Son of Sardaar 2 First Review: कॉमेडी का डबल डोज है अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, सुनील शेट्टी बोले- इस लेवल का पागलपन तो...
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. एक्टर सुनील शेट्टी ने फिल्म का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है.
Follow Us:
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म सन ऑफ सरदार 2 फाइनली थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. ये फिल्म साल 2012 में आई धड़क का सीक्वल है, जबसे फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है, तभी से फैंस इस फिल्म को देखने के लिए बेकरार है. विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को अजय देवगन और अन्य लोगों ने प्रोड्यूस किया है.
सन ऑफ सरदार 2 का फर्स्ट रिव्यू
फिल्म की रिलीज के बाद हर किसी को उसके रिव्यू इंतज़ार रहता है, अगर आप इस फिल्म को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो पहले इसका फर्स्ट रिव्यू जान लें कैसा है. बता दें कि बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने ये फिल्म देख ली है और फ़िल्म का फर्स्ट रिव्यू शेयर किया है. सुनील शेट्टी ने सन ऑफ सरदार 2 का रिव्यू देते हुए अजय देवगन की तारीफ की है और कहा है कि वो ही इतने पागलपन के साथ इस लेवल का स्वैग दिखा सकते हैं.
सन ऑफ सरदार 2 पर क्या बोले सुनील शेट्टी
बता दें कि सुनील शेट्टी ने लंदन में सन ऑफ सरदार 2 देखने के बाद अजय देवगन और अहान शेट्टी के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की. साथ ही इस फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, “दुनिया की सभी जगहों में से... लंदन ही वो जगह है जहां पागलपन बिखरता है! जस्सी, अजय और अहान के साथ सन ऑफ़ सरदार 2 देखी। मान लीजिए, हंसी का ठहाका लग गया!" उन्होंने आगे लिखा, "और एजे, वो अंदाज़ जो मुझे पसंद आया... बहुत मज़ेदार है. अहान हंस रहा है, मैं भी हंस रहा हूं... ऐसी फिल्म मिलना मुश्किल है जिसमें जनरेशन एक साथ ठहाके लगाती हों! एजे... सिर्फ़ आप ही इतने स्वैग के साथ इस लेवल का पागलपन दिखा सकते हैं. अजय देवगन"
6 साल बाद कॉमेडी जॉनर में अजय देवगन की वापसी!
अजय देवगन ने छह साल बाद कॉमेडी जॉनर में वापसी की है. इसे लेकर एक्टर ने कहा, “मुझे पता ही नहीं चला कि मैं छह साल बाद कॉमेडी कर रहा हूं, लेकिन इस फिल्म को करना वाकई बहुत मजेदार था. स्क्रिप्ट खुद ही बहुत मजेदार थी. जब हमने ‘सन ऑफ सरदार 2’ करने का फैसला किया, तो सबसे जरूरी बात ये थी कि इसमें पहले पार्ट से ज्यादा ह्यूमर (हंसी-मजाक) होना चाहिए और हमें खुशी है कि हम वैसी स्क्रिप्ट तैयार कर पाए.”
सन ऑफ सरदार 2 की दमदार स्टारकास्ट!
बता दें कि ये फिल्म 2012 की हिट 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है. इसमें अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर भी खास भूमिका में नजर आईं हैं. वहीं रवि किशन भी फिल्म में अहम किरदार में नज़र आएं हैं. इतना ही नहीं फिल्म में संजय मिश्रा, मुकुल देव, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, शरत सक्सेना, विंदू दारा सिंह और अश्विनी कालेसकर भी अहम रोल निभाते दिखे हैं. इस बार फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त की छुट्टी हो गई है.
विजय कुमार अरोड़ा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को जियो स्टूडियोज, और देवगन फिल्म्स ने मिलकर बनाया है. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा देखने को मिला है . फिल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब का क्रेज बना हुआ है.
100 करोड़ के क्लब में शामिल हुआ था पहला पार्ट!
साल 2012 में रिलीज हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में थीं. उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाते हुए 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी थी. फिल्म में सलमान खान ने भी केमियो किया था. तब अजय की इस फिल्म के साथ शाहरुख खान की फिल्म जबतक है जान रिलीज़ हुईं थी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना और अनुष्का शर्मा अहम रोल में नज़र आए थे.
सन ऑफ सरदार 2 Vs धड़क 2 में टक्कर!
बता दें कि ‘सन ऑफ सरदार 2' की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर सिद्धांत और तृप्ति डिमारी की फिल्म धड़क 2 से हो रही है. धर्मा प्रोडक्शन की धड़क 2 एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. दोनों ही फिल्मों को लेकर बज बना हुआ है, ऐसे में देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर किस फिल्म का डंका बजता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement