Advertisement

नेशनल अवॉर्ड मिलने पर शाहरुख खान ने जताई खुशी, Video शेयर कर भारत सरकार का किया शुक्रिया!

शाहरुख खान को अपने 33 साल के करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है. इसे लेकर एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर भारत सरकार का धन्यवाद किया है, साथ ही एक्टर ने जवान के डायरेक्टर एटली कुमार और फिल्म की टीम का भी शुक्रिया किया है.

फिल्म जगत में भारत के सबसे बड़े प्रतिष्ठित सम्मान में से एक 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड  का ऐलान हो गया है. बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को मिला. शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' और विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' के लिए यह सम्मान मिला है. 

किंग खान को अपने 33 साल के करियर में पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला है. इसे लेकर एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर भारत सरकार का धन्यवाद किया है, साथ ही एक्टर ने जवान के डायरेक्टर एटली कुमार और फिल्म की टीम का भी शुक्रिया किया है. इतना ही नहीं शाहरुख ने अपने परिवार का भी शुक्रिया अदा किया है.

शाहरुख ने वीडियो शेयर कर जताई खुशी
बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अपना वीडियो जारी कर सबका आभार जताया. इस दौरान एक्टर के हाथ में काला पट्टा लगाए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर ने कहा,  'नमस्कार, आदाब! नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित होना मेरे लिए एक ऐसा पल है जिसे मैं अपनी पूरी जिंदगी संजोकर रखूंगा. मैं जूरी, चेयरमैन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इस सम्मान के लिए धन्यवाद देता हूं, साथ ही उन सब का भी शुक्रिया जिन्होंने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा. मेरी पत्नी और बच्चे, जिन्होंने 4 साल मुझे इतना प्यार दिया और मेरी देखभाल की, जैसे मैं घर का बच्चा हूं.’

‘मेरा परिवार इसे मुस्कुराते हुए बर्दाश्त करता है’
शाहरुख खान ने वीडियो में आगे कहा, “मेरा परिवार ये बात अच्छे से जानता है कि सिनेमा को लेकर मेरा जुनून मुझे उनसे दूर ले जाता है, लेकिन वो इसे मुस्कुराते हुए बर्दाश्त करते हैं. मैं इसके लिए उनका दिल से आभारी हूं और धन्यवाद करता हूं. “जवान फिल्म के डायरेक्टर और पूरी टीम को धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका दिया. यह अवॉर्ड मेरे लिए एक रिमाइंडर है. नेशनल अवॉर्ड सिर्फ एक उपलब्धि नहीं है, ये मुझे याद दिलाता है कि मेरा काम मायने रखता है. ये मुझे मैसेज देता है कि मुझे अपना काम जारी रखना है और मेहनत करना है. मुझे क्रिएटिव बने रहना है और सिनेमा की सेवा करते रहना है. ये मुझे याद दिलाता रहेगा कि एक्टिंग सिर्फ एक काम नहीं है, जिम्मेदारी है, सच दिखाने की जिम्मेदारी.”

 ‘मैं जल्द वापस सिनेमाघरों में आऊंगा.’
एक्टर ने आगे कहा, “सबके प्यार और भारत सरकार का मैं बहुत आभारी हूं. इस सम्मान के लिए मैं दिल से शुक्रिया कहना चाहता हूं. आपके लिए अपना सिग्नेचर स्टेप करना चाहता हूं, लेकिन इस हालत में ये मुमकिन नहीं है. मगर कोई बात नहीं, पॉपकॉर्न तैयार रखिए, रेडी रहिए, मैं जल्द वापस सिनेमाघरों में आऊंगा.’

‘इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद’
 शाहरुख ने वीडियो शेयर करने अलावा  पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए धन्यवाद. निर्णायक मंडल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का धन्यवाद... इस सम्मान के लिए भारत सरकार का धन्यवाद. मुझ पर बरस रहे प्यार से बेहद खुश हूं.’

जवान ने बॉक्स ऑफ़िस पर कमाए थे इतने करोड़ 
बता दें कि साल 2023 में रिलीज़ हुई शाहरुख खान की फिल्म जवान को अटली कुमार ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में शाहरुख के साथ नयनतारा, विजय सेतूपति, प्रियामणी और सान्या मल्होत्रा अहम रोल में नज़र आए थे. वहीं दीपिका ने भी फिल्म में extended कैमियो किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर काफी बड़ी हिट साबित हुई थी. इसमे दुनिया भर में 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई थी. 

कैसे बने ‘किंग ऑफ रोमांस’ के बादशाह
बता दें कि शाहरुख खान करीब 35 वर्षों से फिल्म जगत में हैं, शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत एक थिएटर अभिनेता के रूप में की थी और उस समय टेलीविजन में भी काम किया, जब यह माध्यम भारत में अपनी जगह बना रहा था, बाद में उन्होंने सिनेमा की ओर रुख किया और टेलीविजन से सिनेमा में आने वाले सबसे सफल अभिनेता बन गए. 

उन्होंने 'दीवाना' से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद 'बाजीगर' और 'डर' में खलनायक की भूमिका को शानदार तरीके से निभाया. इसके बाद उन्होंने सदाबहार लव स्टोरी और मॉर्डन क्लासिक 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के साथ खुद को 'किंग ऑफ रोमांस' के रूप में स्थापित किया. 

साल 2023 रहा शाहरुख के नाम
पिछले कुछ सालों में शाहरुख ने कई तरह की भूमिकाएं निभाई हैं. उन्होंने 'पठान' और 'जवान' जैसी एक्शन शैली पर केंद्रित फिल्में कीं, जिन्हें न केवल समीक्षकों से सराहना मिली, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी ब्लॉकबस्टर साबित हुईं. साल 2023 शाहरुख के लिए काफी लकी रहा था. बॉक्स ऑफ़िस पर उनकी फिल्मों ने कमाल कर दिया है. 

किंग के सेट पर चोटिल हुए थे शाहरुख
शाहरुख खान को अपनी आगामी फिल्म 'किंग' के सेट पर मांसपेशियों में चोट लगने की खबर आई थी. आखिरी बार 'डंकी' में नजर आए शाहरुख खान को इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया था. उन्होंने 'किंग' की शूटिंग बीच में ही छोड़ दी थी और बताया जा रहा है कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग से एक महीने का ब्रेक लिया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →