट्री से हैं और राजू ने कई फिल्मों में अपना अहम योगदान दिया है. दिल से और अपना फर्ज समझते हुए मैं उनका साथ दूंगा. भगवान उनका भला करें."

राजू का स्टंट करते हुए वीडियो हुआ वायरल 
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उस दुखद घटना से कुछ मिनट पहले का है. वीडियो में दिवंगत राजू को तेज रफ्तार में गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है; इस दौरान गाड़ी पलट जाती है, जिसके बाद क्रू मेंबर तेजी से दौड़ते हुए गाड़ी के पास पहुंचते हैं और राजू को बाहर निकालते हैं.

स्टंटमैन राजू को सीने में उठा था दर्द 
खबरों के मुताबिक, स्टंटमैन राजू को सीने में दर्द हुआ और उन्हें इलाज के लिए नागपट्टिनम के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया.

स्टंट कोरियोग्राफर सिल्वा ने जताया दुख
लोकप्रिय स्टंट कोरियोग्राफर सिल्वा ने इंस्टाग्राम पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और लिखा, “हमारे बेहतरीन कार जम्पिंग स्टंट कलाकार एसएम राजू आज कार स्टंट करते हुए चल बसे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. हमारी स्टंट यूनियन और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री उन्हें बहुत याद करेगी.”

हादसे पर चुप हैं फिल्म के एक्टर आर्या
अभिनेता आर्या और प. रंजीत ने अभी तक इस हादसे के बारे में कोई बयान नहीं दिया है. फ़िलहाल वो स्टंटमैन एसएम राजू की मौत से सदमे में है 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →