शिल्पा शिंदे का बड़ा आरोप: मनोज संतोषी के निधन के पीछे डॉक्टरों की लापरवाही

टीवी शो 'भाबी जी घर पर है' के राइटर मनोज संतोषी के निधन के बाद शिल्पा शिंदे ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मनोज का निधन डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुआ है और अस्पताल पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

शिल्पा शिंदे का बड़ा आरोप: मनोज संतोषी के निधन के पीछे डॉक्टरों की लापरवाही
टीवी शो भाबी जी घर पर है के राइटर मनोज संतोषी का हाल ही में निधन हो गया। मनोज लंबे समय से कैंसर और लिवर से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे थे। उनका निधन अलीगढ़ में हुआ, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। उनके निधन पर शो के कलाकारों ने शोक जताया है, लेकिन इसी बीच शिल्पा शिंदे ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

शिल्पा शिंदे ने उठाया गंभीर आरोप

शिल्पा शिंदे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मनोज संतोषी का निधन डॉक्टर्स की लापरवाही के कारण हुआ। शिल्पा ने बताया कि वह चाहती थीं कि मनोज जल्द ठीक हो जाएं और सेट पर सभी के साथ खुश रहें। उन्होंने कहा कि मनोज अकेले रहते थे और वो खुद भी अच्छे इंसान थे। शिल्पा ने दावा किया कि उन्होंने मनोज की रिपोर्ट देखी थी और पाया कि डॉक्टर्स ने ध्यान नहीं दिया, जिससे उनकी हालत बिगड़ी।

शिल्पा ने अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "हमने बहुत कोशिश की, लेकिन डॉक्टर्स ने पूरी तरह से लापरवाही बरती। अस्पताल में जो हो रहा था, वो बिलकुल गलत था। हमें समझ में आ गया था कि डॉक्टर्स मरीज की मदद के बजाय सिर्फ पैसे कमाने में लगे थे।" शिल्पा ने बताया कि अस्पताल में मनोज का डायलिसिस किया जा रहा था, जबकि असल में उनकी हालत पहले ही गंभीर हो चुकी थी।

अस्पताल पर और आरोप

शिल्पा ने सिकंदराबाद के KIMS अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां के डॉक्टर्स ने एनेस्थेशिया और अन्य जरूरी दवाओं को बंद कर दिया था, जिससे मनोज की हालत और बिगड़ गई। शिल्पा का कहना था कि यह पूरी तरह से डॉक्टर्स की लापरवाही थी और वह इसका प्रमाण भी हैं। शिल्पा ने कहा, "यह एक गंभीर मामला है और मैं इसका जीता-जागता सबूत हूं।"

ये बयान शिल्पा की तरफ से गहरी नाराजगी का इज़हार है, जिसमें उन्होंने डॉक्टर्स की लापरवाही के बारे में खुलकर बात की है।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें