प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंची शिल्पा शेट्टी, पति राज कुंद्रा ने अपनी किडनी दान करने की जताई इच्छा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और अपने पति काज कुंद्रा के साथ प्रेमानंद महाराज के साथ आश्रम पहुंची थी. इस दौरान राज कुंद्रा ने संत प्रेमानंद महाराज के सामने ऐसा प्रस्ताव रख दिया, जिसे जानकर संत महाराज भी हैरान रह गए.
Follow Us:
वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज जी अक्सर ही चर्चाओं में बने रहते हैं, बीते कई दिनों से वो अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. कई लोग प्रेमानंद महाराज जी से अपने दिल की बात शेयर करते ही रहते हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली के साथ प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने उनके आश्रम पहुंचती रहती हैं.
प्रेमानंद महाराज के आश्रम पहुंचे शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा
वहीं हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और अपने पति काज कुंद्रा के साथ प्रेमानंद महाराज के साथ आश्रम पहुंची थी. इस दौरान राज कुंद्रा ने संत प्रेमानंद महाराज के सामने ऐसा प्रस्ताव रख दिया, जिसे जानकर संत महाराज भी हैरान रह गए.
राज कुंद्रा ने प्रेमानंद महाराज के लिए रखा प्रस्ताव
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने आश्रम में मुलाक़ात के बाद एकांत में विशेष बातचीत की. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस बातचीत के दौरान राज कुंद्रा ने संत प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी दान करने की इच्छा जताई थी. राज कुंद्रा ने कहा था कि वो अपनी किडनी उन्हें देना चाहते हैं.
प्रेमानंद महाराज ने ठुकराया दिया प्रस्ताव
बता दें कि प्रेमानंद महाराज ने पूरे सम्मान के साथ राज कुंद्रा के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. उन्होंने राज और शिल्पा से कहा कि आप स्वस्थ रहें, यही मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है. वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी ने प्रेमानंद महाराज को किडनी दान करने की इच्छा जताई, इससे पहले भी उन्हें कई बार ये प्रस्ताव मिल चुका है. हालांकि प्रेमानंद महाराज इन प्रस्तावों को ठुकराते रहे हैं. उन्होंने इसे कहा है कि भगवान ने जितनी सांसे दी हैं, पर्याप्त हैं.
शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ऐसे मौके पर संत प्रेमानंद महाराज जी मिले हैं, जब हाल ही में उनपर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है. दरअसल मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में दोनों के खिलाफ 60.4 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. ये शिकायत जुहू निवासी व्यवसायी दीपक कोठारी ने दर्ज कराई है, जो लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज के डायरेक्टर हैं. मुंबई पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. आर्थिक अपराध शाखा अब इस मामले की गहन जांच कर रही है.
अब इस मामले के बीच शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा को प्रेमानंद महाराज से मिलना कुछ लोगों को रास नहीं आया है, लोग इस कपल पर बिफर पड़े हैं और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी को देखने के लिए उत्साहित हुए फैंस
बता दें कि वृंदावन के लोगों को जैसे ही शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के आने की ख़बर मिली, एक्ट्रेस के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं, एक्ट्रेस के आश्रम आने की ख़बर ने उनके फैंस में हलचल बढ़ गई. शिल्पा की झलक देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस आश्रम के आसपास पहुंच गए. मंदिर के अंदर मौजूद लोग भी एक्ट्रेस को देखने के लिए उत्साहित हो गए थे. फैंस ने यहां एक्ट्रेस का बेहद ही गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान एक्ट्रेस के साथ फोटो लेने की होड़ मच गई थी.
दो साल बाद वापसी कर रहीं शिल्पा शेट्टी
बता दें कि शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की शानदार अदाकारों में शुमार हैं, एक्ट्रेस आख़िरी बार साल 2023 में सुक्खी नाम की फिल्म में दिखाई दी थी. हालांकि ये फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई थी, अब एक्ट्रेस पूरे 2 साल बाद बड़े पर्दे पर KD: the Devil के जरिए ज़ोरदार वापसी करने जा रही हैं, जिसकी वजह से वो चर्चाओं में बनी हुई है. खैर देखने वाली बात तो अब ये होगी की शिल्पा शेट्टी की फिल्म KD: the Devil लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो पाएगी या नहीं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement