Sitare Zameen Par Vs Kubera Box Office Clash: Aamir-Dhanush के बीच होगा सबसे बड़ा 'महायुद्ध', कौन मारेगा बाजी!
सितारे ज़मीन पर और कुबेर के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है, दोनों ही फिल्मों को लेकर पब्लिक में ग़ज़ब का क्रेज बना हुआ है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर आमिर और धनुष में से कौन बॉक्स ऑफ़िस पर भाजी मारता है.
Follow Us:
बॉलीवुड में जब जब दो बड़ी फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर हुई है, तब तब दोनों ही फिल्मों की कमाई पर बुरा असर देखने को मिला है, अब तक बॉलीवुड में कई फिल्मों के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिल चुकी है. वहीं अब बॉलीवुड में एक और बड़ा महा युद्ध होने वाला है.
सितारे ज़मीन पर और कुबेर में होगी टक्कर!
बॉलीवुड में जल्द ही आमिर खान और साउथ सुपरस्टार धनुष के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है, 20 जून को साल का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है. इस क्लैश को लेकर मीडिया के गलियारों में खूब चर्चा हो रही है, दोनों ही फिल्मों को लेकर ग़ज़ब का माहौल बना हुआ है, इतना ही नहीं दोनों ही फिल्मों के अपने अपने दर्शक हैं. लेकिन फिर भी इसे बड़ी टक्कर के तौर पर देखा जा रहा है.
सितारे ज़मीन पर से आमिर की वापसी!
बता दें कि 20 जून को आमिर खान सितारे ज़मीन पर नाम की फिल्म लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म में आमिर खान के फ़ुटबॉल कोच की भूमिका में नज़र आने वाले हैं, जो कुछ ख़ास बच्चों को ट्रैनिंग देते नज़र आएंगे. आमिर खान की इस फिल्म को हॉलीवुड की फिल्म चैंपियन का हिंदी रिमेक बताया जा रहा है. 2018 में स्पेनिश में चैंपियन नाम की फिल्म रिलीज़ हुई थी, जिसके बाद इसे इंग्लिश, जर्मन समेत कई भाषा में रीमेड किया था. वहीं अब आमिर खान आमिर खान हिंदी में स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की रिमेक लेकर आ रहे हैं. हाल ही में आमिर खान की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, हालांकि कुछ लोग एक्टर की इस फिल्म पर कॉपी करने का आरोप लगा रहे हैं.
आमिर खान पूरे 3 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, एक्टर की इस फिल्म से काफी उम्मीद भी लगाई जा रही है, फिल्म के ट्रेलर को जो रिस्पांस मिला है, उसे देखकर लग रहा है की ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल कर सकती है. आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर को R. S Prasanna ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा लीड रोल में नज़र आएंगे. ये स्पोर्ट्स ड्रामा कॉमेडी फिल्म 20 जून को थियेटर्स पर दस्तक देगी.
कुबेर का भी दिखेगा दम!
इसी दिन सोशल थ्रिलर फिल्म कुबेर भी रिलीज होने वाली है, धनुष और नागार्जुन की फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में एक है, इस फिल्म को लेकर लोगों में ग़ज़ब की दीवानी देखने को मिल रही है, फिल्म में धनुष और नागार्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, जिम सरभ और दिलीप ताहिल भी अहम रोल में नज़र आएंगे. कुबेर को तमिल ,तेलुगु और हिंदी में शूट किया गया है, साथ ही इसे कन्नड़ और मलयालम में डब किया जाएगा. कुबेर को नेशनल अवॉर्ड विनर शेखर कमुल्ला ने डायरेक्ट किया है, जबकि सुरेश नारंग और पुष्कर राम मोहन राव ने प्रोड्यूस किया है.
बता दें कि कुबेर एक सोशल ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक बेघर आदमी की कहानी दिखाई गई है. ये आदमी मुंबई की धारावी झुग्गियों में माफिया नेता बन जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कुबेर में धनुष ने डबल रोल प्ले किया है- एक बेघर आदमी का और दूसरा माफिया नेता का. फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज़ हो चुका है. जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे. फिल्म में धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना का लुक बेहद ही हैरान करने वाला है, ये फिल्म पाँच भाषाओं में 20 जून को रिलीज़ होगी.
आमिर और धनुष में से किसकी होगी जीत!
अब सितारे ज़मीन पर और कुबेर के बीच ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है, दोनों ही फिल्मों को लेकर पब्लिक में ग़ज़ब का क्रेज बना हुआ है, ऐसे में दोनों ही फिल्मों का साथ में रिलीज़ होना घाटे का सौदा साबित हो सकता है, दोनों ही फिल्मों के मेकर्स को एक बार फिर से रिलीज़ डेट पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए. अगर दोनों ही साथ में रिलीज हुईं तो बॉक्स ऑफ़िस पर मेकर्स को नुक़सान झेलना पड़ सकता है, खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की बॉक्स ऑफ़िस पर आमिर और धनुष में से कौन बॉक्स ऑफ़िस पर भाजी मारता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement