बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे सोनू सूद, बेघर लोगों को बनाकर देंगे घर, पीएम मोदी का किया शुक्रिया
सोनू सूद और उनकी बहन मालविका ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों का हाल-चाल जाना. साथ ही इस दौरान एक्टर ने बाढ़ पीड़ितों की मदद करने का ऐलान भी किया है.
Follow Us:
पिछले कुछ दिनों से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में सोनू सूद और उनकी बहन मालविका ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों का हाल-चाल जाना.
बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पंजाब पहुंचे सोनू सूद
सोनू अपनी बहन मालविका सूद के साथ बाढ़ग्रस्त इलाकों में पहुंचे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह बाढ़ पीड़ितों के बीच नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में सोनू बाढ़ के पानी में नाव पर लोगों के साथ बैठे दिखे, जबकि दूसरी तस्वीर में वह और मालविका गांव में हालात का जायजा लेते नजर आ रहे हैं.बाकी तस्वीरों में वह कभी पीड़ितों से बात करते तो कभी उनकी समस्याएं सुनते नजर आए.
‘पंजाब को जो चाहिए, हम देंगे’
सोनू ने तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया, "पंजाब के साथ, हमेशा. हमने जमीन पर जाकर नुकसान देखा, लोगों के टूटते दिल देखे, लेकिन उनकी हिम्मत भी देखी, जो कभी कम नहीं हुई. गांव पानी में डूबे हैं, जिंदगियां बिखर गई हैं, पर उम्मीद अब भी जिंदा है. पंजाब को जो चाहिए, हम देंगे. मदद के लिए, दोबारा बसाने के लिए, और मिलकर ठीक होने के लिए. हमेशा पंजाब के साथ.”
बेघर लोगों को बनाकर देंगे घर
वहीं बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों से मिल सोनू सूद ने कहा, मंड जिले के बाउपुर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जिन लोगों के घर पानी के बहाव के कारण नष्ट हो गए हैं उन्हें नए घर बनाकर दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पानी से घिरे होने के बावजूद वह मंड जिले के लोगों के हौसले सलाम करते हैं क्योंकि आज भी भगवान की कृपा से वह ऐसे फल-फूल रहे हैं जैसे उन्हें भगवान से कोई शिकायत नहीं है.
सोनू सूद ने पीएम मोदी का किया शुक्रिया
वहीं इसके अलावा सोनू सूद ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी शुक्रिया है, जिन्होंने मुश्किल की इस घड़ी में पंजाब आने का फैसला किया है. एक लीडिंग मीडिया एजेंसी से बातचीत में सोनू सूद ने कहा, “सभी लोग बहुत प्रभावित हैं लेकिन उनका जुनून कमाल का है, यही पंजाब को पंजाब बनाता है. मदद का ये कारवां कुछ दिनों का नहीं है, ये महीनों, सालों का हो सकता है लेकिन मदद करने वाले लोग मदद करते रहें, हमें पंजाब को अपने पैरों पर खड़ा करना है... हम पशुओं के लिए चारा, महिलाओं के लिए पैड, गद्दे, तिरपाल, ये सब चीज़ें वितरित कर रहे हैं... मैं प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि वे पंजाब आ रहे हैं..."
सोनू सूद ने जरूरतमंदों तक पहुंचाया सामान
इससे पहले एक्टर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वो पंजाब में फंसे बाढ़ पीड़ितों से मदद का वादा करते नजर आ रहे थे कि कुछ इलाकों में लोगों तक जरूरत के सामान पहुंचा दिए हैं, और बाकी जगहों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. एक्टर ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, "हम पंजाब के कुछ बाढ़ प्रभावित इलाकों तक पहुंच चुके हैं और बाकी जगहों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. यह सिर्फ मदद नहीं है, यह हमारा वादा है कि हम हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे.”
सोनू की इस पहल की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं. उनकी यह कोशिश न केवल पीड़ितों को हौसला दे रही है, बल्कि समाज में दूसरों को भी मदद के लिए प्रेरित कर रही है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं, और सोनू और बाकी कई सेलेब्रिटी भी आगे बढ़कर पंजाब की मदद कर रहे हैं.
कोविड-19 के दौरान सोनू ने जरूरतमंदों की मदद की थी
कोविड-19 महामारी के दौरान भी सोनू ने जरूरतमंदों की मदद के लिए दिन-रात काम किया था. प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने से लेकर मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने तक, उन्होंने हर संभव मदद की थी. सोनू सूद अक्सर जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहते हैं. 25 जुलाई 2020 को उन्होंने किसान की दो बेटियों की मदद की थी.
सोनू ने किसान परिवार को ट्रैक्टर भिजवाया था
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें किसान की दो बेटियां खेत जोतती हुई दिखी थीं. सूद ने उस किसान परिवार को तुरंत एक ट्रैक्टर भिजवाया. 5 अगस्त 2020 को उन्होंने 101 मेडिकल छात्रों की मदद की. मास्को में फंसे छात्रों को चार्टर्ड उड़ान के जरिए सुरक्षित चेन्नई पहुंचाया. महामारी के दौरान प्रवासी कामगारों को उनकी नौकरी तलाशने के लिए वेबसाइट और ऐप लॉन्च किए.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement