Sky Force Trailer Out : Akshay Kumar - Veer Pahariya उड़ाएंगे पाकिस्तानी सेना के परखच्चे !
देशभक्ति से ओतप्रोत इस फ़िल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया फ़ौजी के किरदार में नजर आए हैं। फ़िल्म का ट्रेलर भारतीय एयर फ़ोर्स की ताक़त को दिखाता है। ट्रेलर में पाकिस्तान पर भारत के पहले हमले और अब तक के सबसे घातक हवाई हमले की झलक देखने को मिली है। 2 मिनट 48 सकेंड के इस ट्रेलर में जमकर एक्शन और दमदार dialogues के साथ साथ एक से बढ़कर एक सीन्स देखने को मिले रहे हैं।
Follow Us:
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फ़िल्म स्काई फ़ोर्स काफ़ी टाइम में चर्चाओं में बनी हुई है। अब फाइनली इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। देशभक्ति से ओतप्रोत इस फ़िल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया फ़ौजी के किरदार में नजर आए हैं। फ़िल्म का ट्रेलर भारतीय एयर फ़ोर्स की ताक़त को दिखाता है। ट्रेलर में पाकिस्तान पर भारत के पहले हमले और अब तक के सबसे घातक हवाई हमले की झलक देखने को मिली है।
2 मिनट 48 सकेंड के इस ट्रेलर में जमकर एक्शन और दमदार dialogues के साथ साथ एक से बढ़कर एक सीन्स देखने को मिले रहे हैं। फ़िल्म के ट्रेलर से ही साफ़ लग रहा है की .ये फ़िल्म लोगों को देशभक्ति से ओतप्रोत करने वाली है। फ़िल्म का ट्रेलर वादा करता है की इस फ़िल्म में आपको दिल को थाम लेने वाले हवाई सीन्स से लेकर देश भक्ति की भावना देखने को मिलने वाली है। फ़िल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है की अक्षय कुमार पाकिस्तानी सेना के परखच्चे उड़ाते नज़र आए हैं।
बता दें कि फ़िल्म स्काई फ़ोर्स को maddock films के मालिक और जाने माने प्रोड्यूसर दिनेश विजान मे बनाया है। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने लिखा - "हमारे देश के सैनिकों का आदर्श वाक्य है वे अपने किसी भी साथी को पीछे नहीं छोड़ते। यह प्रतिबद्धता उनकी सेवा और बहादुरी के साथ निस्वार्थता को दिखाता है। ‘स्काई फोर्स’ देश के सुरक्षा कर्मियों की उस प्रतिबद्धता को सलाम है। यह हमारे इतिहास के एक अनकहे अध्याय की कहानी है, जिसे देशवासियों को बताया जाना चाहिए।”
दिनेश विजान ने आगे कहा की - “कुछ मिशन खत्म हो जाते हैं, जबकि कुछ जीवन भर चलते हैं। ‘स्काई फोर्स’ जीवन भर चलने का वादा करती है। मैडॉक फिल्म्स का लक्ष्य हमेशा ऐसी कहानियां गढ़ना रहा है, जो दर्शकों का न केवल मनोरंजन करे बल्कि उनके साथ गहराई से जुड़ भी सके। इस प्रेरक कहानी को बड़े पर्दे पर लाना सौभाग्य की बात है। अक्षय कुमार के साथ वीर पहाड़िया की पहली फिल्म को लेकर हमारा मानना है कि ‘स्काई फोर्स’ दर्शकों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रहेगी।"
बता दें कि फ़िल्म स्काई फ़ोर्स में अक्षय कुमार एक फ़ौजी के रोल में बेहद ही दमदार लग रहे हैं। इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के अपोज़िट निमरत कौर अहम रोल में नज़र आएँगी। इससे पहले दोनों साथ में Airlift में नज़र आए थे, दोनों की जोड़ी को काफ़ी पसंद किया गया था । वहीं इस फ़िल्म के ज़रिए वीर पहाड़िया भी बॉलीवुड में एंट्री करने वाले हैं, इस फ़िल्म में वीर के अपोज़िट सारा अली खान नज़र आएँगी । इस फ़िल्म के ट्रेलर में सारा बेहद ही सिपंल अंदाज में नज़र आई हैं।
बता दें कि स्काई फ़ोर्स को संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया है। वहीं दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और अमर कौशिक ने इस फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है। देश भक्ति के रंग में रंगी ये फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फ़िल्म से पहले कंगना की फ़िल्म इमरजेंसी भी रिलीज़ होगी। जो की 17 जनवरी को थियेटर्स पर दस्तक देगी । खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की अक्षय की स्काई फ़ोर्स लोगों का दिल जीतने में कितना कामयाब हो पाती है।
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement