Shilpa Shinde का चौंकाने वाला खुलासा: कास्टिंग काउच का हुई थी शिकार
टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने कास्टिंग काउच का दर्दनाक अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि एक फिल्ममेकर ने जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिससे वह डरकर भाग गईं। शिल्पा ने यह भी कहा कि कई लोगों के साथ इंडस्ट्री में ऐसी घटनाएं होती हैं।
Follow Us:
बॉलीवुड में #MeToo मूवमेंट ने कुछ साल पहले काफी हंगामा मचाया था, जब ये मूवमेंट आया तब कई एक्ट्रेसस ने सामने आकर अपने साथ हुए हादसे पर बात की थी और अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री से भी यौन उत्पीड़न के चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। हाल ही में जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें तमिल, तेलुगु, और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न के कई गंभीर मामले सामने आए हुए हैं।
शिल्पा ने डायरेक्टर पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
इन सब के बीच, अब टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने अपने साथ हुए एक दर्दनाक घटना को लेकर खुलासा किया है । उन्होंने अपने साथ हुए Casting Couch को लेकर खुलकर बात की है ।एक Interview में बात करते हुए कहा - "यह 1998-1999 के आसपास की बात है। उस फिल्ममेकर ने मुझसे कहा कि मुझे खास कपड़े पहनकर एक सीन करना होगा, जिसमें मुझे उन्हें रिझाना होगा। उस वक्त मैं बहुत ही मासूम थी और मैंने वह सीन किया। लेकिन उस फिल्ममेकर ने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की, जिससे मैं डर गई और वहां से भाग गई।"
शिल्पा ने आगे बताया कि सिक्योरिटी स्टाफ ने इस घटना के बाद शिल्पा को तुरंत वहां से हटा दिया और उन्हें लगा कि वो हंगामा कर सकती हैं। शिल्पा ने ये भी कहा कि वो फिल्ममेकर का नाम नहीं लेना चाहतीं, क्योंकि उनके बच्चे छोटे हैं और इससे उन्हें भी परेशानी हो सकती है।इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि कुछ साल बाद, जब शिल्पा उस फिल्ममेकर से फिर मिलीं, तो उन्होंने शिल्पा को नहीं पहचाना और एक रोल ऑफर किया, जिसे शिल्पा ने ठुकरा दिया। शिल्पा ने बताया कि इस तरह की घटनाएं इंडस्ट्री में कई लोगों के साथ होती हैं।
वैसे जहां शिल्पा ने इंडस्ट्री को लेकर ऐसी बात कही है , वहीं टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी का तो कुछ और ही कहना है , उनके हिसाब से तो टीवी इंडस्ट्री सबसे Secure और Transparent इंडस्ट्री है । एक्ट्रेस का कहना है कि टीवी इंडस्ट्री में कोई गंदगी नहीं है। अगर कुछ होता भी है, तो फिर वो पूरी तरह से आपसी सहमति से होता है। काम्या पंजाबी का ये बयान भी तेजी से चर्चा में आ रहा है।
खेर अब देखना ये है कि इन खुलासों के बाद इंडस्ट्री में क्या बदलाव आता है।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें