Advertisement

विवादों में घिरे साउथ स्टार Vijay Deverakonda, SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक विवादित बयान को लेकर कानूनी मुश्किलों में फंस गए हैं.फिल्म 'रेट्रो' के प्रमोशन इवेंट में आदिवासी समुदाय पर की गई टिप्पणी को लेकर उनके खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की गई है. जानिए क्या कहा अभिनेता ने, क्यों मचा बवाल और अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की है.

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा इन दिनों मुश्किलों में घिर गए हैं. उनके खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. आरोप है कि उन्होंने एक फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में आदिवासी समुदाय को लेकर ऐसा बयान दिया, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.
 
क्या है पूरा मामला?
 
फिल्म 'रेट्रो' के प्री-रिलीज इवेंट का आयोजन 26 अप्रैल को हैदराबाद में किया गया था. इस इवेंट में विजय देवरकोंडा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी और भारत-पाकिस्तान संबंधों को लेकर बात की.
अपनी बात को समझाने के लिए विजय ने एक तुलना करते हुए कहा –
“जैसे पुराने समय में आदिवासी कबीले आपस में लड़ते थे, वैसे ही अब भारत और पाकिस्तान के बीच झगड़े हो रहे हैं।”
बस इसी टिप्पणी को लेकर विवाद खड़ा हो गया.आदिवासी समुदाय से जुड़ी संस्था 'ज्वाइंट एक्शन कमेटी ऑफ ट्राइबल कम्युनिटी' ने इसे अपमानजनक और आपत्तिजनक करार दिया.
 
कहां दर्ज हुई शिकायत?
 
इस बयान को लेकर कमेटी के अध्यक्ष नेनावथ अशोक कुमार ने साइबराबाद के रायदुर्गम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने मांग की है कि विजय देवरकोंडा के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाए.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है/
 
क्यों हुआ विवाद इतना बड़ा?
 
कमेटी का कहना है कि विजय की इस तुलना से आदिवासी समुदाय की छवि खराब होती है. उनका कहना है कि:
• आदिवासी समाज हजारों सालों से संस्कृति, सभ्यता और पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा है.

• विजय ने बिना सोचे-समझे ऐसा बयान दिया जो उनके इतिहास और योगदान को नजरअंदाज करता है.

 
इस विवाद के बाद राज्य के कई हिस्सों में आदिवासी संगठनों ने प्रदर्शन किया और विजय के खिलाफ नारेबाजी की. कई जगहों पर पुलिस को लिखित शिकायतें भी दी गईं.
 
विजय देवरकोंडा ने क्या कहा?
 
इस पूरे विवाद पर विजय देवरकोंडा ने अभी तक कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि सोशल मीडिया पर उनके कुछ फैंस और समर्थक ये कह रहे हैं कि विजय का मकसद किसी का अपमान करना नहीं था और उन्हें अपने बयान को लेकर सफाई देनी चाहिए.
 
‘रेट्रो’ फिल्म के बारे में
 
जिस फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में ये विवाद हुआ, उसका नाम ‘रेट्रो’ है.यह फिल्म कार्तिक सुब्बाराज के निर्देशन में बनी है और लीड रोल में अभिनेता सूर्या नजर आ रहे हैं.फिल्म में पूजा हेगड़े ने भी अहम किरदार निभाया है. ये फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज हुई थी.
 
अब ये देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या निकलकर आता है और क्या विजय देवरकोंडा इस पर कोई सार्वजनिक माफी या सफाई देते हैं. अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE