सिद्धार्थ मल्होत्रा-जान्हवी कपूर की ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज होते ही 23 फिल्मों की छुट्टी कर दी, कमाए इतने करोड़
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी रिलीज़ हो गई है, चलिए जानते हैं फिल्म ने दो दिनों में कितने करोड़ों का बिज़नेस कर लिया है.
Follow Us:
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, फाइनली तुषार जलोटा के डायरेक्शन और दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म थियेटर्स पर रिलीज़ हो गई है. फिल्म की रिलीज़ के बाद हर किसी को इंतज़ार रहता है, उसके बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन का तो चलिए बताते हैं आपको फिल्म ने पहले दिन इतने करोड़ का बिज़नेस किया है,.
‘परम सुंदरी’ ने दो दिन में कमाए इतने करोड़
फिल्म परम सुंदरी ने पहले दिन बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कमाई की है, फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ़ से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, यही वजह है की पहले दिन फिल्म ने उम्मीद से ज्यादा आंकड़े दर्ज कराएं हैं. परम सुंदरी ने पहले दिन 7. 35 करोड़ की कमाई की है. वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 8 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म ने दो दिनों में 15.35 करोड़ की कमाई की है. फिल्म को माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल रहा है.
‘परम सुंदरी’ ने 23 फिल्मों को चटाई धूल
परम सुंदरी’ ने भले ही डबल डिजीट में शुरुआत ना की हो, लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन साल 2025 की 25 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है. इनमें अजय देवगन की आजाद से लेकर महावतार नरसिम्हा शामिल हैं.
धड़क 2- 3.65 करोड़
महावतार नरसिम्हा- 1.86 करोड़
निकिता रॉय- 22 लाख
मालिक- 4.02 करोड़
आंखों की गुस्ताखियां- 35 लाख
मेट्रो इन दिनों- 4.05 करोड़
मां- 4.93 करोड़
भूल चूक माफ- 7.20 करोड़
केसरी वीर- 25 लाख रुपये
कंपकंपी- 26 लाख रुपये
द भूतनी- 1.19 करोड़
फुले- 15 लाख रुपये
ग्राउंड जीरो- 1.20 करोड़
द डिप्लोमैट- 4.03 करोड़
क्रेजी- 1.10 करोड़
सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव- 50 लाख
मेरे हसबैंड की बीवी-1.75 करोड़
बैडएस रवि कुमार-3.52 करोड़
लवयापा- 1.25 करोड़
देवा- 5.78 करोड़
इमरजेंसी- 3.11 करोड़
आजाद- 1.50 करोड़
फतेह- 2.61 करोड़
क्या है परम सुंदरी की कहानी?
फिल्म की कहानी दिल्ली के लड़के परम और केरल की लड़की जान्हवी कपूर के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों के बीच प्यार होता है फिर टकरार भी होती है, इसके साथ ही फिल्म में दक्षिण भारत और उत्तर भारत के सांस्कृतिक अंतर को खूबसूरती से दिखाया गया है. क्या सिद्धार्थ और जान्हवी एक हो पाएंगे यही फिल्म में दिखाया है.
क्या चेन्नई एक्सप्रेस जैसी है परम सुंदरी?
परम सुंदरी क़ॉमेडी और ड्रामा का एक बेहतरीन मिश्रण है, फिल्म का ट्रेलर देखकर लोगों को शाहरुख और दीपिका की चेन्नई एक्सप्रेस याद आ रही थी. लेकिन फिल्म देखने के बाद पत चलता है परम सुंदरी की कहानी बिल्कुल अलग है. ये फिल्म दक्षिण और उत्तर की खाई को पाटने का काम करती है. फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है.
छा गए परम सुंदरी के गाने
फिल्म के गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं. सोनू निगम द्वारा गाया गया गाना ‘परदेसिया’ पहले ही सिद्धार्थ और जान्हवी के लुक और केमिस्ट्री की तारीफ हासिल कर चुका है. इसके अलावा, श्रेया घोषाल और अदनान सामी द्वारा गाया गया ‘भीगी साड़ी’ गाना भी कमाल का है. इसके अलावा फिल्म का गाना डेंजर भी काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म कुल मिलाकर काफी बढ़िया लग रही है और दोनों की एक्टिंग भी दर्शकों को काफी भा रही है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की परम सुंदरी का लाइफ टाइम कलेक्शन कितना होता है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement