'भारत कभी झुकता नहीं, हमें कोई हरा नहीं सकता…’, दिल्ली ब्लास्ट-पहलगाम हमले पर शाहरुख का बयान, देश के जवानों को किया सैल्यूट
शाहरुख खान ने 26/11, पहलगाम आतंकी हमला और हाल ही में दिल्ली बम ब्लास्ट के शहीदों के लिए भावुक स्पीच दी और शांति का संदेश दिया है. एक्टर ने ये बयान ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 के इवेंट में दिया है.
Follow Us:
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान हाल ही में ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में पहुंचे थे. ये कार्यक्रम मुंबई में आयोजित हुआ था. इस दौरान शाहरुख खान ने 26/11, पहलगाम आतंकी हमला और हाल ही में दिल्ली बम ब्लास्ट के शहीदों के लिए भावुक स्पीच दी और शांति का संदेश दिया है.
शाहरुख खान ने कहा, “26/11, पहलगाम आतंकी हमला और हाल ही में हुए दिल्ली ब्लास्ट में अपने प्राणों की आहूति देने वाले बेगुनाह लोगों को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि और इन हमलों में शहादत पाने वाले हमारे वीर सुरक्षाकर्मियों को मेरा सादर नमन.”
देश के बहादुर जवानों के लिए क्या बोले शाहरुख?
शाहरुख खान ने अपनी बात आगे करते हुए कहा, “आज देश के बहादुर सिपाहियों और जवानों के लिए मुझे कहा गया ये चार लाइनें कहना, जो बहुत खूबसूरत हैं. जब कोई तुमसे पूछे कि तुम क्या करते हो, तो सीना ठोक कर कहना मैं देश की रक्षा करता हूं. पूछे अगर कोई कितना कमा लेते हो? तो हल्के से मुस्कुराकर कहना 140 करोड़ लोगों की दुआएं कमा लेता हूं. और अगर मुड़कर फिर भी तुमसे पूछे कभी डर नहीं लगता? तो आंख में आंख डालकर कहना जो हम पर हमला करते हैं, उन्हें लगता है.”
‘आप सब को मेरा दिल से सलाम’
शाहरुख खान ने आगे कहा, “आज ग्लोबल पीस ऑनर्स के इस मौके पर मैं पूरे देश की तरफ से इन शहीदों के परिवार को भी सलाम करता हूं, उन मांओं को सलाम करना चाहता हूं, जिनकी कोख ने इन बहादुर बेटों को जन्म दिया. उनके पिता के जज्बे को सलाम करना चाहता हूं, उनके पार्टनर्स के हौसले को सलाम करना चाहता हूं, क्योंकि जंग में वो थे, लेकिन लड़ाई आपने भी लड़ी. वो भी बेहद हिम्मत और जांबाजी के साथ. आप सब को मेरा दिल से सलाम.”’
‘भारत कभी झुकता नहीं, हमें कोई रोक नहीं पाया है’
एक्टर ने आगे कहा, “इस देश के बारे में हमेशा कहा जाता है कि भारत कभी झुकता नहीं. हमें कोई रोक नहीं पाया है, हमें हरा नहीं पाया है. हमारे अमन को हमसे कोई छीन नहीं पाया है. क्योंकि जब तक इस देश के सुपरहीरो, वर्दी के लोग हमारी रक्षा कर रहे हैं, तब तक हमारे मुल्क से अमन और शांति को दूर करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.”
‘कोई भी चीज भारत को नहीं हिला सकती’
शाहरुख ने आख़िर में कहा, 'शांति एक खूबसूरत चीज है, सारी दुनिया दरअसल, इसी को खोजती है, इसे ही पाने की कोशिश में लगी रहती है. शांति ही है, जिसे सारे बड़े-बड़े लोग खोजते हैं, पाना चाहते हैं. शांति से ही विचार जागते हैं, बेहतर सोच जागती है, नए आइडियाज सोचे जाते हैं. चलिए हम सब मिलकर शांति की तरफ कदम बढ़ाएं. अपने आसपास जात-पात, भेदभाव, तेरा-मेरा भूलकर इंसानियत के रास्ते में चलें. ताकि हमारे वीरों की शहादत व्यर्थ न जाए. अगर हमारे बीच शांति होगी, कोई भी चीज भारत को नहीं हिला सकती. कोई भारत को हरा नहीं सकता.’
ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में कौन-कौन हुआ शामिल
बता दें कि ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में शाहरुख खान के अलावा रणवीर सिंह, एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, नीता अंबानी और एंटरटेनमेंट और पॉलिटिकल दुनिया से जुड़ी कई हस्तियां ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 के लिए एक साथ आईं. स्टेज पर सिंगर शंकर महादेवन भी थे, जिन्होंने हिंदुस्तानी गाना गाकर सबको देशभक्ति में डुबो दिया. लेकिन इस वक्त शाहरुख का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
किंग में दिखाई देंगे शाहरुख खान
बात करें शाहरुख खान के वर्क फ़्रंट की तो साल 2026 में एक्टर किंग नाम की फिल्म लेकर आने वाले हैं, हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज़ हुआ था, जिसमें शाहरुख बेहद ही अलग लुक में नज़र आए थे, सोशल मीडिया पर एक्टर का ये लुक वायरल भी हो गया था.
किंग की दमदार स्टार कास्ट
इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान अहम रोल में नज़र आएंगी. इसके अलावा फिल्म में बेहद ही लंबी चौड़ी कास्ट दिखाई देगी. फिल्म में रानी मुखर्जी और दीपिका पादुकोण लीड एक्ट्रेस के तौर पर जलवा बिखेरती दिखने वाली हैं. इतना ही नहीं विलेन के रोल में अभिषेक बच्चन और राघव जुयाल अहम रोल में होंगे. फिल्म के डायरेक्शन की कमान सिद्धार्थ आनंद के हाथों में है. शाहरुख की ये फिल्म ईद 2026 में बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement