एयरपोर्ट पर शाहरुख खान से उतरवाया चश्मा, फिर एक्टर ने CISF जवान संग ऐसा क्या किया VIDEO हो गया VIRAL

शाहरुख खान का मुंबई एयरपोर्ट से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें CISF जवान उनसे चश्मा उतरवाते दिख रहे हैं, इस दौरान एक्टर ने जिस तरह से रिएक्ट किया वो काफी सुर्खियां बटौर रहा है

एयरपोर्ट पर शाहरुख खान से उतरवाया चश्मा, फिर एक्टर ने CISF जवान संग ऐसा क्या किया VIDEO हो गया VIRAL

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख काफी दिनों से अपनी फिल्म किंग को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, फैंस बड़ी ही बेसब्री से एक्टर की इस फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर ने फिल्म किंग से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें एक्टर खूंखार अंदाज में नज़र आए थे. इसी के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान किया गया था. जिसके बाद से ही किंग को लेकर बज और भी ज्यादा बढ़ गया है. 

सिक्योरिटी चेक के दौरान शाहरुख का उतरवाया चश्मा

वहीं इस बीत सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो कि सुर्खियों में बना हुआ है, दरअसल शाहरुख़ हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. बताया जा रहा है कि ये एक्टर का ये वीडियो मुंबई एयरपोर्ट का है. वीडियो में देखने को मिल रहा है कि शाहरुख अपनी कार से उतरते हैं और एयरपोर्ट के अंदर जाते हैं. एंट्री गेट पर सिक्योरिटी चेक के लिए वो आईडी दिखाते हैं. उस दौरान CISF जवान उनसे चश्मा हटाने को कहते हैं. शाहरुख अपना चश्मा हटाते हैं और फिर आईडी वाली तस्वीर से उनका चेहरा मिलाया जाता है. इस दौरान CISF जवान भी एक्टर को देख हंस पड़ते हैं. 

शाहरुख ने सिक्योरिटी चेक के दौरान कैसे किया रिएक्ट?

शाहरुख खान ने एंट्री गेट पर सिक्योरिटी चेक के दौरान पूरे प्रोसेस में साथ दिया और हंसते हुए रिएक्ट किया. इतना ही अंदर जाते हुए उन्होंने CISF जवान की पीठ भी थपथपाई. इस वीडियो में शाहरुख खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा डडलानी और ब़ॉडीगार्ड रवि सिंह भी मौजूद थे. 

शाहरुख के वीडियो पर क्या बोले लोग

शाहरुख का ये अंदाज सोशल मीडिया पर उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लोग जमकर उनके एयरपोर्ट वाले वीडियो पर रिएक्टर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,"Haha love it...he was so happy to actually see him without the glasses....good man doing his job correctly and SRK as humble as ever by patting him on his shoulder."

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "Yeah that’s good at least SRK is humble not like others who would probably be like I’m a star and all and SRK is the biggest in the world."

सुहाना खान का दिखेगा एक्शन अवतार!

बात करें शाहरुख खान की फिल्म की तो इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान पहली बार अपनी बेटी के साथ काम करते नज़र आएंगे, दरअसल फिल्म किंग में शाहरुख की बेटी सुहाना भी अहम रोल में नज़र आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुहाना फिल्म में एक स्टूडेंट के रोल में नजर आएंगी और फिल्म में उनका सेकेंड लीड रोल बताया जा रहा है. खबरों की माने तो फिल्म में सुहाना एक्शन सीन्स भी करती दिखाई देंगी, एक्ट्रेस ने अपने किरदार के लिए स्पेशल ट्रेनिंग भी ली है. सुहाना का फिल्म में काफी दमदार किरदार होने वाला है. 

दमदार रोल में नजर आएंगी रानी मुखर्जी-दीपिका!

वहीं शाहरुख के साथ पूरे 19 साल बाद एक्ट्रेस राजी मुखर्जी काम करने जा रहीं हैं, बताया जा रहा है की रानी फिल्म में सुहाना की मां के रोल में नजर आएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस इस फिल्म के लिए तुरंत रेडी हो गई थी, फिल्म में उनका काफी इमोशनल पार्ट होगा, जिसे देख दर्शक दंग रह जाएंगे. रानी के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण की भी एंट्री हो गई है. बताया जा रहा है कि किंग में उनका एक्सटेंडेड कैमियो होगा. 

खतरनाक विलेन के रोल में अभिषेक-जयदीप!

बताया जा रहा है की फिल्म किंग में अभिषेक बच्चन और जयदीप अहलावत भी दिखाई देंगे, रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में दोनों ही बेहद ही ख़तरनाक विलेन के रोल में नज़र आएंगे, फिल्म में इनके किरदारों को देख हर कोई हैरान रह जाएगा, खबरें है कि फिल्म में इनका लुक भी काफी हटकर होगा, जिसे दर्शकों ने अभी तक नहीं देखा है. 

किंग में दिखेगी राम-लखन की जोड़ी!

शाहरुख खान की फिल्म किंग में राम लखन की जोड़ी भी सालों बाद एक साथ दिखाई देने वाली है, सुनने में आ रहा है की फिल्म में अनिल कपूर, शाहरुख के सीनियर और बॉस के रोल में नज़र आएंगे, वही जैकी श्रॉफ भी फिल्म में बेहद ही दमदार रोल में रोल नज़र आएंगे, हालांकि फ़िलहाल उनके किरदार को रिवील नहीं किया गया है.

क्या फ़्रेंच फिल्म का रिमेक है ‘किंग’?

फिल्म 'किंग' थोड़ी-थोड़ी 'डॉन' फिल्म की वाइब दे रही है, जिसमें एक्टर ने डॉन बनकर पूरी दुनिया पर राज किया था लेकिन अब वो किंग बनकर छाने के लिए तैयार हैं. हालांकि अभी तक उनके किरदार और फिल्म की कहानी की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की ये फिल्म 1994 की फ़्रेंच क्लासिक लियोन द प्रोफेशनल का हिंदी रिमेक है. फिल्म में शाहरुख के किलर के रोल में नजर आएंगे. 

कब रिलीज़ होगी फिल्म किंग?

बता दें कि शाहरुख की इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं, जिन्होने एक्टर के साथ पठान जैसी ब्लॉकबस्टर जैसी फिल्म दी है, अब दोनों किंग के ज़रिए बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने आ रहे हैं. 250 करोड़ के बजट में बन रही इस फिल्म किंग को शाहरुख के होम प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के ज़रिए बनाया जा रहा है. ये फिल्म 24 दिसंबर 2026 में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें