ऑनलाइन गेम में बेटी से न्यूड फोटो मांगने की चौंकाने वाली घटना : अक्षय कुमार ने बताया बच्चों से ओपन रिश्ते की अहमियत
अक्षय कुमार ने साइबर अवेयरनेस मंथ 2025 में बताया कि उनकी बेटी नितारा को ऑनलाइन गेम में एक अनजान शख्स ने न्यूड फोटो मांगी. नितारा ने समझदारी दिखाई.....
Follow Us:
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने एक चौंकाने वाली घटना शेयर की है, जो हर पैरेंट के लिए सबक है. साइबर अवेयरनेस मंथ 2025 के लॉन्च पर अक्षय ने बताया कि उनकी 13 साल की बेटी नितारा को ऑनलाइन गेम खेलते वक्त एक अनजान शख्स ने न्यूड फोटो भेजने को कहा. ये सुनकर हर कोई हैरान है. अक्षय ने ये स्टोरी इसलिए शेयर की ताकि पैरेंट्स बच्चों से खुलकर बात करें और साइबर क्राइम से बचाव के लिए जागरूक हों. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और पुलिस चीफ के साथ ये इवेंट हुआ, जहां अक्षय ने स्कूलों में साइबर सेफ्टी की क्लास लगाने की डिमांड भी की.
घटना की पूरी कहानी
अक्षय ने बताया कि कुछ महीने पहले उनकी बेटी नितारा घर पर मोबाइल पर ऑनलाइन वीडियो गेम खेल रही थी. ऐसे गेम्स में अजनबी लोगों के साथ खेलना पड़ता है. शुरू में सब ठीक था. वो शख्स मैसेज भेज रहा था जैसे 'वेल प्लेयड', 'थैंक यू', 'तुम अच्छा खेल रही हो'. ये मैसेज काफी पॉलाइट लग रहे थे. फिर अचानक पूछा, 'तुम लड़के हो या लड़की?' नितारा ने ईमानदारी से कहा, 'लड़की हूं'. इसके बाद टोन चेंज हो गया. शख्स ने सीधे पूछा, 'क्या तुम मुझे अपनी न्यूड पिक्चर भेज सकती हो?' ये सुनकर नितारा घबरा गई, लेकिन हिम्मत दिखाई.
तुरंत फोन बंद कर मां को बताया
अक्षय ने गर्व से कहा कि नितारा ने फटाक से गेम और फोन बंद कर दिया. फिर बिना हिचकिचाए अपनी मां ट्विंकल खन्ना के पास गई और सारी बात बता दी. ये सबसे अच्छी बात थी, क्योंकि ज्यादातर बच्चे डर के मारे चुप रह जाते हैं. अक्षय ने कहा, 'ये ट्रस्ट ही है जो बचाता है. अगर बच्चे पैरेंट्स से खुलकर बात न करें, तो खतरा बढ़ जाता है. ' NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, नितारा की ये स्मार्टनेस ने किसी बड़ी मुसीबत को टाल दिया.
साइबर क्राइम का खतरा
अक्षय ने बताया कि साइबर क्राइमर्स पहले ट्रस्ट बनाते हैं. फ्रेंडली मैसेज से बच्चे को कंफर्टेबल फील कराते हैं, फिर पर्सनल क्वेश्चन पूछते हैं. लोकेशन, जेंडर जानने के बाद एक्सप्लॉइट करते हैं. न्यूज18 के अनुसार, ये केस अकेला नहीं है. कई बच्चे ब्लैकमेल, एक्सटॉर्शन या बदतर हालात का शिकार हो जाते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा कि ऑनलाइन गेमिंग में स्ट्रेंजर्स से बात न करने की सलाह दी जाती है, लेकिन बच्चे अक्सर अनजाने में फंस जाते हैं. अक्षय ने कहा, 'साइबर क्राइम स्ट्रीट क्राइम से भी ज्यादा डेंजरस है, क्योंकि ये घर बैठे होता है.'
ओपन रिश्ता क्यों जरूरी?
अक्षय का मानना है कि पैरेंट्स को बच्चों से जजमेंट फ्री बात करनी चाहिए. नितारा इसलिए तुरंत बता पाई क्योंकि घर में ओपननेस है. इंडिया टीवी की खबर में अक्षय ने कहा, 'अगर बच्चा डर जाए तो वो चुप हो जाएगा, और तब मुसीबत बड़ी हो जाती है. ' हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, ये ट्रस्ट ही है जो ऑनलाइन प्रीडेटर्स से बचाता है. अक्षय ने अपील की कि हर फैमिली में डेली चेक-इन हो – स्क्रीन टाइम, चैट्स के बारे में बात हो.
अक्षय की डिमांड और सीएम का सपोर्ट
इवेंट में अक्षय ने महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस से कहा कि 7वीं से 10वीं क्लास तक हर हफ्ते 'साइबर पीरियड' हो. हिस्ट्री-मैथ के अलावा साइबर सेफ्टी सिखाई जाए. फडणवीस ने सहमति जताई और कहा, 'डिजिटल वर्ल्ड में अलर्टनेस जरूरी है. गोल्डन ऑवर में रिपोर्ट करो तो क्राइम रुक सकता है. ' इकोनॉमिक टाइम्स ने रिपोर्ट किया कि ये कैंपेन बच्चों, टीन्स और स्कूल्स को टारगेट करेगा. डेक्कन हेराल्ड के अनुसार, अक्षय ने पैरेंट्स को भी सलाह दी कि बच्चों की डिजिटल एक्टिविटी मॉनिटर करें.
साइबर सेफ्टी टिप्स
- खुलकर बात : रोज बच्चों से उनकी ऑनलाइन एक्टिविटी पूछो, बिना डांटे.
- प्राइवेसी : गेम्स में स्ट्रेंजर चैट ऑफ रखो.
- रिपोर्ट : कुछ गलत हो तो तुरंत 1930 पर कॉल करो.
- एजुकेशन : साइबर क्राइम के साइन्स सिखाओ.
- स्क्रीन टाइम : गेमिंग की लिमिट सेट करो.
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, अक्षय ने कहा कि अवेयरनेस से साइबर क्राइम रोका जा सकता है. अपने बच्चों से आज ही खुलकर बात शुरू करो. उनकी सेफ्टी तुम्हारे ट्रस्ट से शुरू होती है. साइबर दुनिया में अलर्ट रहो, ताकि बच्चे हर खतरे से बचे रहें!
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement