'गाने गाओ, विराट से पंगा मत लो...’, अभिषेक मल्हान ने उड़ाई राहुल वैद्य की खिल्ली
'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम अभिषेक मल्हान ने राहुल वैद्य द्वारा विराट कोहली पर लगाए गए इंस्टाग्राम ब्लॉक के दावे को बताया पब्लिसिटी स्टंट. अभिषेक ने मज़ाकिया अंदाज़ में राहुल की खिल्ली उड़ाते हुए कहा – ‘गाने गाओ, विराट से पंगा मत लो’. जानें पूरा मामला और वीडियो में क्या कहा अभिषेक ने.

बिग बॉस ओटीटी 2 फेम और यूट्यूबर अभिषेक मल्हान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने एक दिलचस्प मुद्दे पर अपनी राय रखी है और वो हैं राहुल वैद्य और विराट कोहली के बीच हाल ही में हुए सोशल मीडिया विवाद को लेकर. अभिषेक ने इस पूरे मामले को पब्लिसिटी स्टंट बताया और कहा कि विराट कोहली जैसे व्यक्ति के पास इन सब बातों के लिए समय नहीं है.
क्या है पूरा मामला?
सिंगर राहुल वैद्य ने कुछ दिन पहले एक वीडियो पोस्ट कर दावा किया था कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है. ये दावा तब सामने आया जब राहुल ने अवनीत कौर की एक तस्वीर पर विराट के कथित रिएक्शन का जिक्र किया. राहुल की बातों पर इंटरनेट पर खूब चर्चा हुई और कुछ यूजर्स ने इसे सीरियस लिया तो कई लोगों ने इसे सिर्फ ध्यान खींचने की कोशिश बताया.
अभिषेक का करारा जवाब
इसी मुद्दे पर अभिषेक मल्हान ने एक वीडियो में अपनी प्रतिक्रिया दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने वीडियो में राहुल की आलोचना करते हुए कहा:
"राहुल भाई, सच बताऊं तो विराट कोहली को ये भी नहीं पता होगा कि आप कौन हैं और अगर जानते भी हैं, तो यकीन मानिए उनके पास इतना वक्त नहीं है कि वो आपको इंस्टाग्राम पर ढूंढ कर ब्लॉक करें.”
उन्होंने राहुल के द्वारा लगातार बनाए जा रहे वीडियो पर तंज कसते हुए कहा:"एक के बाद एक वीडियो डाल रहे हो और कह रहे हो 'मैं जोकर बन गया हूं' – भाई, ध्यान की इतनी जरूरत क्यों है? आप एक टैलेंटेड सिंगर हो, गाने गाओ ना. विराट कोहली से झगड़ा करने की क्या जरूरत है?"
Fukra Insaan’s supports #ViratKohli and condemns Rahul Vaidya Attention seeking stunt.🔥🙌#ViratKohli𓃵 #AbhishekMalhan pic.twitter.com/gtTtlDYXX7
— Shyam 💫 ( Parody ) (@PGShyamm) May 16, 2025
एयरपोर्ट वाला वीडियो भी बना चर्चा का विषय
अभिषेक ने राहुल का वो वायरल वीडियो भी याद दिलाया जिसमें वो एयरपोर्ट पर पैपराजी से कह रहे थे कि विराट से पूछें कि उन्होंने उन्हें क्यों ब्लॉक किया. इस पर अभिषेक बोले:
"अगर किसी ने ब्लॉक कर भी दिया, तो इसका मतलब ये नहीं कि पूरी दुनिया को बताओ. ज्यादा सीरियस लेने की जरूरत नहीं है, कॉमन सेंस लगाओ यार.”
'मोदी जी ने भी मुझे ब्लॉक कर दिया था'
वीडियो के आखिर में अभिषेक ने हंसी-मजाक करते हुए कहा:
"एक बार मुझे भी लगा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने मुझे ब्लॉक कर दिया है... लेकिन भाई, ये सब टेक्निकल गड़बड़ियां होती हैं. इतना दिल पर मत लो. विराट कोहली जैसे इंसान के पास आपको ब्लॉक करने का टाइम नहीं है. रियल लाइफ में आओ, भाई!"
बता दें अभिषेक ने राहुल वैद्य को सलाह देते हुए कहा कि वो एक अच्छे सिंगर हैं और उन्हें अपनी कला पर ध्यान देना चाहिए, न कि बेवजह के विवादों में खुद को घसीटना चाहिए."मैं आपकी इज्जत करता हूं राहुल भाई, लेकिन किसी को बेवजह टारगेट करना ठीक नहीं है. फोकस अपने म्यूजिक पर रखिए, वहीं से पहचान मिलेगी.”
खैर अभिषेक मल्हान ने जो कहा, वो भले ही तीखा हो, लेकिन एक हद तक सच भी है. सोशल मीडिया पर हर चीज को सीरियस लेने और उससे फेम पाने की कोशिशें अक्सर ऐसे ही ड्रामे में बदल जाती हैं. उम्मीद है कि इस विवाद का अंत अब यहीं हो और सभी अपने-अपने प्रोफेशन पर फोकस करें.