टीवी कपल पूजा-कुणाल पर फिल्म डायरेक्टर का गंभीर आरोप, किडनैपिंग और वसूली का दावा
टीवी कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर बंगाली फिल्ममेकर ने अपहरण, मारपीट और जबरन वसूली जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. जानिए इस विवाद में क्या है पूरा मामला और कैसे एक फैमिली ट्रिप बना क्राइम केस.
Follow Us:
टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा पर बंगाली फिल्ममेकर श्याम सुंदर डे ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका दावा है कि उनका अपहरण किया गया, उन्हें जबरन गोवा में एक विला में चार दिनों तक बंदी बनाकर रखा गया और ₹64 लाख की रंगदारी मांगी गई. इस मामले को लेकर उनकी पत्नी मालबिका डे ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है.
गोवा ट्रिप के दौरान हुआ कथित अपहरण
श्याम सुंदर डे ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ गोवा छुट्टियां मनाने गए थे. कुछ दिनों बाद परिवार कोलकाता लौट आया, लेकिन वो बिजनेस के काम से गोवा में ही रुक गए. तभी एक दिन एक काले रंग की जैगुआर कार ने उनकी गाड़ी को रोका. दो लोग जबरन उनकी कार के पास आए और बाहर निकलने को कहा. शुरुआत में उन्होंने विरोध किया, लेकिन जब उन्होंने वहां पूजा बनर्जी को खड़ा देखा, तो उन्हें लगा कि कोई गलतफहमी होगी और उन्होंने सतर्कता छोड़ दी.
श्याम का आरोप है कि उन्हें पहले एक दोस्त के घर और फिर "अंबर विला" नाम के एक स्थान पर ले जाया गया. शुरुआत में उन्हें पहली मंजिल पर रखा गया, लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऊपर शिफ्ट कर दिया गया. उन्होंने कहा कि वहां कुणाल वर्मा ने उनके साथ मारपीट की, जबकि पूजा बनर्जी पास खड़ी होकर सब कुछ देखती रहीं और कोई मदद नहीं की.
श्याम ने कहा, “मैंने पूजा से कई बार कहा कि हम परिवार जैसे हैं. मैंने उनसे अपील की कि मुझे छोड़ दें, लेकिन मुझे सिर्फ धमकियां मिलीं। मैंने यहां तक कहा कि अगर तुम्हारा पति मुझे मार रहा है तो ठीक है, लेकिन बाकी लोग तुम्हारे सामने मुझे पीट रहे हैं और तुम चुप क्यों हो?”
पत्नी मालबिका ने पोस्ट में किया बड़ा खुलासा
श्याम की पत्नी मालबिका डे ने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि श्याम को चार दिनों तक अंबर विला में जबरन कैद में रखा गया, उन पर मानसिक दबाव बनाया गया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई. डर की वजह से श्याम ने ₹23 लाख ट्रांसफर कर दिए, जिसमें एक हिस्सा पूजा बनर्जी की असिस्टेंट को और बाकी कुणाल और पूजा के अकाउंट में RTGS के जरिए भेजा गया.
मालबिका ने अपने पोस्ट में लिखा, “ये घटना सिर्फ एक आपराधिक कृत्य नहीं है, यह एक सोची-समझी साजिश थी. मेरे पति को डराकर उनसे पैसे वसूले गए. हम अब कानूनी कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं और न्याय की उम्मीद कर रहे हैं.”
पूजा और कुणाल की ओर से कोई जवाब नहीं
इस पूरे मामले पर अभी तक पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा की ओर से कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस मामले पर अलग-अलग राय दे रहे है. फैन्स हैरान हैं कि टेलीविजन की ये मशहूर जोड़ी इतनी बड़ी कंट्रोवर्सी में कैसे उलझ गई.
पूजा की निजी जिंदगी भी रही है सुर्खियों में
ये पहली बार नहीं है जब पूजा बनर्जी विवादों की वजह से चर्चा में आई हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि 15 साल की उम्र में वो अपने बॉयफ्रेंड के लिए घर से भाग गई थीं और 17 साल की उम्र में पहली शादी की थी, जो 2013 में तलाक के साथ खत्म हुई. बाद में उन्होंने कुणाल वर्मा से कोर्ट मैरिज की और बेटे के जन्म के बाद गोवा में रीति-रिवाजों के साथ दोबारा शादी की. हाल ही में पूजा और कुणाल ने एक YouTube वीडियो में खुद के साथ धोखाधड़ी होने की बात बताई थी. अब जब उन्हीं पर ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं, तो फैंस भी हैरान हैं.
वैसे ये मामला केवल ग्लैमर वर्ल्ड का एक नया विवाद नहीं, बल्कि एक गंभीर कानूनी सवाल बन चुका है. क्या वाकई ये एक आपराधिक मामला है या फिर इसके पीछे कोई छिपा हुआ सच है? अब सभी की निगाहें पुलिस जांच और कानूनी कार्रवाई पर टिकी हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement