Advertisement

Bigg Boss के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने शहबाज बदेशा, बहन शहनाज ने दिए टिप्स

शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने बिग बॉस 19' के घर में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में एंट्री कर ली है. वहीं शहनाज़ ने भाई को ख़ास टिप्स भी दिए हैं.

 ‘बिग बॉस 19’ के 'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान ने बताया था कि इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. इसका नाम तो शेयर नहीं किया गया था, लेकिन लोगों को शो के कुछ प्रोमो देख पता लग गया था कि वो एक्ट्रेस शहनाज गिल के परिवार से हो सकता है. 
 
वाइल्ड कार्ड में हुई शहबाज़ की एंट्री

अब इस बात का खुलासा हो गया है कि ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं, शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा हैं, जिन्होंने 'बिग बॉस 19' के घर में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में एंट्री कर ली है. 

शहनाज़ गिल ने भाई को दिए टिप्स 

अपने भाई के बिग बॉस के घर में जाने पर शहनाज बहुत खुश हैं. एक्ट्रेस ने भाई को कुछ टिप्स भी दिए हैं. शहनाज ने अपने भाई की एंट्री पर खुशी जताते हुए कहा, "मुझे उस पर गर्व हो रहा है, सात साल तक उसने इसका इंतजार किया है. मैं अपने भाई के लिए थोड़ी नर्वस भी हूं, लेकिन मैं उसे बाहर से सपोर्ट करूंगी. वह हमें 24 घंटे हंसाता है. वह बाकी के कंटेस्टेंट को हंसता दिखाई देगा.”

‘अगर तुम बुरे हो तो बुराई दिखाओ’

उन्होंने आगे कहा, "अगर तुम बुरे हो तो बुराई दिखाओ और अगर तुम अच्छे हो तो अच्छाई दिखाओ. बस अपनी सच्चाई दिखाना. जितना मैं जानती हूं, वो गुस्से वाला बहुत है और हंसमुख भी है. वो मेरी तरह ही है. हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि वो कैसे वहां पर झगड़ा करेगा या फिर उन्हें हंसाएगा.  हम बचपन में खूब लड़ते थे, मगर उन्हें सुलझा भी लेते थे. वो मेरी तरह नहीं है, वो कंटेस्टेंट को जवाब देता दिखाई देगा.”

जियो हॉटस्टार ने पोस्ट में दिया था हिंट

हाल ही में  जियो हॉटस्टार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बात की जानकारी दी गई थी. इसके प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "आई है शहनाज लेकर एक नया ट्विस्ट, 'वीकेंड का वार' पर होगी एक नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री.” 

मृदुल तिवारी से हार गए थे शहबाज़

शहबाज को पहले 'बिग बॉस' के ग्रैंड प्रीमियर में शो में शामिल होना था, लेकिन वो वोटिंग प्रक्रिया में साथी प्रतियोगी मृदुल तिवारी से हार गए थे. अब फाइनली वो 'बिग बॉस' हाउस में बतौर कंटेस्टेंट जाने वाले हैं. 


2013 में फैमिली वीक स्पेशल' एपिसोड में दिखे थे शहबाज़

वैसे इससे पहले शहबाज 'बिग बॉस 13' के दौरान घर में जा चुके हैं. उस समय वो 'फैमिली वीक स्पेशल' एपिसोड में बहन शहनाज को सपोर्ट करते दिखे थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →