'YOUNG FIT INDIA ICON' बनीं शरवरी वाघ, बोलीं- पीएम मोदी की पहल का हिस्सा बनकर ख़ुश हूं
'यंग फिट इंडिया' आइकॉन के रूप में नियुक्त किए जाने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए शरवरी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने साथ में लिखा कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई फिट इंडिया पहल का हिस्सा बनकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.
_Medium1748864104.jpeg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ को युवा मामले और खेल मंत्रालय ने 'यंग फिट इंडिया' आइकॉन के तौर पर नियुक्त किया है. इसके लिए एक्ट्रेस ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, मुझे इसका हिस्सा बनने पर गर्व है.
'यंग फिट इंडिया' आइकॉन बनीं शरवरी वाघ!
एक्ट्रेस ने बताया कि ‘संडे ऑन साइकिल’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'फिट इंडिया मूवमेंट' पहल का विस्तार है. आयोजन के 25वें संस्करण में शरवरी को खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के नेतृत्व में आधिकारिक रूप से 'यंग फिट इंडिया' आइकॉन के रूप में नियुक्त किया गया.
‘मोदी की पहल का हिस्सा बनकर ख़ुश हूं’
'यंग फिट इंडिया' आइकॉन के रूप में नियुक्त किए जाने पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, शरवरी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा “हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा शुरू की गई फिट इंडिया पहल का हिस्सा बनकर और माननीय केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया जी द्वारा इतने जोश के साथ चलाए जा रहे #SundaysOnCycle अभियान में भाग लेकर मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ.”
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि “फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल के 25वें संस्करण, जिसे तिरंगा रैली कहा गया, ने भारत के सशस्त्र बलों और ऑपरेशन सिंदूर को श्रद्धांजलि दी... इसका हिस्सा बनकर मैं बहुत ही विनम्र महसूस कर रही हूँ... हमारे बहादुरों को सलाम...मुझे यंग फिट इंडिया आइकॉन घोषित करने के लिए department of youth affair और डॉ. मनसुख मंडाविया जी का हार्दिक धन्यवाद - यह मेरे लिए बहुत गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है.”
'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बता दें, राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में रविवार को 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया और बॉलीवुड एक्ट्रेस शरवरी वाघ ने हिस्सा लिया था. इस दौरान उन्होंने कर्तव्य पथ पर साइकिल भी चलाई.
केंद्रीय मंत्री ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले 24 रविवारों से फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के निरंतर प्रयास के तहत नियमित साइकिलिंग का आयोजन किया गया. 'संडे ऑन साइकिल' पहल देश भर में प्रचलित हो चुकी है.
देशभर में 5,000 से ज्यादा स्थानों पर 'संडे ऑन साइकिल' का आयोजन किया गया. विशेष संस्करण देश के उन बहादुर सैनिकों को समर्पित था, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया.
शरवरी का वर्कफ्रंट!
बात करें शरवरी के वर्कफ्रंट की तो जल्द ही एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ ‘अल्फा’ में दिखेंगी, ये एक एक्शन फिल्म है, जो साल 2025 के क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी, फिल्म में इनके साथ बॉबी देओल और अनिल कपूर भी अहम रोल में नज़र आएंगे. इसके अलावा शरवरी रेस 4 में सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नज़र आएंगी. इतना ही नहीं सुनने में आ रहा है कि एक्ट्रेस डॉन 3 में दिखाई दे सकती हैं, वहीं एक्ट्रेस अल्लु अर्जुन और आयुष्मान खुराना के साथ भी नज़र आने वाली हैं.