Sonakshi कर रहीं Zaheer Iqbal से शादी,लोगों को आया भयंकर ग़ुस्सा
सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल लंबे समय से एक दूसरे को डेट करने के बाद आख़िर कार हमेशा हमेशा के लिए एक दूसरे के होने वाले हैं, तमाम दावो के बीच अब सामने आ गया है की ये सोनाक्षी और ज़हीर 23 जून को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, पहले कहा जा रहा था की सोनाक्षी की इस शादी सिन्हा परिवार में बवाल मचा हुआ है।
Follow Us:
शादी से पहले सोशल मीडिया पर बवाल
वहीं अब शादी की तैयारियाँ शुरू हो गई हैं। शत्रुध्न सिन्हा का घर रामायण सज गया है। घर पर लाइटिंग से जगमगाहट हो गई है।सोशल मीडिया पर घर का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है।अब इस वीडियो पर लोग तरह तरह के reactions भी दे रहे हैं।दरअसल मुस्लीम लड़के से शादी की वजह से लोग सोनाक्षी और उनके पिता शत्रुध्न सिन्हा पर ग़ुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं।लोगों का कहना है की जिनका घर रामायण के नाम पर हो, जिनके भाईयों का राम, लक्ष्मण और भारत हो, बेटों का नाम लव और कुश हो, उनकी बेटी एक मुस्लिम लड़के से शादी कर रही है।
अब शत्रुघ्न के घर को सज़ा हुआ देख लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा है।एक यूज़र ने लिखा -
तो देखा आपने लोग किस कदर सोनाक्षी और शत्रुध्न सिन्हा को ट्रोल कर रहे हैं।बता दें कि ज़हीर इक़बाल जाने माने ज्वलैर और बिज़नेस मैन इक़बाल रत्नसी के बेटे हैं। ज़हीर इक़बाल के पिता की सलमान खान के साथ काफ़ी गहरी दोस्ती है।ज़हीर भी सलमान के काफ़ी करीब हैं।सलमान ने ही ज़हीर को ब़ॉलीवुड में लाँच किया था, फ़िल्म नोटबुक के जरीए इकबाल ने बॉलीवुड में एंट्री की थीं। हालाँकि वो बॉलीवुड में अपना सिक्का ज़माने में कामयाब नहीं हो पाए।
बता दें कि 23 जून को सोनाक्षी और इकबाल रजिस्टर मैरिज करेंगे।जिसके बाद वो ग्रेंड reception होस्ट करेंगे।इस पार्टी परिवार वाले और family friends को ही इनवाइट किया गया है। ये पार्टी शिल्पा शेट्टी के restaurant Bastian में होगी।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement