Advertisement

वायरल वीडियो पर सोनू सूद की सफाई, बिना हेलमेट राइड पर ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सोनू सूद का वीडियो हुआ वायरल. सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अभिनेता ने सफाई देते हुए बताया कि ये फिल्म की स्क्रिप्ट का हिस्सा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

29 May, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:47 AM )
वायरल वीडियो पर सोनू सूद की सफाई, बिना हेलमेट राइड पर ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है. न तो कोई फिल्म रिलीज हुई है और न ही उन्होंने कोई सामाजिक कार्य किया है. बल्कि एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच लिया है. इस वीडियो में सोनू सूद को एक ऐसी हरकत करते देखा गया, जो रोड सेफ्टी के नियमों के खिलाफ है.

क्या है वायरल वीडियो की कहानी?

ये वीडियो हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत स्पीति वैली का बताया जा रहा है, और बताया गया है कि ये 2023 में शूट किया गया था. इसमें सोनू सूद एक Yamaha FZ-X बाइक पर नजर आ रहे हैं, लेकिन जो बात लोगों को खटक गई वो ये थी कि उन्होंने न तो हेलमेट पहना था, न ही कोई सेफ्टी गियर.इतना ही नहीं, उन्होंने केवल शॉर्ट्स और सनग्लासेस में बाइक चलाई, वह भी बर्फीले और जोखिम भरे रास्तों पर.

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया था – “ये स्पीति है… यहाँ सिर्फ असली लोग चलते हैं.” इस बयान ने भी सोशल मीडिया यूजर्स को खासा नाराज किया.

सोशल मीडिया पर मिली कड़ी प्रतिक्रिया

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने सोनू सूद को गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए जमकर घेरा. कई यूजर्स ने पूछा कि क्या ट्रैफिक नियम सिर्फ आम जनता के लिए हैं और क्या सेलिब्रिटीज कानून से ऊपर हैं?
एक यूजर ने X पर लिखा –
"क्या हिमाचल पुलिस इस पर कोई कार्रवाई करेगी? सोनू सूद जैसे लोग रोड सेफ्टी का प्रचार करते हैं, लेकिन खुद नियम तोड़ते हैं.”
कुछ लोगों ने शालीन भाषा में सोनू को सलाह भी दी –
"सोनू जी, आप लाखों लोगों के रोल मॉडल हैं. कृपया हेलमेट और राइडिंग गियर का इस्तेमाल करें.”

सोनू सूद की सफाई

बढ़ते विवाद के बीच सोनू सूद ने अपनी प्रतिक्रिया X पर दी। उन्होंने लिखा:
“सेफ्टी पहले आती है. हम हमेशा कानून का पालन करते हैं. यह वीडियो एक फिल्म के सीन का हिस्सा था. कृपया इसे गलत न समझें. हमेशा हेलमेट पहनें और सुरक्षित राइड करें.”

पुलिस जांच में क्या सामने आया?

लाहौल-स्पीति पुलिस ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और तुरंत जांच के आदेश दिए. पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वीडियो की जांच DSP मुख्यालय, क्येलंग को सौंपी गई है.यदि जांच में नियम उल्लंघन की पुष्टि होती है, तो अभिनेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

बता दें सेलिब्रिटीज का एक-एक कदम आम लोगों पर गहरा असर डालता है. इस घटना से ये साफ है कि चाहे कोई भी हो, रोड सेफ्टी के नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी है. अगर ये वाकई किसी फिल्म का हिस्सा था, तब भी ये जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे सीन शूट करते समय सुरक्षा के सभी नियमों का पालन किया जाए या शूट से पहले और बाद में स्पष्ट किया जाए.

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें